कैथल में 3 नगर पालिकाओं में चुनाव:45081 मतदाता डालेंगे वोट, सीवन में पहली बार होगा नपा चुनाव, शेड्यूल जारी

कैथल में 3 नगर पालिकाओं में चुनाव:45081 मतदाता डालेंगे वोट, सीवन में पहली बार होगा नपा चुनाव, शेड्यूल जारी

कैथल में नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले के कलायत, पूंडरी और सीवन में निकाय चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तीनों में 45081 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों जगह चुनाव के लिए 16 वार्ड बनाए गए हैं। सीवन नगर पालिका पहली बार बनी है। इससे पहले यहां ग्राम पंचायतें बनाई जा चुकी हैं। सीवन में 14882 मतदाता हैं और सीवन में प्रधान के लिए ओपन कैटेगरी में चुनाव होंगे। कलायत में मतदाता 14573 हैं। यहां पिछला चुनाव 13 वार्डों के लिए हुआ था, लेकिन इस बार वार्डों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी गई है। पूंडरी में 15606 मतदाता कलायत में प्रधान पद के लिए ओपन महिला और पुरुष कैटेगरी होगी। इसके अलावा पूंडरी में 15606 मतदाता हैं। यहां पिछला चुनाव भी 13 वार्डों के लिए हुआ था। इस बार 16 वार्ड बनाए गए हैं। यहां प्रधान पद के लिए बीसी बी महिला कैटेगरी को आरक्षित किया गया है। नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी से चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी और 17 तक जारी रहेगी। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। चुनावों के लिए मतदान 2 मार्च को होगा। उसके बाद 12 मार्च को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे। कैथल में नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले के कलायत, पूंडरी और सीवन में निकाय चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। तीनों में 45081 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों जगह चुनाव के लिए 16 वार्ड बनाए गए हैं। सीवन नगर पालिका पहली बार बनी है। इससे पहले यहां ग्राम पंचायतें बनाई जा चुकी हैं। सीवन में 14882 मतदाता हैं और सीवन में प्रधान के लिए ओपन कैटेगरी में चुनाव होंगे। कलायत में मतदाता 14573 हैं। यहां पिछला चुनाव 13 वार्डों के लिए हुआ था, लेकिन इस बार वार्डों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी गई है। पूंडरी में 15606 मतदाता कलायत में प्रधान पद के लिए ओपन महिला और पुरुष कैटेगरी होगी। इसके अलावा पूंडरी में 15606 मतदाता हैं। यहां पिछला चुनाव भी 13 वार्डों के लिए हुआ था। इस बार 16 वार्ड बनाए गए हैं। यहां प्रधान पद के लिए बीसी बी महिला कैटेगरी को आरक्षित किया गया है। नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी से चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी और 17 तक जारी रहेगी। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 19 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। चुनावों के लिए मतदान 2 मार्च को होगा। उसके बाद 12 मार्च को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर