गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर मिला कटी युवती की शव, घंटों बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर मिला कटी युवती की शव, घंटों बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News Today:</strong> उत्तर प्रदेश के गोरखपुर- वाराणसी फोरलेन के किनारे एक युवती की सिर कटा शव मिला थी. इस घटना कई घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. बेरहमी से हत्&zwj;या के बाद फेंकी गए अज्ञात शव का सच जानने के लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. युवती की उम्र 24 से 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. शव के पास से कोई पहचान पत्र और दस्तावेज नहीं मिले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल मिला था अज्ञात शव</strong><br />दरअसल, गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के गगहा-भलुआन गांव के बीच गुरुवार (6 फरवरी) को सुबह 8 बजे के करीब सिलनी पुलिया के पास एक युवती का सिर कटा शव पुलिस को मिला था. उसकी उम्र 24 से 25 वर्ष के आसपास होने का अनुमान है. आशंका जताई जा रही है कि उसकी बेरहमी से हत्&zwj;या करने के बाद शव को वहां पर फेंका गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हत्&zwj;या के बाद शव को घसीटे जाने के निशान भी पुलिस को मिले हैं. युवती के शरीर पर हल्&zwj;के नीले रंग की जींस पैंट और पैर में मोजा मिला है. उसके ऊपर तन पर कपड़े नहीं थे बल्कि कपड़े शव के पास रखा हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस शिनाख्त करने में जुटी</strong><br />घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे अधिकारियों और गगहा पुलिस ने शव की शिनाख्&zwj;त करने की कोशिश की. इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्&zwj;य संकलन किया और डॉग स्&zwj;क्&zwj;वॉड ने सुराग तलाशने के प्रयास किए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारोपियों की तलाश का प्रयास कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आसपास के जिलों में भी युवती का शव मिलने की सूचना भेजी गई है. युवती का सिर नहीं मिलने से पुलिस को आशंका है कि पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया गया होगा. हालांकि पुलिस को ये भी अंदेशा है कि कहीं अन्यत्र ट्रेलर या ट्रक से कुचलने की वजह से शव का ऊपरी हिस्सा क्षत-विक्षत करने के बाद बोरे में भरकर उसके शव को वहां पर किसी चार पहिया वाहन से लाकर फेंका गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने क्या कहा?</strong><br />एसपी साउथ जितेन्&zwj;द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार (6 फरवरी) की सुबह गगहा थाना क्षेत्र के गोरखपुर- वाराणसी फोरलेन एनएच-29 पर एक युवती का शव मिला है. उसकी उम्र 24 से 25 साल होने का अनुमान है. चेहरे और सिर पर चोट होने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस संबंध में एसपी साउथ जितेन्&zwj;द्र कुमार ने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हुलिया और फोटो जारी कर आस-पास के जिलों से जानकारी हासिल की जा रही है. शीघ्र ही इस घटना का अनावरण कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हिंदुओं की घटती जनसंख्या और लिव इन रिलेशनशिप…, VHP ने युवाओं से किया ये खास आह्वान ” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/vishva-hindu-parishad-vhp-expressed-concern-over-the-declining-population-of-hindus-and-live-in-relationships-2879463″ target=”_blank” rel=”noopener”>हिंदुओं की घटती जनसंख्या और लिव इन रिलेशनशिप…, VHP ने युवाओं से किया ये खास आह्वान </a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News Today:</strong> उत्तर प्रदेश के गोरखपुर- वाराणसी फोरलेन के किनारे एक युवती की सिर कटा शव मिला थी. इस घटना कई घंटे बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. बेरहमी से हत्&zwj;या के बाद फेंकी गए अज्ञात शव का सच जानने के लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. युवती की उम्र 24 से 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. शव के पास से कोई पहचान पत्र और दस्तावेज नहीं मिले हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कल मिला था अज्ञात शव</strong><br />दरअसल, गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के गगहा-भलुआन गांव के बीच गुरुवार (6 फरवरी) को सुबह 8 बजे के करीब सिलनी पुलिया के पास एक युवती का सिर कटा शव पुलिस को मिला था. उसकी उम्र 24 से 25 वर्ष के आसपास होने का अनुमान है. आशंका जताई जा रही है कि उसकी बेरहमी से हत्&zwj;या करने के बाद शव को वहां पर फेंका गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>हत्&zwj;या के बाद शव को घसीटे जाने के निशान भी पुलिस को मिले हैं. युवती के शरीर पर हल्&zwj;के नीले रंग की जींस पैंट और पैर में मोजा मिला है. उसके ऊपर तन पर कपड़े नहीं थे बल्कि कपड़े शव के पास रखा हुआ था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस शिनाख्त करने में जुटी</strong><br />घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे अधिकारियों और गगहा पुलिस ने शव की शिनाख्&zwj;त करने की कोशिश की. इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्&zwj;य संकलन किया और डॉग स्&zwj;क्&zwj;वॉड ने सुराग तलाशने के प्रयास किए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हत्यारोपियों की तलाश का प्रयास कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>आसपास के जिलों में भी युवती का शव मिलने की सूचना भेजी गई है. युवती का सिर नहीं मिलने से पुलिस को आशंका है कि पहचान छिपाने के लिए ऐसा किया गया होगा. हालांकि पुलिस को ये भी अंदेशा है कि कहीं अन्यत्र ट्रेलर या ट्रक से कुचलने की वजह से शव का ऊपरी हिस्सा क्षत-विक्षत करने के बाद बोरे में भरकर उसके शव को वहां पर किसी चार पहिया वाहन से लाकर फेंका गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने क्या कहा?</strong><br />एसपी साउथ जितेन्&zwj;द्र कुमार ने बताया कि गुरुवार (6 फरवरी) की सुबह गगहा थाना क्षेत्र के गोरखपुर- वाराणसी फोरलेन एनएच-29 पर एक युवती का शव मिला है. उसकी उम्र 24 से 25 साल होने का अनुमान है. चेहरे और सिर पर चोट होने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस संबंध में एसपी साउथ जितेन्&zwj;द्र कुमार ने आगे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हुलिया और फोटो जारी कर आस-पास के जिलों से जानकारी हासिल की जा रही है. शीघ्र ही इस घटना का अनावरण कर लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”हिंदुओं की घटती जनसंख्या और लिव इन रिलेशनशिप…, VHP ने युवाओं से किया ये खास आह्वान ” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/vishva-hindu-parishad-vhp-expressed-concern-over-the-declining-population-of-hindus-and-live-in-relationships-2879463″ target=”_blank” rel=”noopener”>हिंदुओं की घटती जनसंख्या और लिव इन रिलेशनशिप…, VHP ने युवाओं से किया ये खास आह्वान </a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड क्या राशिद इंजीनियर को संसद सत्र में भाग लेने की मिलेगी अनुमति? दिल्ली HC ने फैसला रखा सुरक्षित