कैथल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान:पत्नी के दुकानदार के साथ संबंध, परिजन बोले- अक्सर करती थी झगड़ा

कैथल में युवक ने फांसी लगाकर दी जान:पत्नी के दुकानदार के साथ संबंध, परिजन बोले- अक्सर करती थी झगड़ा

कैथल के अर्जुन नगर में 35 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि परिजनों ने युवक की पत्नी व एक अन्य युवक पर प्रेम प्रसंग के चलते उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की आगामी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान अर्जुन नगर निवासी पवन के रुप में हुई है। पवन के परिजनों ने बताया कि गांव कैलरम निवासी एक युवक ने अर्जुन नगर में उनके घर के पास ही राशन की दुकान कर रखी है। आरोप है कि पवन की पत्नी का राशन की दुकान पर आना जाना था और दुकानदार के साथ संबंध थे। दुकानदार के साथ मिलकर उसकी पत्नी अपने पति के साथ लड़ाई झगड़ा करती थी। कई बार उस युवक के साथ घर से बाहर भी चली गई थी। अगर पति रोकता था तो वह तलाक की धमकी देती थी। पत्नी चली गई थी दुकानदार के साथ बाहर कुछ दिन पहले भी वह आरोपी के साथ मिलकर अपने पति के साथ झगड़ा कर रही थी और बाद में उस युवक के साथ कहीं बाहर चली गई थी। इससे युवक काफी परेशान था। परिजनों ने मृतक की पत्नी व उसके सहयोगी युवक को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शहर थाना के एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। दूसरी ओर पत्नी ने आरोपों को नकार दिया है। उसने कहा कि पति उसे पहले भी सुसाइड करने की धमकी देता रहता था। उसने इस बारे में रिश्तेदारों को भी बताया था और पुलिस को भी सूचित किया था। कैथल के अर्जुन नगर में 35 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि परिजनों ने युवक की पत्नी व एक अन्य युवक पर प्रेम प्रसंग के चलते उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की आगामी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान अर्जुन नगर निवासी पवन के रुप में हुई है। पवन के परिजनों ने बताया कि गांव कैलरम निवासी एक युवक ने अर्जुन नगर में उनके घर के पास ही राशन की दुकान कर रखी है। आरोप है कि पवन की पत्नी का राशन की दुकान पर आना जाना था और दुकानदार के साथ संबंध थे। दुकानदार के साथ मिलकर उसकी पत्नी अपने पति के साथ लड़ाई झगड़ा करती थी। कई बार उस युवक के साथ घर से बाहर भी चली गई थी। अगर पति रोकता था तो वह तलाक की धमकी देती थी। पत्नी चली गई थी दुकानदार के साथ बाहर कुछ दिन पहले भी वह आरोपी के साथ मिलकर अपने पति के साथ झगड़ा कर रही थी और बाद में उस युवक के साथ कहीं बाहर चली गई थी। इससे युवक काफी परेशान था। परिजनों ने मृतक की पत्नी व उसके सहयोगी युवक को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शहर थाना के एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। दूसरी ओर पत्नी ने आरोपों को नकार दिया है। उसने कहा कि पति उसे पहले भी सुसाइड करने की धमकी देता रहता था। उसने इस बारे में रिश्तेदारों को भी बताया था और पुलिस को भी सूचित किया था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर