<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में एक ऐसा मामले सामने सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. आगरा निवासी एक युवक की दिन में शादी हुई और शाम को दुल्हन भाग गई. दूल्हा दुल्हन का इंतजार करता रहा लेकिन दुल्हन वापस नहीं आई. शेरवानी पहने दूल्हा थाने पहुंच गया और पूरे मामले की शिकायत की. दुल्हन के फरार हो जाने के बाद दूल्हा के परिजनों ने शादी कराने वाले बिचौलिया और दुल्हन के जीजा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर का है. यहां एक युवक का बुधवार को मंदिर में रिश्ता तय हुआ, दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि के सामने सात फेरे लिए, शादी पूरे रीति रिवाज के साथ हुई. शादी के फोटो सामने आए है जिसमें दूल्हा दुल्हन शादी की रस्मो को पूरा कर रहे है. दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाए बैठी दिखाई दे रही है. शादी की रस्मो को पूरा करने के बाद विवाद सम्पन्न हुआ और दुल्हन की विदाई की घड़ी आ गई ,लेकिन दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी, उससे पहले ही दुल्हन भाग गई. दूल्हा दुल्हन का इंतजार करता रहा पर दुल्हन वापस नहीं आई. दूल्हे के घरवालों ने पीछा करके शादी कराने वाले युवक और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया , दोनो को पुलिस के हवाले किया कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर निवासी सनी का डेकोरेशन का काम है. बताया गया है कि कुछ दिन पहले पास के युवक ने उसकी शादी के लिए एक युवक से बात की थी. उस युवक ने कहा कि शादी हम करा देंगे, पर उसके लिए 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस पर वह तैयार हो गए. युवती को देखने के लिए बुधवार का दिन तय किया गया. सनी के परिवार वाले रामबाग स्थित एक मंदिर में आ गए, युवती के साथ शादी कराने वाले युवक के साथ साथ सहित उसकी बहन और जीजा भी आए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दूल्हे ने बिचौलियों और दुल्हन के जीजा को किया पुलिस के हवाले</strong><br />युवती को पसंद कर दुल्हा पक्ष ने युवती को सोने की अंगूठी पहना दी, इसके बाद पंडित को बुलाकर सात फेरे भी ले लिए और शाम को परिवार के लोग घर आ गए. तभी दुल्हन की बहन ने घर जाने के लिए एक ऑटो बुलाया , दुल्हन भी बहन को विदा करने के लिए ऑटो में बैठ गई. इस पर दूल्हा सनी को थोड़ा शक हो गया , दूल्हा ने सोचा कि दुल्हन वापस आएंगी पर ऐसा हुआ नहीं. इस दौरान बिचौलिया और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोप है कि दुल्हन और उसकी बहन फरार हो गए . दूल्हा सनी ने आरोप लगाया कि बिचौलिया शादी कराने के लिए 35 हजार रुपए ले चुका था , वहीं दुल्हन को भी सोने की दो अंगूठी और मंगलसूत्र पहनाए थे . थाना प्रभारी एत्माद्दौला देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मामले में प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/banda-transgender-named-katrina-was-forcibly-changing-the-gender-of-young-men-police-arrested-her-ann-2878350″><strong>बांदा में युवकों को जबरन किया जा रहा था जेंडर चेंज, पुलिस ने किन्नर को किया गिरफ्तार</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में एक ऐसा मामले सामने सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. आगरा निवासी एक युवक की दिन में शादी हुई और शाम को दुल्हन भाग गई. दूल्हा दुल्हन का इंतजार करता रहा लेकिन दुल्हन वापस नहीं आई. शेरवानी पहने दूल्हा थाने पहुंच गया और पूरे मामले की शिकायत की. दुल्हन के फरार हो जाने के बाद दूल्हा के परिजनों ने शादी कराने वाले बिचौलिया और दुल्हन के जीजा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर का है. यहां एक युवक का बुधवार को मंदिर में रिश्ता तय हुआ, दोपहर में दूल्हा-दुल्हन ने अग्नि के सामने सात फेरे लिए, शादी पूरे रीति रिवाज के साथ हुई. शादी के फोटो सामने आए है जिसमें दूल्हा दुल्हन शादी की रस्मो को पूरा कर रहे है. दुल्हन हाथों में मेंहदी लगाए बैठी दिखाई दे रही है. शादी की रस्मो को पूरा करने के बाद विवाद सम्पन्न हुआ और दुल्हन की विदाई की घड़ी आ गई ,लेकिन दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी, उससे पहले ही दुल्हन भाग गई. दूल्हा दुल्हन का इंतजार करता रहा पर दुल्हन वापस नहीं आई. दूल्हे के घरवालों ने पीछा करके शादी कराने वाले युवक और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया , दोनो को पुलिस के हवाले किया कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर निवासी सनी का डेकोरेशन का काम है. बताया गया है कि कुछ दिन पहले पास के युवक ने उसकी शादी के लिए एक युवक से बात की थी. उस युवक ने कहा कि शादी हम करा देंगे, पर उसके लिए 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इस पर वह तैयार हो गए. युवती को देखने के लिए बुधवार का दिन तय किया गया. सनी के परिवार वाले रामबाग स्थित एक मंदिर में आ गए, युवती के साथ शादी कराने वाले युवक के साथ साथ सहित उसकी बहन और जीजा भी आए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दूल्हे ने बिचौलियों और दुल्हन के जीजा को किया पुलिस के हवाले</strong><br />युवती को पसंद कर दुल्हा पक्ष ने युवती को सोने की अंगूठी पहना दी, इसके बाद पंडित को बुलाकर सात फेरे भी ले लिए और शाम को परिवार के लोग घर आ गए. तभी दुल्हन की बहन ने घर जाने के लिए एक ऑटो बुलाया , दुल्हन भी बहन को विदा करने के लिए ऑटो में बैठ गई. इस पर दूल्हा सनी को थोड़ा शक हो गया , दूल्हा ने सोचा कि दुल्हन वापस आएंगी पर ऐसा हुआ नहीं. इस दौरान बिचौलिया और दुल्हन के जीजा को पकड़ लिया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोप है कि दुल्हन और उसकी बहन फरार हो गए . दूल्हा सनी ने आरोप लगाया कि बिचौलिया शादी कराने के लिए 35 हजार रुपए ले चुका था , वहीं दुल्हन को भी सोने की दो अंगूठी और मंगलसूत्र पहनाए थे . थाना प्रभारी एत्माद्दौला देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मामले में प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/banda-transgender-named-katrina-was-forcibly-changing-the-gender-of-young-men-police-arrested-her-ann-2878350″><strong>बांदा में युवकों को जबरन किया जा रहा था जेंडर चेंज, पुलिस ने किन्नर को किया गिरफ्तार</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बिहार: GF की दूसरी जगह तय हो गई शादी तो खौल उठा प्रेमी का खून, पिस्टल लेकर पहुंचा और फिर…