<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार भी अपना खोता खोलती नजर नहीं आ रही. ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी हार चुके हैं या फिर तीसरे स्थान पर हैं. लेकिन कांग्रेस ने कुछ सीटों पर आप को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली, मंत्री सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर तंज भरे लहजे में लिखा, ”आम आदमी पार्टी को जिताने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है. हम एक पोलिटिकल पार्टी हैं NGO नहीं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली की वे सीटें जहां आप को कांग्रेस के कारण हुआ नुकसान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली सीट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 4089 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से हारे हैं जबकि तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 4568 वोट हासिल हुए हैं. केजरीवाल को केजरीवाल को 42.18 फीसदी, प्रवेश वर्मा को 48.82 वोट और संदीप दीक्षित को 7.41 प्रतिशत वोट मिले हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जंगपुरा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जंगपुरा सीट पर बीजेपी तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को 675 वोटों के अंतर से हराया है जबकि इससे ज्यादा वोट (7350) कांग्रेस के फरहद सूरी को मिले हैं. मारवाह को 45.44 प्रतिशत, फरहद सूरी को 8.6 प्रतिशत और मनीष सिसोदिया को 44.65 फीसदी वोट हासिल हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्रेटर कैलाश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर कैलाश में आप के सौरभ भारद्वाज महज 3188 वोटों के अंतर से हार गए. उन्हें बीजेपी की शिखा रॉय ने हराया है. कांग्रेस के गर्वित सिंघवी को 6711 वोट हासिल हुए हैं. यह कह सकते हैं कि कांग्रेस के प्रत्याशी ने सौरभ का यहां खेल बिगाड़ा. यहां कांग्रेस को 6.46 प्रतिशत, बीजेपी को 47.74 प्रतिशत और आप को 44.67 प्रतिशत वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मालवीय नगर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मालवीय नगर में हार और जीत का अंतर 2131 वोटों का रहा. बीजेपी के सतीश उपाध्याय ने पूर्व मंत्री और आप नेता सोमनाथ भारती को हराया. जितने वाटों से भारती हारे उससे ज्यादा वोट (6770 ) कांग्रेस के जितेंद्र कुमार कोचर को हासिल हुए. वोट शेयर बीजेपी का 46.53 प्रतिशत, आप का 44.02 प्रतिशत और कांग्रस का 7.96 प्रतिशत रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजेंद्र नगर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेंद्र नगर में बीजेपी के उमंग बजाज ने आप के दुर्गेश पाठक को 1231 वोटों से हराया जबकि कांग्रेस के 4015 वोट मिले हैं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 48.01 प्रतिशत, आप को 46.74 प्रतिशत और कांग्रेस को 4.13 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगम विहार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप के दिनेश मोहनिया मात्र 344 वोटो के अंतर से बीजेपी के चंदन चौधरी के सामने हार गए. यहां कांग्रेस को भी अच्छा खासा वोट मिला है.कांग्रेस के हर्ष चौधरी ने 15863 वोट हासिल कर आप का खेल बिगाड़ा. कांग्रेस को 12.62, बीजेपी को 42.99 और आप को 42.72 प्रतिशत वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तिमारपुर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने आप के सुरेंद्र पाल सिंह को 1168 वोटों के अंतर से हराया. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को यहां 8361 वोट मिले हैं. बीजेपी को 46.03 प्रतिशत, आप को 45.07 प्रतिशत और कांग्रेस को 6.88 प्रतिशत वोट हासिल हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महरौली</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महरौली में भी कांग्रेस ने आप के लिए खेल कर दिया. आप के प्रत्याशी महेंद्र चौधरी बीजेपी के गजेंद्र सिंह यादव से 1782 वोट से हारे जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को यहां 9731 वोट मिले हैं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41.67 प्रतिशत, आप को 40.13 प्रतिशथ और कांग्रेस को 8.05 प्रतिशत वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>त्रिलोकपुरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप की अंजना पर्चा महज 392 वोटों से बीजेपी के रवि कांत से पराजित हुई हैं, कांग्रेस के अमरदीप के खाते में अगर 6147 वोट नहीं गए होते तो शायद वह जीत भी सकती थीं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 46.1, आप को 45.79 और कांग्रेस को 4.87 प्रतिशत वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”कांग्रेस को बड़ा झटका दे गया दिल्ली का चुनाव! 0,0,0…लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/congress-position-in-delhi-election-results-2025-aap-and-congress-2879994″ target=”_self”>कांग्रेस को बड़ा झटका दे गया दिल्ली का चुनाव! 0,0,0…लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result 2025:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार भी अपना खोता खोलती नजर नहीं आ रही. ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी हार चुके हैं या फिर तीसरे स्थान पर हैं. लेकिन कांग्रेस ने कुछ सीटों पर आप को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली, मंत्री सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बीच कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘एक्स’ पर तंज भरे लहजे में लिखा, ”आम आदमी पार्टी को जिताने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की नहीं है. हम एक पोलिटिकल पार्टी हैं NGO नहीं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली की वे सीटें जहां आप को कांग्रेस के कारण हुआ नुकसान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नई दिल्ली सीट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 4089 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से हारे हैं जबकि तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 4568 वोट हासिल हुए हैं. केजरीवाल को केजरीवाल को 42.18 फीसदी, प्रवेश वर्मा को 48.82 वोट और संदीप दीक्षित को 7.41 प्रतिशत वोट मिले हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जंगपुरा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जंगपुरा सीट पर बीजेपी तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को 675 वोटों के अंतर से हराया है जबकि इससे ज्यादा वोट (7350) कांग्रेस के फरहद सूरी को मिले हैं. मारवाह को 45.44 प्रतिशत, फरहद सूरी को 8.6 प्रतिशत और मनीष सिसोदिया को 44.65 फीसदी वोट हासिल हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्रेटर कैलाश</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रेटर कैलाश में आप के सौरभ भारद्वाज महज 3188 वोटों के अंतर से हार गए. उन्हें बीजेपी की शिखा रॉय ने हराया है. कांग्रेस के गर्वित सिंघवी को 6711 वोट हासिल हुए हैं. यह कह सकते हैं कि कांग्रेस के प्रत्याशी ने सौरभ का यहां खेल बिगाड़ा. यहां कांग्रेस को 6.46 प्रतिशत, बीजेपी को 47.74 प्रतिशत और आप को 44.67 प्रतिशत वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मालवीय नगर </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मालवीय नगर में हार और जीत का अंतर 2131 वोटों का रहा. बीजेपी के सतीश उपाध्याय ने पूर्व मंत्री और आप नेता सोमनाथ भारती को हराया. जितने वाटों से भारती हारे उससे ज्यादा वोट (6770 ) कांग्रेस के जितेंद्र कुमार कोचर को हासिल हुए. वोट शेयर बीजेपी का 46.53 प्रतिशत, आप का 44.02 प्रतिशत और कांग्रस का 7.96 प्रतिशत रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राजेंद्र नगर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>राजेंद्र नगर में बीजेपी के उमंग बजाज ने आप के दुर्गेश पाठक को 1231 वोटों से हराया जबकि कांग्रेस के 4015 वोट मिले हैं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 48.01 प्रतिशत, आप को 46.74 प्रतिशत और कांग्रेस को 4.13 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगम विहार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप के दिनेश मोहनिया मात्र 344 वोटो के अंतर से बीजेपी के चंदन चौधरी के सामने हार गए. यहां कांग्रेस को भी अच्छा खासा वोट मिला है.कांग्रेस के हर्ष चौधरी ने 15863 वोट हासिल कर आप का खेल बिगाड़ा. कांग्रेस को 12.62, बीजेपी को 42.99 और आप को 42.72 प्रतिशत वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तिमारपुर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने आप के सुरेंद्र पाल सिंह को 1168 वोटों के अंतर से हराया. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को यहां 8361 वोट मिले हैं. बीजेपी को 46.03 प्रतिशत, आप को 45.07 प्रतिशत और कांग्रेस को 6.88 प्रतिशत वोट हासिल हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महरौली</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महरौली में भी कांग्रेस ने आप के लिए खेल कर दिया. आप के प्रत्याशी महेंद्र चौधरी बीजेपी के गजेंद्र सिंह यादव से 1782 वोट से हारे जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी को यहां 9731 वोट मिले हैं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41.67 प्रतिशत, आप को 40.13 प्रतिशथ और कांग्रेस को 8.05 प्रतिशत वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>त्रिलोकपुरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आप की अंजना पर्चा महज 392 वोटों से बीजेपी के रवि कांत से पराजित हुई हैं, कांग्रेस के अमरदीप के खाते में अगर 6147 वोट नहीं गए होते तो शायद वह जीत भी सकती थीं. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 46.1, आप को 45.79 और कांग्रेस को 4.87 प्रतिशत वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”कांग्रेस को बड़ा झटका दे गया दिल्ली का चुनाव! 0,0,0…लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/congress-position-in-delhi-election-results-2025-aap-and-congress-2879994″ target=”_self”>कांग्रेस को बड़ा झटका दे गया दिल्ली का चुनाव! 0,0,0…लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता</a></strong></p> दिल्ली NCR अलीगढ़ नुमाइश में आकर्षण का केंद्र बना, LLB चायवाले की दुकान, जानिए इसके बारे में
गठबंधन होता तो कैसे रहते दिल्ली चुनाव के नतीजे? वो सीटें जहां कांग्रेस ने बिगाड़ा AAP का खेल
![गठबंधन होता तो कैसे रहते दिल्ली चुनाव के नतीजे? वो सीटें जहां कांग्रेस ने बिगाड़ा AAP का खेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/08/ba9e8ba3256707367abdde75c4eb18001739011770054129_original.jpg)