दादरी में दुकान से 9 लाख के कपड़े चोरी:CCTV फुटेज सामने आया; ताला तोड़कर महिला समेत 3 चोर घुस, कैमरा भी तोड़ा

दादरी में दुकान से 9 लाख के कपड़े चोरी:CCTV फुटेज सामने आया; ताला तोड़कर महिला समेत 3 चोर घुस, कैमरा भी तोड़ा

चरखी दादरी में चोरों ने क्लॉथ स्टोर से करीब 9 लाख रुपए के कपड़े चोरी कर लिए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक महिला समेत 3 लोग नजर आ रहे हैं। वहीं आरोपियों ने दुकान में लगा कैमरा भी तोड़ दिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव नौरंगाबास जाटान निवासी कविता ने बताया कि उसने अपने घर के सामने नौरंगाबास राजपूतान रोड़ पर मलिक क्लॉथ हाऊस के नाम से दुकान कर रखी है। 24 जनवरी की रात को करीब 1 बजकर 15 मिनट पर उसकी दुकान से करीब 9 लाख रुपए के अलग-अलग वैराइटी के लेडीज सूट तथा छोटे बच्चों के रेडिमेड कपड़े चोरी कर लिए गए। सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा महिला ने शिकायत में बताया कि चोरों ने दुकान के आगे लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ कर नष्ट कर दिया। उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सामान बरामद करने की मांग की है। ये सामान हुआ चोरी महिला द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसकी दुकान से 1 हजार से 1500 तक की संख्या में लेडीज सूट और बच्चों की रेडीमेड ड्रेस थी जो चोरी हुई है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना चोरी की ये घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है 3 से 4 लोग कपड़ों को उठा-उठाकर दुकान से बाहर निकल रहे हैं। इन लोगों में एक महिला चोर भी नजर आ रही है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं। शटर का ताला तोड़ की वारदात शिकायतकर्ता महिला कविता के पति दिनेश ने बताया कि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया है और उसके बाद चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बाहर के कैमरे में अंधेरे में दूर वाहन की लाईट दिखाई दी है और बाद में वाहन की लाइटों को दुकान से दूर ही बंद भी किया गया है। खेतीबाड़ी की जमापूंजी से खोली थी दुकान दिनेश ने बताया कि उन्होंने खेतीबाड़ी में मेहनत कर जमापूंजी से 2019 में क्लॉथ स्टोर खोला था। उसके बाद से वह खेतीबाड़ी कर रहा है और उसकी पत्नी कविता दुकान को संभाल रही थी एफएसएल टीम पहुंची मौके पर चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद झोझू कलां थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। वहीं एफएसएल टीम ने फिंगर प्रिंट लिए हैं। चरखी दादरी में चोरों ने क्लॉथ स्टोर से करीब 9 लाख रुपए के कपड़े चोरी कर लिए हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक महिला समेत 3 लोग नजर आ रहे हैं। वहीं आरोपियों ने दुकान में लगा कैमरा भी तोड़ दिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव नौरंगाबास जाटान निवासी कविता ने बताया कि उसने अपने घर के सामने नौरंगाबास राजपूतान रोड़ पर मलिक क्लॉथ हाऊस के नाम से दुकान कर रखी है। 24 जनवरी की रात को करीब 1 बजकर 15 मिनट पर उसकी दुकान से करीब 9 लाख रुपए के अलग-अलग वैराइटी के लेडीज सूट तथा छोटे बच्चों के रेडिमेड कपड़े चोरी कर लिए गए। सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा महिला ने शिकायत में बताया कि चोरों ने दुकान के आगे लगा हुआ सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ कर नष्ट कर दिया। उसने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सामान बरामद करने की मांग की है। ये सामान हुआ चोरी महिला द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उसकी दुकान से 1 हजार से 1500 तक की संख्या में लेडीज सूट और बच्चों की रेडीमेड ड्रेस थी जो चोरी हुई है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना चोरी की ये घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है 3 से 4 लोग कपड़ों को उठा-उठाकर दुकान से बाहर निकल रहे हैं। इन लोगों में एक महिला चोर भी नजर आ रही है। सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं। शटर का ताला तोड़ की वारदात शिकायतकर्ता महिला कविता के पति दिनेश ने बताया कि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया है और उसके बाद चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बाहर के कैमरे में अंधेरे में दूर वाहन की लाईट दिखाई दी है और बाद में वाहन की लाइटों को दुकान से दूर ही बंद भी किया गया है। खेतीबाड़ी की जमापूंजी से खोली थी दुकान दिनेश ने बताया कि उन्होंने खेतीबाड़ी में मेहनत कर जमापूंजी से 2019 में क्लॉथ स्टोर खोला था। उसके बाद से वह खेतीबाड़ी कर रहा है और उसकी पत्नी कविता दुकान को संभाल रही थी एफएसएल टीम पहुंची मौके पर चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद झोझू कलां थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। वहीं एफएसएल टीम ने फिंगर प्रिंट लिए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर