हरियाणा में चरखी दादरी जिले में एक बेटी ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गई। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी बेटी खेत से लकड़ी लेने के बहाने अपनी मां को साथ ले गई थी। बाद में ग्रामीणों ने शव खेत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। इसके बाद से बेटी की तलाश जारी है। तलाक के बाद मायके में रह रही थी बेटी
मृतका की पहचान ऊषा देवी (45) के रूप में हुई है। वह चरखी दादरी के गांव पैतांवास कलां की रहने वाली थी। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका के पति सुनील कुमार ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी निक्कू का करीब 16 महीने पहले तलाक हो चुका है, लेकिन वह तलाक के बाद भी पति के साथ रहती थी। बीते दिसंबर माह में निक्कू का पति उसकी (निक्कू की) छोटी बहन को भगा ले गया और निक्कू को मायके छोड़ गया। इसके बाद वह यहीं पर रह रही थी। यहां रहते हुए उसने अपनी मां की मौत को अंजाम दिया है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… हरियाणा में चरखी दादरी जिले में एक बेटी ने अपनी ही मां को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गई। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी बेटी खेत से लकड़ी लेने के बहाने अपनी मां को साथ ले गई थी। बाद में ग्रामीणों ने शव खेत में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। इसके बाद से बेटी की तलाश जारी है। तलाक के बाद मायके में रह रही थी बेटी
मृतका की पहचान ऊषा देवी (45) के रूप में हुई है। वह चरखी दादरी के गांव पैतांवास कलां की रहने वाली थी। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका के पति सुनील कुमार ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी निक्कू का करीब 16 महीने पहले तलाक हो चुका है, लेकिन वह तलाक के बाद भी पति के साथ रहती थी। बीते दिसंबर माह में निक्कू का पति उसकी (निक्कू की) छोटी बहन को भगा ले गया और निक्कू को मायके छोड़ गया। इसके बाद वह यहीं पर रह रही थी। यहां रहते हुए उसने अपनी मां की मौत को अंजाम दिया है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… हरियाणा | दैनिक भास्कर
![बेटी ने कुल्हाड़ी से काटकर की मां की हत्या:लाश खेत में छोड़कर भागी; तलाक के बाद चरखी दादरी में मायके में रह रही थी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/06/whatsapp-image-2025-02-06-at-103354_1738818556.jpeg)