‘आज मैं यहां आपसे…’, दिल्ली के राजेंद्र नगर में रोड शो के दौरान भावुक हुए AAP सांसद राघव चड्ढा ‘आज मैं यहां आपसे…’, दिल्ली के राजेंद्र नगर में रोड शो के दौरान भावुक हुए AAP सांसद राघव चड्ढा दिल्ली NCR महाकुंभ: किसान देवता के मंदिर में पहुंचे रहे हजारों श्रद्धालु, लोगों की श्रद्धा और आस्था का बना केंद्र
Related Posts
आईजीयू मीरपुर में दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम 15 को
आईजीयू मीरपुर में दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम 15 को भास्कर न्यूज | रेवाड़ी इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में 15 अक्टूबर को विवेकानंद ब्लॉक के सामने मुख्य मंच पर दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला और प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग के लिए एक स्टॉल दिवाली उत्सव और स्वदेशी मेले के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक विभागों के जो विद्यार्थी दिवाली उत्सव, स्वदेशी मेला एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण सोमवार शाम 4 बजे तक कुसुम लता (डीएसडब्ल्यू कार्यालय) में करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्राचार्यो एवं निर्देशकों को बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आगामी 14 से 16 नवंबर को युवा कल्याण समिति के सौजन्य से युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) का आयोजन किया जाएगा। सभी प्राचार्यो एवं निर्देशकों से अनुरोध है कि युवा उत्सव (हिंडोला-4.0) के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने प्रतिष्ठित महाविद्यालयों एवं संस्थानों से टीमें भेजें। भागीदारी, नियम और पात्रता, पंजीकरण शुल्क, कार्यक्रम दिशा-निर्देश और अन्य सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से देख सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं अनुभाग-ए (संगीत), अनुभाग-बी (नृत्य), अनुभाग-सी (थिएटर), अनुभाग-डी (साहित्यिक), अनुभाग-ई (ललित कला) आयोजित की जाएगी। ललित कला के विद्यार्थियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आनी है। 6 नवंबर से पहले पंजीकरण करवाना जरूरी महाविद्यालयों एवं संस्थानों को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 6 नवंबर 2024 से पहले पंजीकरण करवाना होगा। सूचना फॉर्म आईजीयू की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध है। फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और विधिवत भरकर मोहर के साथ हस्ताक्षर करना होगा, व्यक्तिगत प्रतिभागियों के फॉर्म में दाखिल करना होगा, पंजीकरण शुल्क के भुगतान के प्रमाण के साथ फॉर्म की प्रति को स्कैन करना होगा और एक फाइल के रूप में youthfest2022@igu.ac .in पर ई-मेल करना होगा। भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट/चेक आदि के रूप में पंजीकरण शुल्क का प्रमाण (युवा कल्याण कोष, आईजीयू, मीरपुर के पक्ष में) 7 नवंबर शाम 4 बजे तक निदेशक युवा कल्याण, आईजीयू, मीरपुर में जमा करवाना होगा। सभी अपडेट, नियम, निर्देश, घोषणाएं आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर उपलब्ध होंगे।
‘Many people now joining CPM with sole intention of making money’, says secretary Govindan Master
‘Many people now joining CPM with sole intention of making money’, says secretary Govindan Master Amidst allegations of bribery by a CPM functionary in Kozhikode, CPI(M) state chief has expressed his concerns over the recent tendency of party workers becoming money-minded and thus maligning the image of the party which is began its course correction and rectification in the wake of the poll debacle.
पंजाब कैबिनेट के एक और मंत्री की शादी:16 जून को मलोट के शाहबाज सिंह के साथ लेंगी फेरे; पहली बार चुनाव जीतकर बनीं मंत्री
पंजाब कैबिनेट के एक और मंत्री की शादी:16 जून को मलोट के शाहबाज सिंह के साथ लेंगी फेरे; पहली बार चुनाव जीतकर बनीं मंत्री पंजाब के कैबिनेट मंत्री और खरड़ विधायक व पंजाबी गायिका अनमोल गगन मान इसी महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगी। उनकी शादी 16 जून को होनी है। शादी चंडीगढ़ में रहने वाले शाहबाज सिंह से होगी। हालांकि, शाहबाज सिंह का परिवार मलोट पंजाब का बताया जा रहा है। शादी की रस्में जीरकपुर के एक मशहूर मैरिज पैलेस में होंगी। फिलहाल वहां तैयारियां चल रही हैं। इससे पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और गुरमीत सिंह मीत हेयर की शादी हो चुकी है। इसके अलावा कई विधायक भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पहली बार चुनाव जीतने के बाद बनी मंत्री अनमोल गगन मान ने साल 2022 में पहली बार खरड़ विधानसभा हलके से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीती थी। वहीं, राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनते ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया। आम आदमी पार्टी के विधानसभा चुनाव की कैंपेन में उनकी तरफ से कैंपेन सॉन्ग भी बनाया गया था। उनके प्रचार के लिए सीएम भगवंत मान के अलावा आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुद आए थे। उनके पास पंजाब सरकार का टूरिज्म विभाग है। वहीं, उन्होंने पहली बार पंजाब में टूरिज्म् समिट करवाई है। जिसमें कई निवेशकों ने पंजाब में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है। 7 जुजाई 2022 को भगवंत मान ने की थी दूसरी शादी साल 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी। इसमें काफी युवा जीतकर आए थे। जिनकी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में शादियां हुई है। गत साल 29 अक्तूबर को पंजाब के कैबिनमेंट गुरमीत सिंह मीत हेयर की शादी यूपी की रहने वाली डॉ. गुरवीन कौर से हुई थी। शादी की रस्में चंडीगढ़ में संपन्न हुई थी। इससे पहले 25 मार्च 2023 को शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस की शादी आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव से हुई थी। जबकि 7 जुजाई 2022 को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरियाणा की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी की थी। कई बड़ी हस्तियां शादी में शिरकत करेगी अनमोल गगन मान का ज्यादातर समय चंडीगढ़ और मोहाली में ही बीता है। वहीं, पंजाब सरकार की मंत्री है। ऐसे में इस शादी में कई नामी हस्तियां शिरकत करेगी। हालांकि शादी को अभी तक गुप्त रखा जा रहा था। कई बड़ी हस्तियां शादी में करेंगी शिरकत अनमोल गगन मान का ज्यादातर समय चंडीगढ़ और मोहाली में ही बीता है। वहीं, राजनीति में आने से पालीवुड में काम कर रही थी। उनकी कई पंजाब अल्बम रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा कई शो में शिरकत कर चुकी है। वहीं, अब पंजाब सरकार की मंत्री है। ऐसे में इस शादी में कई नामी हस्तियां शिरकत करेगी। हालांकि शादी को अभी तक गुप्त रखा जा रहा था। साल 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी। इसमें काफी युवा जीतकर आए थे। जिनकी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में शादियां हुई है। गत साल 29 अक्तूबर को पंजाब के कैबिनमेंट गुरमीत सिंह मीत हेयर की शादी यूपी की रहने वाली डॉ. गुरवीन कौर से हुई थी। शादी की रस्में चंडीगढ़ में संपन्न हुई थी। इससे पहले 25 मार्च 2023 को शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस की शादी आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव से हुई थी। जबकि 7 जुजाई 2022 को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरियाणा की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर से दूसरी शादी थी।