हिमाचल प्रदेश में बीबीएमबी(भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) से छंटनी किए सैकड़ों मजदूरों ने शनिवार को मंडी शहर में एकजुट होकर विशाल रैली निकाली। मजदूरों का कहना है कि बीएसएल प्रोजेक्ट के निर्माण में उन्होंने अपनी जवानी लगा दी, कई साथी काम के दौरान शहीद हुए और कई दिव्यांग हो गए। 50 हजार मुआवजा देने के आदेश हाल ही में श्रम कोर्ट चंडीगढ़ ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिसमें 1-5 साल तक काम करने वाले मजदूरों को 25 हजार रुपए और 5 साल से अधिक सेवा देने वालों को 50 हजार रुपए का मुआवजा (ब्याज सहित) देने का आदेश दिया है। मजदूर संगठनों का कहना है कि यह राशि बेहद कम है। मांगे नहीं मानी, तो आंदोलन करेंगे तेज रैली को सीटू सचिव राजेश शर्मा, परस राम और जीतराम ने संबोधित किया। मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि बीबीएमबी और सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उल्लेखनीय है कि मजदूरों ने 6 तारीख को राज्य और केंद्र सरकार को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है। हिमाचल प्रदेश में बीबीएमबी(भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) से छंटनी किए सैकड़ों मजदूरों ने शनिवार को मंडी शहर में एकजुट होकर विशाल रैली निकाली। मजदूरों का कहना है कि बीएसएल प्रोजेक्ट के निर्माण में उन्होंने अपनी जवानी लगा दी, कई साथी काम के दौरान शहीद हुए और कई दिव्यांग हो गए। 50 हजार मुआवजा देने के आदेश हाल ही में श्रम कोर्ट चंडीगढ़ ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिसमें 1-5 साल तक काम करने वाले मजदूरों को 25 हजार रुपए और 5 साल से अधिक सेवा देने वालों को 50 हजार रुपए का मुआवजा (ब्याज सहित) देने का आदेश दिया है। मजदूर संगठनों का कहना है कि यह राशि बेहद कम है। मांगे नहीं मानी, तो आंदोलन करेंगे तेज रैली को सीटू सचिव राजेश शर्मा, परस राम और जीतराम ने संबोधित किया। मजदूर नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि बीबीएमबी और सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उल्लेखनीय है कि मजदूरों ने 6 तारीख को राज्य और केंद्र सरकार को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
![मंडी में बीबीएमबी के पूर्व श्रमिकों ने निकाली रैली:सरकार को दी चेतावनी, मुआवजा बढ़ाने और नौकरी की मांग](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/ezgifcom-animated-gif-maker-2025-02-08t182045072_1739019031.gif)