मनाली में स्कॉर्पियो ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर:पेड़ से टकराई, नशे में थे सवार चारों युवक; 2 को पुलिस ने पकड़ा

मनाली में स्कॉर्पियो ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर:पेड़ से टकराई, नशे में थे सवार चारों युवक; 2 को पुलिस ने पकड़ा

कुल्लू जिले के मनाली के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सोलंगनाला में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरियाणा से आई एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्कॉर्पियो में सवार चारों व्यक्ति नशे की हालत में थे। घटना सोलंगनाला ग्राउंड से डेढ़ किलोमीटर मनाली की ओर हुई, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी एक ब्रेज़ा, एक अर्टिका, एक डिजायर और दो स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो एक देवदार के पेड़ से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि स्कॉर्पियो में सवार युवकों को मामूली चोटें आई हैं। सभी क्षतिग्रस्त वाहनों का पुलिस ने पंचनामा किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल्लू जिले के मनाली के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सोलंगनाला में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हरियाणा से आई एक स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्कॉर्पियो में सवार चारों व्यक्ति नशे की हालत में थे। घटना सोलंगनाला ग्राउंड से डेढ़ किलोमीटर मनाली की ओर हुई, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी एक ब्रेज़ा, एक अर्टिका, एक डिजायर और दो स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद स्कॉर्पियो एक देवदार के पेड़ से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि स्कॉर्पियो में सवार युवकों को मामूली चोटें आई हैं। सभी क्षतिग्रस्त वाहनों का पुलिस ने पंचनामा किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर