बाराबंकी में बिजली विभाग के एक्सईएन (अधिशाषी अभियंता) पर एक किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान का कहना है कि एक्सईएन ने बिजली का बिल कम करने के एवज में उसकी बीवी को अकेले में बुलाया। कहा कि तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है। किसान ने आरोप लगाया- मुझे 94,864 रुपए बिजली का बिल भेजा गया। यह गलत है। मेरे घर में केवल 2 एलईडी लाइट और 1 टेबल वाला पंखा है। 2 साल का इतना बिल कैसे हो सकता है? एक्सईएन प्रदीप कुमार ने गलत नीयत से ज्यादा बिल भेजा और फिर पत्नी को भेजने की डिमांड की। मामले की जांच हैदरगढ़ के सीओ आलोक पाठक कर रहे हैं। अब पढ़िए किसान ने जेई पर जो आरोप लगाए एक साल से बिजली कटी है
बाराबंकी के हैदरगढ़ में अमरजीत रावत का घर है। अमरजीत ने बताया- मेरा घर 2 कमरों का है। घर में एसी, फ्रिज, कूलर कुछ भी नहीं है। 1 साल से मेरे घर की बिजली कटी हुई है। पिछले साल 2024 में एक्सईएन प्रदीप कुमार ने बिजली कटवाई थी। उसके बाद से आज तक नहीं जुड़ी। 1 साल से मेरी किसी ने मदद नहीं की। जब मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की, तब जाकर सीओ ने संज्ञान लिया। जेई साहब बोले, बीवी को साथ लेकर आया करो…
अमरजीत ने बताया- 2024 में एक दिन एक्सईएन प्रदीप कुमार और उनकी टीम गांव में मीटर चेक करने आई थी। वो लोग मेरे घर भी आए। मीटर चेक भी किया, फिर थोड़ी देर अंदर रुके। इसके बाद घर से बाहर आ गए। मुझे थोड़ी दूर अकेले में ले जाकर कहने लगे कि तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है। यह बोलकर वो चले गए। अगले दिन कुछ लोग आए। मेरा मीटर चेक किया। उसमें कुछ किया, फिर मीटर उखाड़ कर साथ ले गए। इसके बाद मैं एक्सईएन के ऑफिस गया। मैंने उनको बताया कि हमारा मीटर हट गया है। उनको शिकायती पत्र भी दिया। उसके बाद वो अपने ऑफिस से बाहर निकल कर आए। मुझसे कहने लगे, तुम अकेले मत आया करो, अपनी बीवी को भी साथ लाया करो। इसके बाद मैं वहां से लौट आया। इज्जत की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। धीरे-धीरे इस बात को 1 साल बीत गया। इसके बाद 31 जनवरी को मैंने उनसे फिर से बिजली जोड़ने को कहा। इस पर उन्होंने बीवी के साथ 40 हजार रुपए लाने के लिए भी बोला। मोहल्ले वालों ने भी मेरी मदद नहीं की
अमरजीत ने बताया- इस बीच मैं अपने क्षेत्र के लोगों से मदद मांगता रहा। लेकिन वो लोग बोले कि हम लोग क्या कर सकते हैं? एक्सईएन से तो तुम्हारा पर्सनल मैटर है। आप उनसे ही मिलो। बहुत भटकने के बाद मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। उसके बाद अब मामले में जांच हो रही है। जेई की सफाई- पैसे न देने पड़ें, इसलिए झूठा आरोप लगाया
एक्सईएन प्रदीप कुमार का कहना है, मेरे ऊपर लगे सभी आरोप गलत और निराधार हैं। मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसके खिलाफ मैंने केस दर्ज करवा दिया है। हैदरगढ़ के सीओ से मिलकर मैंने उनको सारी बात बता दी है। 13 मार्च, 2024 को इनके घर का कनेक्शन काटा गया था। अमरजीत रावत को मैं पहचानता तक नहीं। इनका कहना है, ये मुझसे इसी 31 जनवरी को मिले भी थे, जो गलत है। मैं ऑफिस के बाहर भी इनसे नहीं मिला हूं। जिनका पैसा जमा नहीं होता है, उनके कनेक्शन काटे जाते हैं। पैसा जमा न करना पड़े, इसलिए ये झूठे आरोप लगा रहे हैं। ———————- यह खबर भी पढ़ें- महाकुंभ- वाराणसी में ट्रेन के इंजन पर श्रद्धालुओं का कब्जा, लखनऊ में बरेली एक्सप्रेस के सामने खड़े हो गए; हरदोई में ट्रेन में तोड़फोड़ महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। हालात यह है कि लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन में जगह न मिलने पर नाराज श्रद्धालु बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस के इंजन के सामने खड़े हो गए। लोको पायलट ने यात्रियों को देखकर ट्रेन रोकी। वाराणसी में भी श्रद्धालुओं ने ट्रेन के इंजन पर ही कब्जा कर लिया। पुलिसकर्मी ने लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। हरदोई में प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई ट्रेन के दरवाजे न खुलने से यात्री नहीं चढ़ पाए तो हंगामा कर दिया। कोच में तोड़फोड़ की। यहां पढ़ें पूरी खबर बाराबंकी में बिजली विभाग के एक्सईएन (अधिशाषी अभियंता) पर एक किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान का कहना है कि एक्सईएन ने बिजली का बिल कम करने के एवज में उसकी बीवी को अकेले में बुलाया। कहा कि तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है। किसान ने आरोप लगाया- मुझे 94,864 रुपए बिजली का बिल भेजा गया। यह गलत है। मेरे घर में केवल 2 एलईडी लाइट और 1 टेबल वाला पंखा है। 2 साल का इतना बिल कैसे हो सकता है? एक्सईएन प्रदीप कुमार ने गलत नीयत से ज्यादा बिल भेजा और फिर पत्नी को भेजने की डिमांड की। मामले की जांच हैदरगढ़ के सीओ आलोक पाठक कर रहे हैं। अब पढ़िए किसान ने जेई पर जो आरोप लगाए एक साल से बिजली कटी है
बाराबंकी के हैदरगढ़ में अमरजीत रावत का घर है। अमरजीत ने बताया- मेरा घर 2 कमरों का है। घर में एसी, फ्रिज, कूलर कुछ भी नहीं है। 1 साल से मेरे घर की बिजली कटी हुई है। पिछले साल 2024 में एक्सईएन प्रदीप कुमार ने बिजली कटवाई थी। उसके बाद से आज तक नहीं जुड़ी। 1 साल से मेरी किसी ने मदद नहीं की। जब मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की, तब जाकर सीओ ने संज्ञान लिया। जेई साहब बोले, बीवी को साथ लेकर आया करो…
अमरजीत ने बताया- 2024 में एक दिन एक्सईएन प्रदीप कुमार और उनकी टीम गांव में मीटर चेक करने आई थी। वो लोग मेरे घर भी आए। मीटर चेक भी किया, फिर थोड़ी देर अंदर रुके। इसके बाद घर से बाहर आ गए। मुझे थोड़ी दूर अकेले में ले जाकर कहने लगे कि तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है। यह बोलकर वो चले गए। अगले दिन कुछ लोग आए। मेरा मीटर चेक किया। उसमें कुछ किया, फिर मीटर उखाड़ कर साथ ले गए। इसके बाद मैं एक्सईएन के ऑफिस गया। मैंने उनको बताया कि हमारा मीटर हट गया है। उनको शिकायती पत्र भी दिया। उसके बाद वो अपने ऑफिस से बाहर निकल कर आए। मुझसे कहने लगे, तुम अकेले मत आया करो, अपनी बीवी को भी साथ लाया करो। इसके बाद मैं वहां से लौट आया। इज्जत की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। धीरे-धीरे इस बात को 1 साल बीत गया। इसके बाद 31 जनवरी को मैंने उनसे फिर से बिजली जोड़ने को कहा। इस पर उन्होंने बीवी के साथ 40 हजार रुपए लाने के लिए भी बोला। मोहल्ले वालों ने भी मेरी मदद नहीं की
अमरजीत ने बताया- इस बीच मैं अपने क्षेत्र के लोगों से मदद मांगता रहा। लेकिन वो लोग बोले कि हम लोग क्या कर सकते हैं? एक्सईएन से तो तुम्हारा पर्सनल मैटर है। आप उनसे ही मिलो। बहुत भटकने के बाद मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। उसके बाद अब मामले में जांच हो रही है। जेई की सफाई- पैसे न देने पड़ें, इसलिए झूठा आरोप लगाया
एक्सईएन प्रदीप कुमार का कहना है, मेरे ऊपर लगे सभी आरोप गलत और निराधार हैं। मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसके खिलाफ मैंने केस दर्ज करवा दिया है। हैदरगढ़ के सीओ से मिलकर मैंने उनको सारी बात बता दी है। 13 मार्च, 2024 को इनके घर का कनेक्शन काटा गया था। अमरजीत रावत को मैं पहचानता तक नहीं। इनका कहना है, ये मुझसे इसी 31 जनवरी को मिले भी थे, जो गलत है। मैं ऑफिस के बाहर भी इनसे नहीं मिला हूं। जिनका पैसा जमा नहीं होता है, उनके कनेक्शन काटे जाते हैं। पैसा जमा न करना पड़े, इसलिए ये झूठे आरोप लगा रहे हैं। ———————- यह खबर भी पढ़ें- महाकुंभ- वाराणसी में ट्रेन के इंजन पर श्रद्धालुओं का कब्जा, लखनऊ में बरेली एक्सप्रेस के सामने खड़े हो गए; हरदोई में ट्रेन में तोड़फोड़ महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। हालात यह है कि लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन में जगह न मिलने पर नाराज श्रद्धालु बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस के इंजन के सामने खड़े हो गए। लोको पायलट ने यात्रियों को देखकर ट्रेन रोकी। वाराणसी में भी श्रद्धालुओं ने ट्रेन के इंजन पर ही कब्जा कर लिया। पुलिसकर्मी ने लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। हरदोई में प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई ट्रेन के दरवाजे न खुलने से यात्री नहीं चढ़ पाए तो हंगामा कर दिया। कोच में तोड़फोड़ की। यहां पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
किसान बोला-एक्सईएन ने बिल माफ करने के बदले बीवी मांगी:कहा- तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है, साथ लाया करो; 95 हजार बकाया है
![किसान बोला-एक्सईएन ने बिल माफ करने के बदले बीवी मांगी:कहा- तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है, साथ लाया करो; 95 हजार बकाया है](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/09/comp-737_1739105199.gif)