यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर पुलिस का CASO ऑपरेशन:नशा तस्करों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी अभियान
अमृतसर पुलिस का CASO ऑपरेशन:नशा तस्करों और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी अभियान अमृतसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए कमीशनरेट पुलिस ने कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशों पर यह अभियान नशे के कारोबार को खत्म करने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शुरू किया गया। आज 1 फरवरी 2025 को डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह के नेतृत्व में अमृतसर के तीनों पुलिस जोन में बड़े पैमाने पर CASO ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान में एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, स्पेशल टीम और पुलिस बल की अलग-अलग टीमों ने हिस्सा लिया। किन इलाकों में हुआ सर्च ऑपरेशन पुलिस ने अमृतसर के मकबूलपुरा, मोहकमपुरा, गेट हकीमां, फतेह सिंह कॉलोनी, सुल्तानविंड, अन्नगढ़, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रणजीत एवेन्यू, फैज़पुरा, नवी आबादी, मुस्तफाबाद, कप्पतगढ़, काले घनूपुर, गुरु तेग बहादुर नगर, बस स्टैंड और अन्य इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से गहन पूछताछ की, वाहनों की चेकिंग की और कई स्थानों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले हर वाहन की तलाशी ली। इस दौरान अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने इलाके में सख्ती बढ़ा दी। अभियान का मकसद इस तलाशी अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा तस्करों पर लगाम लगाना और नशे के व्यापार को रोकना है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस तरह के अभियानों से अपराधियों में डर पैदा होगा और वे गैरकानूनी गतिविधियों को छोड़ने के लिए मजबूर होंगे। इसके अलावा, इस ऑपरेशन का एक मकसद जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाना और पुलिस एवं आम जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना भी है। पुलिस की जनता से अपील पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की कि वे अपराध और नशे के कारोबार को खत्म करने में सहयोग करें। अगर किसी को अपराधियों या नशा तस्करों के बारे में कोई सूचना मिले, तो वे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कमीशनरेट पुलिस, अमृतसर शहर की सुरक्षा और अमन-शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
सिरोही में कुल्हाड़ी से मारकर चचेरे भाई की हत्या, खेत के रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद
सिरोही में कुल्हाड़ी से मारकर चचेरे भाई की हत्या, खेत के रास्ते को लेकर चल रहा था विवाद <p style=”text-align: justify;”><strong>Sirohi Crime:</strong> राजस्थान के सिरोही जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो भाइयों ने दूसरे चचरे भाई को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों भाइयों के बीच खेत में रास्ते के विवाद को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक भाई ने दूसरे चचरे भाई पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करके उसको मौत के घाट उतार दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और परिजन दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे और उसे इलाज के लिए पिंडवाड़ा राजकीय अस्पताल लेकर गये परन्तु हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें आगे रेफर कर दिया. परिजन उसको फिर गुजरात ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरी घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव के सारण फली में 4 दिसम्बर को देर रात हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहते हैं थानाधिकारी </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पिंडवाड़ा थाना अधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अजारी गांव की सारण फली में खेत के रास्ते को लेकर दो भाइयों के परिवार में आपसी विवाद चल रहा था. 4 दिसम्बर देर रात को प्रभुराम पुत्र भूसा गरासिया और वीरमाराम पुत्र भूरा राम गरासिया के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वीरमाराम ने कुल्हाड़ी से प्रभुराम के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में प्रभुराम के सिर में गंभीर चोट लग गई ओर पूरी तरह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा. जैसे ही प्रभुराम गिर पड़ा वैसे ही वीरमाराम घटना स्थल से भाग गया. पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. घटनास्थल से फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे मौके पर </strong><br />झगड़े की सूचना मिलते ही प्रभुराम के परिजन व मिलने वालों ने मौके पर पहुंच कर उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 की मदद से पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले गये, वहां उसकी हालत गंभीर होने कि वजह से प्राथमिक उपचार करने बाद उस आगे रेफर कर दिया गया. जिस पर परिजन उसको लेकर गुजरात राज्य के पालनपुरले गए. वहां देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुनः शव लेकर परिजन पहुंचे पिण्डवाड़ा </strong><br />पालनपुर में घायल प्रभुराम की मौत होने के बाद परिजन शव लेकर वापस पिंडवाड़ा के राजकीय अस्पताल आए और 5 दिसम्बर को परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर शव का पोस्टमॉर्टम करवा उन्हें सुपुर्द कर दिया, फिलहाल पुलिस द्वारा मामले कि जांच पड़ताल जारी है.</p>
गोरखपुर की पायलट सृष्टि की कहानी…बड़ी बहन की जुबानी:राशि बोलीं- आदित्य ने ऐसे मरने की खबर सुनाई, जैसे कुछ हुआ ही नहीं, वो ठीक व्यक्ति नहीं
गोरखपुर की पायलट सृष्टि की कहानी…बड़ी बहन की जुबानी:राशि बोलीं- आदित्य ने ऐसे मरने की खबर सुनाई, जैसे कुछ हुआ ही नहीं, वो ठीक व्यक्ति नहीं ‘बचपन में सबसे ज्यादा समय साथ बिताने वाली सृष्टि अब सिर्फ याद बनकर रह गई है। हमारे घर शायद अब किसी दिवाली में रंगोली न बने…क्योंकि सृष्टि नहीं होगी।’ यह कहते हुए महिला पायलट सृष्टि तुली की बड़ी बहन राशि उदास हो जाती हैं। गोरखपुर में दैनिक भास्कर ने राशि से उनकी छोटी बहन की मौत पर बात की। वह सृष्टि के ब्वायफ्रेंड आदित्य पंडित के रोल पर कहती है कि वो सही व्यक्ति नहीं है। कोई कैसे इत्मीनान से कह सकता है कि वो मर गई…जैसे कुछ हुआ ही नहीं। उसने ही सृष्टि को मार डाला। बता दें कि मुंबई में रहने वाली महिला पायलट सृष्टि तुली का शव 25 नवंबर को उनके फ्लैट में मिला। लड़की के चाचा की शिकायत पर 26 नवंबर को ब्वाय फ्रेंड आदित्य पंडित को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। सृष्टि गोरखपुर की रहने वाली थीं। यही पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। दैनिक भास्कर टीम सृष्टि के घर पहुंची। घर के उसी हिस्से में अस्थियां रखीं, जहां सृष्टि कंस्ट्रक्शन करवा रही थी
परिवार ने घर के एक हिस्से में सृष्टि की अस्थियां रखी थी। उन्होंने बताया कि यहां सृष्टि अपने लिए कंस्ट्रक्शन करवा रही थी। यहां सृष्टि की बड़ी बहन राशि मिलीं। राशि ही तुली परिवार की पहली सदस्य थीं, जिन्हें सृष्टि के न रहने की हृदय विदारक सूचना को सबसे पहले सुननी पड़ी थी। बिना हिचकिचाहट आदित्य ने कहा– वो मर गई
राशि कहती हैं– उनके पास सृष्टि की बैचमेट उर्वी ने फोन किया। उसने बताया की सृष्टि हॉस्पिटल में है। बहन की इम्युनिटी कमजोर थी तो मुझे लगा कि बुखार हो गया होगा। इसीलिए मैंने पैकिंग शुरू कर दी कि मुम्बई जाऊंगी और बहन को ठीक कराकर लाऊंगी। लेकिन उर्वी ने आदित्य को फोन पकड़ा दिया और उसने बिना किसी हिचकिचाहट के बता दिया कि सृष्टि मर गई है। कोई इतनी आसानी से इतनी बड़ी बात कैसे कह सकता है? अच्छा नहीं लगता था आदित्य
वह कहती हैं- मैं सिर्फ 3 साल बड़ी हूं। हम हर स्कूल में साथ–साथ पढ़ते थे। क्लास अलग-अलग थीं, लेकिन हमारे रिश्ते को पूरा स्कूल जानता था। सृष्टि मेरे साथ हर बात शेयर करती थी। सभी दोस्तों के बारे में पता था। आदित्य पंडित के बारे में भी बताया था। मैं उससे दो-तीन बार मिली भी थीं। लेकिन आदित्य कुछ ठीक नहीं लगा। एक बड़ी बहन के रूप के मुझे लगा था कि आदित्य परफेक्ट नहीं है। शायद सृष्टि भी उसे समझ रही थी। मेरी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती
उन्होंने बताया- सृष्टि काफी मजबूत लड़की थी। वह अपनी नौकरी, परिवार से खुश थी। हमारी रोज बातें होती थीं। वह परिवार के हर कार्यक्रम में शामिल होने की कोशिश करती थी। हम सभी चार भाई-बहनों में बहुत प्यार रहा। दोनों भाई कुणाल व करन उसे नन्ही कहकर बुलाते थे। छोटी बहन की तरह प्यार करते थे। सृष्टि की दोस्तों से भी बात हुई, सभी ने बताया कि उसे कोई दिक्कत नहीं थी। कजिन कह दे तो लड़ जाती थी सृष्टि
राशि कहती हैं- अगर कोई मुझे उसकी कजिन कहता था, तो वह लड़ जाती थी। कई बार टीचर से भी लड़ गयी। वह साफ कहती थी कि वो (राशि) मेरी सगी बहन है। हम में ऐसा ही प्यार है। बड़ी बहन ने पूछा तो नहीं बताया पासवर्ड
आदित्य पंडित को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राशि कहती हैं कि जब बड़ी बहन के नाते मैंने सृष्टि के मोबाइल का पासवर्ड मांगा तो आदित्य ने नहीं बताया। गुरुवार की शाम को परिवार को सूचना मिली है कि मुंबई पुलिस के सामने उसने पासवर्ड बता दिया है। हाथ जोड़कर कहती हूं, हमें न्याय चाहिए
राशि कहती हैं कि अब उनकी बहन तो नहीं आएगी। परिवार में उसकी कमी की भरपाई नहीं हो पाएगी। मुंबई पुलिस से उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषी को सजा मिलेगी। राशि ने कहा कि वह हाथ जोड़कर न्याय मांग रही हैं। मैं और मेरे भाई मजबूत स्तम्भ की तरह परिवार के साथ खड़े हैं। हम न्याय मिलने तक रोएंगे नहीं। उड़ान सीरियल देखकर पायलट बनने का सपना देखा था
परदादा पंजाब पुलिस में और दादा भारतीय सेना में थे। इस बात से सृष्टि काफी प्रभावित थी। बचपन में उड़ान सीरियल देखकर उसने पायलट बनने का सपना देखा था। फाइटर पायलट बनने की अनुमति परिवार से नहीं मिली, लेकिन कॉमर्शियल पायलट बनने की हरी झंडी मिल गई थी। सृष्टि की प्राइमरी एजुकेशन गोरखपुर के कार्मल गर्ल्स इंटर कालेज से और 6 से 12 की पढ़ाई लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर से हुई। उसके बाद स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर चली गई। उत्तराखंड के पंतनगर से कॉमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग ली थी। अब पढ़िए सृष्टि के परिवार के बारे में विवेक तुली बताते हैं कि मूल रूप से उनका परिवार पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है। देश के बंटवारे के समय वे भारत आए तो उन्हें दिल्ली में बसाया गया। विवेक के दादा स्व हंसराज तुली पंजाब पुलिस में थे। उस समय दिल्ली की सुरक्षा पंजाब पुलिस देखती थी। सृष्टि के दादा मेजर स्व. नरेन्द्र कुमार तुली सेना में थे। 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई में शहीद हुए थे। सरकार की ओर से तुली परिवार को गैस एजेंसी आवंटित की गई थी। 1972 में सृष्टि की दादी उर्मिल तुली एजेंसी के लिए परिवार के साथ गोरखपुर शिफ्ट हो गईं। परिवार शिवपुर, रुस्तमपुर में एक साथ रहता है। उसके बाद से इस परिवार ने अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया। यहां गोल्डन गैस एजेंसी का काफी नाम रहा। उत्तराखंड में इस परिवार की सिलेंडर बनाने की फैक्ट्री भी है। ………..
यह भी पढ़ें : परिवार बोला- पायलट सृष्टि ने सुसाइड नहीं किया,बॉयफ्रेंड ने मारा: ब्लैकमेल करता था, पैसे मांगता था; मुंबई के फ्लैट में मिला था शव मुंबई में महिला पायलट सृष्टि सुसाइड केस में परिवार ने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित पर मर्डर का आरोप लगाया है। गोरखपुर में पायलट के बड़े पापा विवेक तुली ने गुरुवार को बताया, ‘आदित्य, सृष्टि को ब्लैकमेल कर रहा था। वह उससे पैसे लेता था। सुबह 4.30 बजे वह बेटी के फ्लैट पर क्या करने गया। मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। उसकी हत्या की गई है। अभी मैं और परिवार अपने आंसू रोक रहा है। दोषियों को सजा दिलाने के बाद जी भरकर रोएंगे।’ पढ़िए पूरी खबर…