<div style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए क्राइम ब्रांच भी मुस्तैद है. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. 726 ग्राम हेरोइन के साथ दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है.</div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”>डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 4 करोड़ से अधिक बताई गई है. ड्रग्स सप्लायरों की पहचान48 वर्षीय लल्ला बाबू और 25 वर्षीय जितेश उर्फ जीतू के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी बरेली से दिल्ली-एनसीआर में हेरोइन की सप्लाई करते थे.</div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना पर ऑपरेशन चलाया था. 6 जनवरी को सूचना मिली थी कि लल्ला बाबू, विजय उर्फ दैनी और जितेश उर्फ जीतू को हेरोइन की सप्लाई करने वाला है. लल्ला बाबू बरेली के कुख्यात ड्रग्स सप्लायर निजामुद्दीन उर्फ निजाम का दाहिना हाथ बताया गया है. सूचना पर एसीपी राजकुमार और इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम गठित की गई. दिलशाद गार्डन में आईएचबीएएस अस्पताल के पास टीम को मुस्तैद किया गया.</div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”><strong>4 करोड़ की हेरोइन बरामद</strong></div>
<div style=”text-align: justify;”>क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने छापेमारी कर लल्ला बाबू को गिरफ्तार कर लिया. छानबीन में लल्ला बाबू के पास से 502 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि लल्ला बाबू निजामुद्दीन से हेरोइन लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था. लल्ला बाबू की गिरफ्तारी के बाद भी जांच जारी रही. जांच के दौरान 10 जनवरी को सूचना मिली कि विजय उर्फ दैनी कार में हेरोइन की डिलीवरी करने वाला है. पुलिस के पीछा करने पर विजय कृष्णा नगर में कार को छोड़कर भाग गया.</div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”>क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 99 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. डीसीपी ने बताया कि विजय उर्फ दैनी 47 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित है और नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश भी है. डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि 30 जनवरी को आनंद विहार से जितेश उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया. जीतू की निशानदेही पर नंद नगरी स्थित घर से 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. </div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”><strong>ड्रग्स सप्लायरों का प्रोफाइल:</strong></div>
<div style=”text-align: justify;”>1. बरेली निवासी लल्ला बाबू कपड़े बेचने का काम करता था. परिवार की आर्थिक तंगी ने नशे के धंधे में धकेला. ड्रग्स माफिया निजामुद्दीन के संपर्क में आया. </div>
<div style=”text-align: justify;”>2. गाजियाबाद का रहने वाला जितेश उर्फ जीतू वर्षों से ड्रग्स तस्करी में लिप्त रहा है. जीतू के खिलाफ पांच अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज बताए गए हैं. </div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></div>
<div style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महरौली से विधायक नरेश यादव ने AAP से दिया इस्तीफा, बोले- ‘अब पार्टी में…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/naresh-yadav-resigned-from-aap-mla-mehrauli-from-aam-aadmi-party-2874499″ target=”_self”>महरौली से विधायक नरेश यादव ने AAP से दिया इस्तीफा, बोले- ‘अब पार्टी में…'</a></strong></div>
<div style=”text-align: justify;”> </div> <div style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए क्राइम ब्रांच भी मुस्तैद है. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली है. 726 ग्राम हेरोइन के साथ दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है.</div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”>डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 4 करोड़ से अधिक बताई गई है. ड्रग्स सप्लायरों की पहचान48 वर्षीय लल्ला बाबू और 25 वर्षीय जितेश उर्फ जीतू के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी बरेली से दिल्ली-एनसीआर में हेरोइन की सप्लाई करते थे.</div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना पर ऑपरेशन चलाया था. 6 जनवरी को सूचना मिली थी कि लल्ला बाबू, विजय उर्फ दैनी और जितेश उर्फ जीतू को हेरोइन की सप्लाई करने वाला है. लल्ला बाबू बरेली के कुख्यात ड्रग्स सप्लायर निजामुद्दीन उर्फ निजाम का दाहिना हाथ बताया गया है. सूचना पर एसीपी राजकुमार और इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम गठित की गई. दिलशाद गार्डन में आईएचबीएएस अस्पताल के पास टीम को मुस्तैद किया गया.</div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”><strong>4 करोड़ की हेरोइन बरामद</strong></div>
<div style=”text-align: justify;”>क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने छापेमारी कर लल्ला बाबू को गिरफ्तार कर लिया. छानबीन में लल्ला बाबू के पास से 502 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि लल्ला बाबू निजामुद्दीन से हेरोइन लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था. लल्ला बाबू की गिरफ्तारी के बाद भी जांच जारी रही. जांच के दौरान 10 जनवरी को सूचना मिली कि विजय उर्फ दैनी कार में हेरोइन की डिलीवरी करने वाला है. पुलिस के पीछा करने पर विजय कृष्णा नगर में कार को छोड़कर भाग गया.</div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”>क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार से 99 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. डीसीपी ने बताया कि विजय उर्फ दैनी 47 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित है और नंद नगरी थाने का घोषित बदमाश भी है. डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि 30 जनवरी को आनंद विहार से जितेश उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर लिया गया. जीतू की निशानदेही पर नंद नगरी स्थित घर से 125 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. </div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”><strong>ड्रग्स सप्लायरों का प्रोफाइल:</strong></div>
<div style=”text-align: justify;”>1. बरेली निवासी लल्ला बाबू कपड़े बेचने का काम करता था. परिवार की आर्थिक तंगी ने नशे के धंधे में धकेला. ड्रग्स माफिया निजामुद्दीन के संपर्क में आया. </div>
<div style=”text-align: justify;”>2. गाजियाबाद का रहने वाला जितेश उर्फ जीतू वर्षों से ड्रग्स तस्करी में लिप्त रहा है. जीतू के खिलाफ पांच अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज बताए गए हैं. </div>
<div style=”text-align: justify;”> </div>
<div style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></div>
<div style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महरौली से विधायक नरेश यादव ने AAP से दिया इस्तीफा, बोले- ‘अब पार्टी में…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/naresh-yadav-resigned-from-aap-mla-mehrauli-from-aam-aadmi-party-2874499″ target=”_self”>महरौली से विधायक नरेश यादव ने AAP से दिया इस्तीफा, बोले- ‘अब पार्टी में…'</a></strong></div>
<div style=”text-align: justify;”> </div> दिल्ली NCR महाकुंभ में भगदड़ पर डिंपल यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पूरी मशीनरी ने छिपाई सच्चाई