भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपने आधिकारिक दौरे पर पहली बार लखनऊ पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। उनके इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मेजबानी की। इस अवसर पर भूटान नरेश ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके सम्मान में राजभवन में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें भूटान प्रतिनिधिमंडल, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारी शामिल हुए। भारत-भूटान संबंधों पर चर्चा
राजभवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भारत-भूटान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर भूटान नरेश के साथ चर्चा की। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया। भारत-भूटान के प्रगाढ़ होते संबंध
भूटान नरेश का यह दौरा भारत और भूटान के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। इससे पहले दिसंबर 2024 में भूटान नरेश और महारानी भारत दौरे पर आए थे। वहीं, मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया था। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
राजभवन में आयोजित रात्रिभोज में भूटान नरेश और उनके प्रतिनिधिमंडल के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विदेश मंत्रालय के अधिकारी और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस मुलाकात को भारत-भूटान के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है। लखनऊ से प्रयागराज जाएंगे नरेश
भूटान नरेश होटल ताज में ठहरेंगे और अपने प्रवास के दौरान राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ डिनर करेंगे। 4 फरवरी को लखनऊ से प्रयागराज कुम्भ स्नान करने जाएंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात
नरेश के आगमन को देखते हुए लखनऊ पुलिस, खुफिया एजेंसियां और स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट अलर्ट मोड पर हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम, सीसीटीवी सर्विलांस और हाई सिक्योरिटी कवरेज के साथ राजभवन और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी की जा रही है। प्रयागराज में महाकुंभ दर्शन के लिए होंगे रवाना
4 फरवरी को भूटान नरेश प्रयागराज जाएंगे, जहां वह महाकुंभ 2025 में शामिल होंगे। वह अक्षयवट, हनुमान मंदिर और डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा करेंगे। इसके बाद वह विशेष भूटानी विमान ड्रुक एयर KB250 से अपने अगले गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। ……………………………………….
यह खबर भी पढ़ें…
लखनऊ के सनतकदा मेले में आग से भगदड़:सिलेंडर से लगी आग, फ्रिज के कम्प्रेसर हुए ब्लास्ट; कैसरबाग-बारादरी का रास्ता रोका लखनऊ बारादरी परिसर में चल रहे सनतकदा मेले में आग लगने से भगदड़ मच गई। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के कारण बारादरी की तरफ जाने वाले लोगों को रोक दिया गया है। यहां मेले में खाने-पीने के स्टॉल लगे हैं। इसकी फायर एनओसी नहीं होने की भी बात सामने आई है। कार्यक्रम सनतकदा संस्था द्वारा संचालित कराया जा रहा है। इसकी संयोजक माधवी कुकरेजा हैं। पूरी खबर पढ़ें… भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक अपने आधिकारिक दौरे पर पहली बार लखनऊ पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। उनके इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मेजबानी की। इस अवसर पर भूटान नरेश ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके सम्मान में राजभवन में विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें भूटान प्रतिनिधिमंडल, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च अधिकारी शामिल हुए। भारत-भूटान संबंधों पर चर्चा
राजभवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भारत-भूटान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर भूटान नरेश के साथ चर्चा की। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया। भारत-भूटान के प्रगाढ़ होते संबंध
भूटान नरेश का यह दौरा भारत और भूटान के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। इससे पहले दिसंबर 2024 में भूटान नरेश और महारानी भारत दौरे पर आए थे। वहीं, मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया था। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
राजभवन में आयोजित रात्रिभोज में भूटान नरेश और उनके प्रतिनिधिमंडल के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, विदेश मंत्रालय के अधिकारी और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस मुलाकात को भारत-भूटान के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है। लखनऊ से प्रयागराज जाएंगे नरेश
भूटान नरेश होटल ताज में ठहरेंगे और अपने प्रवास के दौरान राजभवन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ डिनर करेंगे। 4 फरवरी को लखनऊ से प्रयागराज कुम्भ स्नान करने जाएंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात
नरेश के आगमन को देखते हुए लखनऊ पुलिस, खुफिया एजेंसियां और स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट अलर्ट मोड पर हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम, सीसीटीवी सर्विलांस और हाई सिक्योरिटी कवरेज के साथ राजभवन और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी की जा रही है। प्रयागराज में महाकुंभ दर्शन के लिए होंगे रवाना
4 फरवरी को भूटान नरेश प्रयागराज जाएंगे, जहां वह महाकुंभ 2025 में शामिल होंगे। वह अक्षयवट, हनुमान मंदिर और डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा करेंगे। इसके बाद वह विशेष भूटानी विमान ड्रुक एयर KB250 से अपने अगले गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। ……………………………………….
यह खबर भी पढ़ें…
लखनऊ के सनतकदा मेले में आग से भगदड़:सिलेंडर से लगी आग, फ्रिज के कम्प्रेसर हुए ब्लास्ट; कैसरबाग-बारादरी का रास्ता रोका लखनऊ बारादरी परिसर में चल रहे सनतकदा मेले में आग लगने से भगदड़ मच गई। मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के कारण बारादरी की तरफ जाने वाले लोगों को रोक दिया गया है। यहां मेले में खाने-पीने के स्टॉल लगे हैं। इसकी फायर एनओसी नहीं होने की भी बात सामने आई है। कार्यक्रम सनतकदा संस्था द्वारा संचालित कराया जा रहा है। इसकी संयोजक माधवी कुकरेजा हैं। पूरी खबर पढ़ें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर