हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा के भिवानी में हुए सम्मान समारोह में मंच पर डांसर ने अश्लील डांस किया। यही नहीं, भीड़ के सामने ही डांसर ने मंच से अश्लील शब्द तक कहे। यह सम्मान समारोह नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन मामनचंद ने कराया था। जिसके बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद सम्मान समारोह आयोजक मामनचंद और डांसर आरती भोरिया के खिलाफ थाना सिटी भिवानी में FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं शिकायत करने वाले सुशील वर्मा ने मंत्री गंगवा से भी माफी मांगने के लिए कहा है। पुरानी अनाज मंडी में रखा था कार्यक्रम
सुशील वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 12 जनवरी को भिवानी की पुरानी अनाज मंडी में गंगवा को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने को लेकर सम्मान समारोह रखा हुआ था। इसी समारोह में भिवानी से विधायक बने घनश्याम सर्राफ को भी सम्मानित किया जाना था। इस कार्यक्रम के आयोजक मामनचंद और अध्यक्षता श्री दक्ष प्रजापति महासभा के अध्यक्ष धर्मबीर ठेकेदार ने की। हालांकि सर्राफ इस कार्यक्रम में नहीं आए थे। बच्चे-महिलाएं मौजूद थीं, इसके बावजूद अश्लील शब्द कहे
उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थी। इसके बावजूद महिला डांसर आरती भोरिया ने मंच से अश्लील शब्दों और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सार्वजनिक कार्यक्रम में अश्लीलता का प्रदर्शन करना गलत है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को पैन ड्राइव में वीडियो भी सौंपी। डांसर आरती भोरिया के अश्लील डांस के PHOTOS… साथी कलाकार और पुलिसकर्मियों ने भी पुष्टि की
शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने वाले अमित चौधरी को जांच के लिए बुलाया। अमित ने पुलिस को बताया कि आरती भोरिया ने अश्लील शब्द कहे थे। इसके बाद वहां तैनात ASI बिजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और महिला SPO राजबाला से पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि वहां काफी तेज साउंड सिस्टम था। हालांकि आरती ने मंच से अश्लील शब्द कहे। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री गंगवा के आने के बाद कोई आपत्तिजनक या अश्लील प्रोग्राम नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामनचंद के बयान भी दर्ज किए। शिकायतकर्ता ने कहा- मंत्री-विधायक को माफी मांगनी चाहिए
सुशील वर्मा ने कहा कि शर्मनाक पहलू यह है कि मंत्री-विधायक के सम्मान समारोह के नाम पर नगर परिषद घोटाले में करोड़ों के गबन के आरोपी मामनचंद ने शहर के बीचों-बीच स्थित हालु बाजार में यह अश्लील कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि को ऐसे आयोजन का हिस्सा बनने के लिए भिवानी की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पुलिस बोली- केस दर्ज किया, सबूत जुटा रहे
इस मामले में सिटी थाना के SHO सत्यनारायण ने बताया कि शिकायत के आधार पर पूर्व वाइस चेयरमैन मामनचंद और महिला डांसर आरती भोरिया के खिलाफ BNS की धारा 223(A) और 296 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में सबूत जुटा रही है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा के भिवानी में हुए सम्मान समारोह में मंच पर डांसर ने अश्लील डांस किया। यही नहीं, भीड़ के सामने ही डांसर ने मंच से अश्लील शब्द तक कहे। यह सम्मान समारोह नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन मामनचंद ने कराया था। जिसके बाद बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुशील वर्मा ने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। जिसके बाद सम्मान समारोह आयोजक मामनचंद और डांसर आरती भोरिया के खिलाफ थाना सिटी भिवानी में FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं शिकायत करने वाले सुशील वर्मा ने मंत्री गंगवा से भी माफी मांगने के लिए कहा है। पुरानी अनाज मंडी में रखा था कार्यक्रम
सुशील वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 12 जनवरी को भिवानी की पुरानी अनाज मंडी में गंगवा को हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने को लेकर सम्मान समारोह रखा हुआ था। इसी समारोह में भिवानी से विधायक बने घनश्याम सर्राफ को भी सम्मानित किया जाना था। इस कार्यक्रम के आयोजक मामनचंद और अध्यक्षता श्री दक्ष प्रजापति महासभा के अध्यक्ष धर्मबीर ठेकेदार ने की। हालांकि सर्राफ इस कार्यक्रम में नहीं आए थे। बच्चे-महिलाएं मौजूद थीं, इसके बावजूद अश्लील शब्द कहे
उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में बच्चे और महिलाएं भी मौजूद थी। इसके बावजूद महिला डांसर आरती भोरिया ने मंच से अश्लील शब्दों और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। सार्वजनिक कार्यक्रम में अश्लीलता का प्रदर्शन करना गलत है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को पैन ड्राइव में वीडियो भी सौंपी। डांसर आरती भोरिया के अश्लील डांस के PHOTOS… साथी कलाकार और पुलिसकर्मियों ने भी पुष्टि की
शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने वाले अमित चौधरी को जांच के लिए बुलाया। अमित ने पुलिस को बताया कि आरती भोरिया ने अश्लील शब्द कहे थे। इसके बाद वहां तैनात ASI बिजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और महिला SPO राजबाला से पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि वहां काफी तेज साउंड सिस्टम था। हालांकि आरती ने मंच से अश्लील शब्द कहे। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री गंगवा के आने के बाद कोई आपत्तिजनक या अश्लील प्रोग्राम नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामनचंद के बयान भी दर्ज किए। शिकायतकर्ता ने कहा- मंत्री-विधायक को माफी मांगनी चाहिए
सुशील वर्मा ने कहा कि शर्मनाक पहलू यह है कि मंत्री-विधायक के सम्मान समारोह के नाम पर नगर परिषद घोटाले में करोड़ों के गबन के आरोपी मामनचंद ने शहर के बीचों-बीच स्थित हालु बाजार में यह अश्लील कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि को ऐसे आयोजन का हिस्सा बनने के लिए भिवानी की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पुलिस बोली- केस दर्ज किया, सबूत जुटा रहे
इस मामले में सिटी थाना के SHO सत्यनारायण ने बताया कि शिकायत के आधार पर पूर्व वाइस चेयरमैन मामनचंद और महिला डांसर आरती भोरिया के खिलाफ BNS की धारा 223(A) और 296 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में सबूत जुटा रही है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर