<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली सरकार के मंत्री और बल्लीमारान सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन (IMRAN HUSSAIN) ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर उन्हें 57004 वोट मिले. बीजेपी के कमल बागरी (KAMAL BAGRI) दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 27181 वोट मिले. कांग्रेस के हारून यूसुफ यहां तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 13059 वोट मिले. इस सीट पर इमरान हुसैन को कुल 58 फीसदी वोट मिले हैं. कमल बागड़ी को 27.66 फीसदी और हारून यूसुफ को 13.29 फीसदी वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नतीजों का लेटेस्ट आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दोपहर सवा 2 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की 70 में से 11 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है और 37 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली और 12 सीटों पर आगे चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप के कौन कौन नेता जीते?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किरारी से अनिल झा 21871 वोटों से जीत गए हैं</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत 17126 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सदर बाजार से सोम दत्त 6307 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चाँदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी 16572 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तिलक नगर से जरनैल सिंह 11656 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली छावनी से विरेन्द्र सिंह कादियान 2029 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तुगलकाबाद से सही राम 14711 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोण्‍डली से कुलदीप कुमार 6293 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबरपुर से गोपाल राय 18994 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कांग्रेस को बड़ा झटका दे गई दिल्ली का चुनाव! 0,0,0…लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/congress-position-in-delhi-election-results-2025-aap-and-congress-2879994″ target=”_blank” rel=”noopener”>कांग्रेस को बड़ा झटका दे गई दिल्ली का चुनाव! 0,0,0…लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली सरकार के मंत्री और बल्लीमारान सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन (IMRAN HUSSAIN) ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर उन्हें 57004 वोट मिले. बीजेपी के कमल बागरी (KAMAL BAGRI) दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 27181 वोट मिले. कांग्रेस के हारून यूसुफ यहां तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 13059 वोट मिले. इस सीट पर इमरान हुसैन को कुल 58 फीसदी वोट मिले हैं. कमल बागड़ी को 27.66 फीसदी और हारून यूसुफ को 13.29 फीसदी वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नतीजों का लेटेस्ट आंकड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दोपहर सवा 2 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की 70 में से 11 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है और 37 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली और 12 सीटों पर आगे चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आप के कौन कौन नेता जीते?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किरारी से अनिल झा 21871 वोटों से जीत गए हैं</p>
<p style=”text-align: justify;”>सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत 17126 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सदर बाजार से सोम दत्त 6307 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चाँदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी 16572 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तिलक नगर से जरनैल सिंह 11656 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली छावनी से विरेन्द्र सिंह कादियान 2029 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तुगलकाबाद से सही राम 14711 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोण्‍डली से कुलदीप कुमार 6293 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाबरपुर से गोपाल राय 18994 वोटों से जीते.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”कांग्रेस को बड़ा झटका दे गई दिल्ली का चुनाव! 0,0,0…लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/congress-position-in-delhi-election-results-2025-aap-and-congress-2879994″ target=”_blank” rel=”noopener”>कांग्रेस को बड़ा झटका दे गई दिल्ली का चुनाव! 0,0,0…लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता</a></strong></p> दिल्ली NCR Delhi Election Result 2025: ‘AAP और उसके नेताओं की हार के बाद…’, हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान
AAP के बड़े मुस्लिम चेहरे इमरान हुसैन बल्लीमारान से जीते, कांग्रेस के हारून यूसुफ तीसरे नंबर पर
![AAP के बड़े मुस्लिम चेहरे इमरान हुसैन बल्लीमारान से जीते, कांग्रेस के हारून यूसुफ तीसरे नंबर पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/08/c06bf9d37b1cad468b4d7c061dd4ad1f1739003904106129_original.jpg)