जालंधर वेस्ट पूर्व विधायक अंगुराल का गंभीर आरोप:बोले-शहर में बिक रहा नशा, राजनीतिक लोग बिकवा रहे; कई मौतें ओवरडोज से हुईं

जालंधर वेस्ट पूर्व विधायक अंगुराल का गंभीर आरोप:बोले-शहर में बिक रहा नशा, राजनीतिक लोग बिकवा रहे; कई मौतें ओवरडोज से हुईं

जालंधर में नशा बिकने को लेकर आज पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल ने राज्य सरकार और कांग्रेस के सांसद और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए। शीतल ने कहा- शहर में गली गली में नशा बिक रहा है। इसके पीछे सिर्फ राजनीतिक लोग हैं। जालंधर वेस्ट हलके से पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल ने कहा- पिछले काफी समय से जालंधर वेस्ट से कई दुखद खबरें सामने आई हैं। पिछले कुछ दिनों मैं तीन बार लाइव हुआ हूं, तीनों बार कोई न कोई बच्चा वेस्ट हलके में नशे की वजह से दुनिया से चला गया। विधायक बोले- जिस युवक की ओवरडोज से मौत हुई, उसकी बहन भी नशे की आदी भार्गव नगर में एक माह पहले एक नाबालिग बच्चे की नशे की ओवरडोज से मौत हुई। उसके बाद चार दिन पहले एक बच्चे की नशे से मौत हो गई। ये तो वो केस हैं, जो हम तक पहुंच गए। मगर जो मेरे तक नहीं पहुंचे, वो अलग है। बीते दिन भार्गव नगर में जिस युवक की मौत नशे से हुई, उसे राजनीतिक दबाव में कुदरती मौत बताया गया। उस घर की नाबालिग बेटी की भी मौत होने वाली है। जोकि नशे की आदी है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि उक्त बच्ची का इलाज करवाऊं, मगर परिवार डर के मारे इलाज करवाने को तैयार नहीं है। मैं आवाज उठाता रहूंगा, मुझे जेल जाना पड़े। मगर मैं सच बोलूंगा। पूर्व विधायक बोले- गली गली में बिक रहा जहर पूर्व विधायक अंगुराल ने कहा- एरिया में नशा सियासी लीडर बिकवा रहे हैं। हमारे जालंधर में बच्चे नशे से मर रहे हैं। मगर मौजूदा सरकार के नेता दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं। उन्हें पंजाब से ज्यादा दिल्ली की जरूरत है। अंगुराल ने आगे कहा- राजनीतिक लोग ही इलाके के लोगों के लिए नहीं खड़े हो रहे। गली गली में जहर बिक रहा है, मेरा कमिश्नर साहिब से अनुरोध है कि वह इस मामले में कार्रवाई करे। पूर्व विधायक बोले- सांसद चन्नी नशा खत्म करने का दावा कर सत्ता में आए, मगर कुछ नहीं किया पूर्व विधायक अंगुराल आगे बोले- बाहर से आए उम्मीदवार सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों से वादा किया था कि या रहेगा नशा या रहेगा चन्नी। लोगों ने चन्नी साहब पर यकीन किया और वोटें देकर विजय बनाया। मगर मुझे आज दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि चन्नी जब से जीते हैं, तब किसी भी व्यक्ति या शहर वासी के दुख में दिखाई नहीं दिए हैं। लोगों के साथ धोखा हुआ है। क्योंकि चन्नी ने नशा खत्म करने को कहा था। हमारे लोग नशे के दलदल में फंसे हुए हैं, मगर सियासी पार्टियां नशा खत्म नहीं कर सकीं। आगे से नशा तीन गुना बढ़ गया है। जालंधर में नशा बिकने को लेकर आज पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल ने राज्य सरकार और कांग्रेस के सांसद और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए। शीतल ने कहा- शहर में गली गली में नशा बिक रहा है। इसके पीछे सिर्फ राजनीतिक लोग हैं। जालंधर वेस्ट हलके से पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल ने कहा- पिछले काफी समय से जालंधर वेस्ट से कई दुखद खबरें सामने आई हैं। पिछले कुछ दिनों मैं तीन बार लाइव हुआ हूं, तीनों बार कोई न कोई बच्चा वेस्ट हलके में नशे की वजह से दुनिया से चला गया। विधायक बोले- जिस युवक की ओवरडोज से मौत हुई, उसकी बहन भी नशे की आदी भार्गव नगर में एक माह पहले एक नाबालिग बच्चे की नशे की ओवरडोज से मौत हुई। उसके बाद चार दिन पहले एक बच्चे की नशे से मौत हो गई। ये तो वो केस हैं, जो हम तक पहुंच गए। मगर जो मेरे तक नहीं पहुंचे, वो अलग है। बीते दिन भार्गव नगर में जिस युवक की मौत नशे से हुई, उसे राजनीतिक दबाव में कुदरती मौत बताया गया। उस घर की नाबालिग बेटी की भी मौत होने वाली है। जोकि नशे की आदी है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि उक्त बच्ची का इलाज करवाऊं, मगर परिवार डर के मारे इलाज करवाने को तैयार नहीं है। मैं आवाज उठाता रहूंगा, मुझे जेल जाना पड़े। मगर मैं सच बोलूंगा। पूर्व विधायक बोले- गली गली में बिक रहा जहर पूर्व विधायक अंगुराल ने कहा- एरिया में नशा सियासी लीडर बिकवा रहे हैं। हमारे जालंधर में बच्चे नशे से मर रहे हैं। मगर मौजूदा सरकार के नेता दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं। उन्हें पंजाब से ज्यादा दिल्ली की जरूरत है। अंगुराल ने आगे कहा- राजनीतिक लोग ही इलाके के लोगों के लिए नहीं खड़े हो रहे। गली गली में जहर बिक रहा है, मेरा कमिश्नर साहिब से अनुरोध है कि वह इस मामले में कार्रवाई करे। पूर्व विधायक बोले- सांसद चन्नी नशा खत्म करने का दावा कर सत्ता में आए, मगर कुछ नहीं किया पूर्व विधायक अंगुराल आगे बोले- बाहर से आए उम्मीदवार सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों से वादा किया था कि या रहेगा नशा या रहेगा चन्नी। लोगों ने चन्नी साहब पर यकीन किया और वोटें देकर विजय बनाया। मगर मुझे आज दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि चन्नी जब से जीते हैं, तब किसी भी व्यक्ति या शहर वासी के दुख में दिखाई नहीं दिए हैं। लोगों के साथ धोखा हुआ है। क्योंकि चन्नी ने नशा खत्म करने को कहा था। हमारे लोग नशे के दलदल में फंसे हुए हैं, मगर सियासी पार्टियां नशा खत्म नहीं कर सकीं। आगे से नशा तीन गुना बढ़ गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर