बलरामपुर अस्पताल को नेत्र रोग विभाग की मॉड्यूलर OT और नए वार्ड की सौगात मिल गई है। नए ऑपरेशन थियेटर और वार्ड का लोकार्पण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि नई OT और वार्ड से आंख के मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा। बलरामपुर अस्पताल अपने 155 साल पूरे कर चुका है। 3 फरवरी को अस्पताल का स्थापना दिवस समारोह बलरामपुर इमरजेंसी के सभागार में मनाया गया था। उस समय डिप्टी सीएम व्यस्तता की वजह से समारोह में पहुंच नहीं पाए थे। मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पहुंचकर नवनिर्मित OT और रेनोवेट करवाए गए वार्ड का लोकार्पण किया। 3 करोड़ की लागत से बना OT और वॉर्ड बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले OT व वार्ड के निर्माण का कार्य जनवरी में ही पूरा हो चुका था। कार्यदायी संस्था ने बिल्डिंग हैंडओवर कर दिया था। नई OT और वार्ड में करीब 35 बेड पर मरीजों की भर्ती कर इलाज दिया जाएगा। बताया मॉड्यूलर ओटी का उद्देश्य संक्रमण को कम करना है। यह OT तकनीकी उपकरणों से लैस है, जिससे मरीज को संक्रमण का खतरा कम रहेगा। अब इसी वार्ड में मरीजों की भर्ती की जाएगी। ये रहे मौजूद इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.आरपीएस सुमन, परिवार कल्याण डीजी डॉ.सुषमा सिंह, डीजी प्रशिक्षण डॉ.पवन कुमार अरुण, सीएमओ डॉ.एनबी सिंह, बलरामपुर के निदेशक डॉ.सुशील प्रकाश, सीएमएस डॉ.संजय तेवतिया मौजूद रहे। बलरामपुर अस्पताल को नेत्र रोग विभाग की मॉड्यूलर OT और नए वार्ड की सौगात मिल गई है। नए ऑपरेशन थियेटर और वार्ड का लोकार्पण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि नई OT और वार्ड से आंख के मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा। बलरामपुर अस्पताल अपने 155 साल पूरे कर चुका है। 3 फरवरी को अस्पताल का स्थापना दिवस समारोह बलरामपुर इमरजेंसी के सभागार में मनाया गया था। उस समय डिप्टी सीएम व्यस्तता की वजह से समारोह में पहुंच नहीं पाए थे। मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पहुंचकर नवनिर्मित OT और रेनोवेट करवाए गए वार्ड का लोकार्पण किया। 3 करोड़ की लागत से बना OT और वॉर्ड बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले OT व वार्ड के निर्माण का कार्य जनवरी में ही पूरा हो चुका था। कार्यदायी संस्था ने बिल्डिंग हैंडओवर कर दिया था। नई OT और वार्ड में करीब 35 बेड पर मरीजों की भर्ती कर इलाज दिया जाएगा। बताया मॉड्यूलर ओटी का उद्देश्य संक्रमण को कम करना है। यह OT तकनीकी उपकरणों से लैस है, जिससे मरीज को संक्रमण का खतरा कम रहेगा। अब इसी वार्ड में मरीजों की भर्ती की जाएगी। ये रहे मौजूद इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.आरपीएस सुमन, परिवार कल्याण डीजी डॉ.सुषमा सिंह, डीजी प्रशिक्षण डॉ.पवन कुमार अरुण, सीएमओ डॉ.एनबी सिंह, बलरामपुर के निदेशक डॉ.सुशील प्रकाश, सीएमएस डॉ.संजय तेवतिया मौजूद रहे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
बलरामपुर अस्पताल में 3 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन:डिप्टी सीएम ने मॉड्यूलर OT और 35 बेड के वॉर्ड का लोकार्पण किया
![बलरामपुर अस्पताल में 3 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन:डिप्टी सीएम ने मॉड्यूलर OT और 35 बेड के वॉर्ड का लोकार्पण किया](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/img-20250211-wa0069_1739295065.jpg)