<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow-Kanpur Expressway:</strong> उत्तर प्रदेश में बन रहे लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे पर बड़ी अपडेट सामने आई है. जल्द ही ये एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसके ऊपर से गाड़िया फर्राटा भरने लगेंगी. लेकिन, इसका असर शह के गहरू चौराहे पर दिखाई देगा. माना जा रहा है कि एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद लखनऊ के गहरू चौराहे पर जाम लगना तय है. क्योंकि इससे जो वाहन दही चौक से डायवर्ट किए जाते हैं वो सीधे मुख्य मार्ग राजमार्ग पर आने शुरू हो जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे के एलीवेटेड रोड ऊपर होगी जबकि नीचे पुराना लखनऊ-उन्नाव-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग होगा, आधा किमी की दूरी पर आउटर रिंग रोज और पिपरसंद मार्ग से आने वाली भीड़ गहरू चौराहे पर ही आकर रुकेगी, जाहिर है इससे इस रोड पर दबाव और बढ़ जाएगा. जून से ये नया एक्सप्रेस वे शुरू हो जाएगा, जिसके बाद जाम को लेकर लोग अभी से डरे हुए हैं. जिसके बाद गहरू चौराहे का हाल शहर के आलमबाग के अवध चौराहे जैसा हो सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लखनऊ के इस चौराहे पर बढे़ंगी मुश्किलें</strong><br />लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद आउटर रिंग पर 20-30 फीसद तक वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी जो जाम की सबसे बड़ी वजह मानी जा रहीहै. जिसे लेकर अबी तक कोई प्लानिंग नहीं की गई है. नेशनल हाईवे से वाहन चालकों का जितना समय बचेगा उतना समय उन्हें गहरू चौराहे पर जाम में फंसने से लग जाएगा. NHAI द्वारा राजधानी लखनऊ के चारों और 105 किमी की आउटर रिंग रोड बनाने के बाद यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. जगह-जगह ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनाइजेशन यानी NPR और पुलिस चौकी की सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस समय आउटर रोड पर रोजाना सवा लाख वाहनों का आवागमन होता है. जिनमें से 20-30 फीसद तक वाहन गहरू चौराहे की ओर आने का अनुमान हैं लेकिन इनसे निपटने के लिए अभी तक कोई रणनीति तैयार नहीं की गई है. ऐसे में लोगो में इस चौराहे पर बढ़ने वाली भीड़ को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-2025-prayagraj-shortage-of-food-items-from-petrol-to-flour-pulses-rice-2881013″>प्रयागराज में खाद्यान्न ,सब्जी मसाले, दवाई, पेट्रोल-डीजल की कमी? महाकुंभ के लिए लगे जाम के बीच संकट</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow-Kanpur Expressway:</strong> उत्तर प्रदेश में बन रहे लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे पर बड़ी अपडेट सामने आई है. जल्द ही ये एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसके ऊपर से गाड़िया फर्राटा भरने लगेंगी. लेकिन, इसका असर शह के गहरू चौराहे पर दिखाई देगा. माना जा रहा है कि एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद लखनऊ के गहरू चौराहे पर जाम लगना तय है. क्योंकि इससे जो वाहन दही चौक से डायवर्ट किए जाते हैं वो सीधे मुख्य मार्ग राजमार्ग पर आने शुरू हो जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे के एलीवेटेड रोड ऊपर होगी जबकि नीचे पुराना लखनऊ-उन्नाव-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग होगा, आधा किमी की दूरी पर आउटर रिंग रोज और पिपरसंद मार्ग से आने वाली भीड़ गहरू चौराहे पर ही आकर रुकेगी, जाहिर है इससे इस रोड पर दबाव और बढ़ जाएगा. जून से ये नया एक्सप्रेस वे शुरू हो जाएगा, जिसके बाद जाम को लेकर लोग अभी से डरे हुए हैं. जिसके बाद गहरू चौराहे का हाल शहर के आलमबाग के अवध चौराहे जैसा हो सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लखनऊ के इस चौराहे पर बढे़ंगी मुश्किलें</strong><br />लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद आउटर रिंग पर 20-30 फीसद तक वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी जो जाम की सबसे बड़ी वजह मानी जा रहीहै. जिसे लेकर अबी तक कोई प्लानिंग नहीं की गई है. नेशनल हाईवे से वाहन चालकों का जितना समय बचेगा उतना समय उन्हें गहरू चौराहे पर जाम में फंसने से लग जाएगा. NHAI द्वारा राजधानी लखनऊ के चारों और 105 किमी की आउटर रिंग रोड बनाने के बाद यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. जगह-जगह ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉगनाइजेशन यानी NPR और पुलिस चौकी की सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस समय आउटर रोड पर रोजाना सवा लाख वाहनों का आवागमन होता है. जिनमें से 20-30 फीसद तक वाहन गहरू चौराहे की ओर आने का अनुमान हैं लेकिन इनसे निपटने के लिए अभी तक कोई रणनीति तैयार नहीं की गई है. ऐसे में लोगो में इस चौराहे पर बढ़ने वाली भीड़ को लेकर आशंकाएं बढ़ गई हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahakumbh-2025-prayagraj-shortage-of-food-items-from-petrol-to-flour-pulses-rice-2881013″>प्रयागराज में खाद्यान्न ,सब्जी मसाले, दवाई, पेट्रोल-डीजल की कमी? महाकुंभ के लिए लगे जाम के बीच संकट</a></strong><br /><br /></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi BJP CM Face: दिल्ली में सीएम पर सस्पेंस, बिहार से ताल्लुक रखने वाले विधायक भी रेस में, पढ़ें चौंकाने वाले नाम
लखनऊ में ट्रैफिक को लेकर हो सकती बड़ी मुसीबत! इस नए एक्सप्रेस वे शुरू होने से पड़ेगा असर
![लखनऊ में ट्रैफिक को लेकर हो सकती बड़ी मुसीबत! इस नए एक्सप्रेस वे शुरू होने से पड़ेगा असर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/24/4652ede1dd1eb6c06a92a19cd42c1a4e1737715078174211_original.jpg)