लुधियाना के उद्यमी केंद्रीय बजट से खुश:बोले- आम लोगों का है बजट, जनता के हाथ में रहेगा पैसा, तो खर्च भी करेंगे

लुधियाना के उद्यमी केंद्रीय बजट से खुश:बोले- आम लोगों का है बजट, जनता के हाथ में रहेगा पैसा, तो खर्च भी करेंगे

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में म बजट पेश किया है। लुधियाना के कारोबारियों ने होटल पार्क प्लाजा में डिजिटल स्क्रीन लगाकर देखा। कारोबारियों में इस बजट को लेकर मिला-जुला असर देखने को मिला है। कारोबारी इस बजट को आम लोगों का बजट मान कर चल रहे हैं। आम लोगों को टैक्स में छूट मिलने के कारण कारोबारियों को उम्मीद है कि अब GDP में जरूर ग्रोथ होगा। लोगों के हाथों में पैसा बचेगा तो लोग खुलकर खर्च भी करेंगे। इंडस्ट्री को मिलेगी राहत : उपकार सिंह बातचीत करते हुए चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीयल एंड कॉमर्शियल अंडरट्रेकिंग (CICU) के प्रधान उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि ग्रीन टेक मैन्युफैक्चरिंग के लिए आज सरकार ने फंड ऐलोकेट किए हैं वह अच्छा कदम है। एक्सपोर्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जर्मन और अमेरिका ने प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर बैन लगा दिया है। इसमें जो भी मैन्युफैक्चरिंग का सामान निर्यात होना है वह ग्रीन होना चाहिए। मतलब उसमें कार्बन कम से कम हो। वातावरण पर उसका असर बहुत कम हो। यह फंड जो ऐलोकेट किया है इससे इंडस्ट्री को भी राहत मिलेगी। इससे इंडस्ट्री मजबूत होगी। ये एक लंबी सोच के साथ बनाया गया बजट है। उन्होंने कहा कि, आम लोगों को इस बजट से काफी राहत मिलेगी। इससे GDP भी बढ़ेगी। आम लोगों के हाथ में अब पैसा अधिक होगा तो लोग खर्च भी अधिक करेंगे। जिससे बाजार में पैसों का सर्कल चलेगा। इंडस्ट्री की ओर से कॉर्पोरेट टैक्स को लेकर छूट की मांग सरकार से की गई थी। SC महिलाओं के लिए 2 करोड़ रुपए के लोन की जो व्यवस्था की है, उससे महिला सशक्तिकरण को पावर मिलेगी जो निचले स्तर के लोग है उन्हें कारोबार मिलेगा। सेंटर फॉर एक्सीलेंट विद ग्लोबल बनाने का सरकार ने जो जिक्र किया है ये अच्छा कदम है। इससे 50 प्रतिशत युवा बाहर चले जाते हैं, लेकिन अगर उन्हें सही से शिक्षित किया जाए तो वह एक इंजीनियर के बराबर पैसे काम सकते हैं। CICU के जनरल सेक्रेटरी हनी सेठी बोले सीआईसीयू के जनरल सेक्रेटरी हनी सेठी ने कहा कि, मिडिल क्लास को देखकर बजट बनाया गया है। 12 लाख रुपए तक की टैक्स पर राहत दी गई है। स्पेशल स्कीम शुरू की जा रही है। 9 ऐसे उत्पाद है जो टैक्स फ्री किए गए है। AI के लिए सरकार जो एक्सीलेंट सेंटर लेकर आ रही है, वह एक अच्छा कदम है। राज्यों के लिए जो फ्री लोन सुविधा दी जा रही है वह भी प्रदेशों को विकासशील बनाएगी। 75 मेडिकल स्ट्रीट्स जो शुरू करने सरकार जा रही है ये अच्छी पहल कदमी है। कारपोरेट के लिए टैक्स में कोई रिबेट नहीं दी गई है। इंडस्ट्री के लिए यह बजट कुछ खास नहीं है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में म बजट पेश किया है। लुधियाना के कारोबारियों ने होटल पार्क प्लाजा में डिजिटल स्क्रीन लगाकर देखा। कारोबारियों में इस बजट को लेकर मिला-जुला असर देखने को मिला है। कारोबारी इस बजट को आम लोगों का बजट मान कर चल रहे हैं। आम लोगों को टैक्स में छूट मिलने के कारण कारोबारियों को उम्मीद है कि अब GDP में जरूर ग्रोथ होगा। लोगों के हाथों में पैसा बचेगा तो लोग खुलकर खर्च भी करेंगे। इंडस्ट्री को मिलेगी राहत : उपकार सिंह बातचीत करते हुए चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीयल एंड कॉमर्शियल अंडरट्रेकिंग (CICU) के प्रधान उपकार सिंह आहूजा ने कहा कि ग्रीन टेक मैन्युफैक्चरिंग के लिए आज सरकार ने फंड ऐलोकेट किए हैं वह अच्छा कदम है। एक्सपोर्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जर्मन और अमेरिका ने प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर बैन लगा दिया है। इसमें जो भी मैन्युफैक्चरिंग का सामान निर्यात होना है वह ग्रीन होना चाहिए। मतलब उसमें कार्बन कम से कम हो। वातावरण पर उसका असर बहुत कम हो। यह फंड जो ऐलोकेट किया है इससे इंडस्ट्री को भी राहत मिलेगी। इससे इंडस्ट्री मजबूत होगी। ये एक लंबी सोच के साथ बनाया गया बजट है। उन्होंने कहा कि, आम लोगों को इस बजट से काफी राहत मिलेगी। इससे GDP भी बढ़ेगी। आम लोगों के हाथ में अब पैसा अधिक होगा तो लोग खर्च भी अधिक करेंगे। जिससे बाजार में पैसों का सर्कल चलेगा। इंडस्ट्री की ओर से कॉर्पोरेट टैक्स को लेकर छूट की मांग सरकार से की गई थी। SC महिलाओं के लिए 2 करोड़ रुपए के लोन की जो व्यवस्था की है, उससे महिला सशक्तिकरण को पावर मिलेगी जो निचले स्तर के लोग है उन्हें कारोबार मिलेगा। सेंटर फॉर एक्सीलेंट विद ग्लोबल बनाने का सरकार ने जो जिक्र किया है ये अच्छा कदम है। इससे 50 प्रतिशत युवा बाहर चले जाते हैं, लेकिन अगर उन्हें सही से शिक्षित किया जाए तो वह एक इंजीनियर के बराबर पैसे काम सकते हैं। CICU के जनरल सेक्रेटरी हनी सेठी बोले सीआईसीयू के जनरल सेक्रेटरी हनी सेठी ने कहा कि, मिडिल क्लास को देखकर बजट बनाया गया है। 12 लाख रुपए तक की टैक्स पर राहत दी गई है। स्पेशल स्कीम शुरू की जा रही है। 9 ऐसे उत्पाद है जो टैक्स फ्री किए गए है। AI के लिए सरकार जो एक्सीलेंट सेंटर लेकर आ रही है, वह एक अच्छा कदम है। राज्यों के लिए जो फ्री लोन सुविधा दी जा रही है वह भी प्रदेशों को विकासशील बनाएगी। 75 मेडिकल स्ट्रीट्स जो शुरू करने सरकार जा रही है ये अच्छी पहल कदमी है। कारपोरेट के लिए टैक्स में कोई रिबेट नहीं दी गई है। इंडस्ट्री के लिए यह बजट कुछ खास नहीं है।   पंजाब | दैनिक भास्कर