दिल्ली के पंजाबी बाग में हथियार-चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा गया शातिर बदमाश, दे रहा था चकमा <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> दिल्ली पुलिस के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में एक कुख्यात बदमाश को देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रवि कुमार जो केशव पुरम के लॉरेंस रोड स्थित रेलवे लाइन के पास झुग्गी बस्ती में रहता है पहले भी आठ गंभीर आपराधिक मामलों में जेल की हवा खा चुका है. इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>4 अप्रैल की रात करीब 10:10 बजे पंजाबी बाग थाने की पेट्रोलिंग टीम रामपुरा सीएनजी पंप के आसपास गश्त कर रही थी. तभी उनकी नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी, जो स्कूटी पर सवार होकर तेजी से मोड़ लेकर भागने लगा. पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और चालाकी से उसे घेर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तलाशी में मिले हथियार और चोरी का सामान </strong><br />आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी निर्मित पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. जब स्कूटी का सीरियल नंबर चेक किया गया, तो पता चला कि यह केशव पुरम थाने में दर्ज चोरी की शिकायत से मेल खाती है. पुलिस के मुताबिक, रवि कुमार ने इस स्कूटी को दो हफ्ते पहले एक नागरिक से छीन लिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी का खौफनाक रेकॉर्ड</strong> <br />दिल्ली पुलिस ने बताया कि रवि कुमार एक “शातिर अपराधी” है, जो चोरी, डकैती और हथियारों के अवैध कारोबार जैसे मामलों में संलिप्त रहा है. उस पर साल 2018 से अब तक दिल्ली और एनसीआर में आठ मामले दर्ज हैं, जिनमें से तीन में सजा भी हो चुकी है. पुलिस उसके संभावित साथियों और अन्य चोरी के मामलों से जुड़े सुरागों की तहकीकात कर रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस की कानूनी कार्रवाई</strong><br />आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट धारा 25/54/59 और वाहन चोरी से जुड़ी आईपीसी की धारा 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि रवि को कोर्ट में पेश कर जमानत रोकने की कोशिश की जाएगी ताकि उससे पूछताछ के जरिए और अपराधों का खुलासा हो सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”1241 किलोमीटर का मिशन, दो राज्यों में छापेमारी, दिल्ली में सनसनीखेज चोरी का खुलासा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-nihal-vihar-police-1-6-lakh-cash-recovered-fom-two-women-theft-arrested-ann-2921035″ target=”_self”>1241 किलोमीटर का मिशन, दो राज्यों में छापेमारी, दिल्ली में सनसनीखेज चोरी का खुलासा</a></strong></p>