नूंह में दंपती पर तलाक देने का दबाव:विरोध करने पर घर से निकाला; समझाने पहुंचे मायके वालों को पीटा, 20 पर FIR

नूंह में दंपती पर तलाक देने का दबाव:विरोध करने पर घर से निकाला; समझाने पहुंचे मायके वालों को पीटा, 20 पर FIR

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर में ससुराल वालों ने दहेज नहीं लाने पर दंपती पर तलाक देने का दबाव बनाया। उन्होंने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। जब दंपती शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंचे, तो आरोपियों ने वहां पर भी उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने 20 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले फिरोजपुर झिरका के वार्ड 5 में रहने वाले नासिर हुसैन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही ससुर, जेठ व ससुराल के अन्य लोग उन्हें अधिक दहेज के लिए तंग करते थे। शादी में अधिक दहेज नहीं मिलने से ससुर सहजु ने पिता से मिलने पर भी पाबंदी लगाई हुई है। बीते 3 फरवरी को आरोपियों ने मुझे पति पर तीन तलाक देने का दबाव बनाया,लेकिन पति तलाक नहीं देना चाहता। जब पति नासिर हुसैन ने उनका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि जब आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। ससुराल पक्ष के लोगों के डर की वजह से पीड़िता अपने पति को लेकर भी मायके चली गई। समझाने पहुंचे महिला के पिता को पीटा महिला ने शिकायत के बताया कि बीते 4 फरवरी को उनके पिता व चाचा ससुराल पक्ष के लोगों को समझने के लिए आए थे। जब वह घर पहुंचे तो ससुर सहजु तैस में आ गया और अपने अन्य साथियों को बुलाकर उनके पिता और चाचा के साथ मारपीट की, जिसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें आरोपियों से बचाकर थाने ले गई। जिसके बाद आरोपी थाने में आ गए और थाने से बाहर भी उनके साथ जमकर मारपीट की गई। जब थाने के बाहर आरोपी उनके साथ मारपीट कर रहे थे, तभी शोर शराबा सुनकर पुलिस कर्मचारी बाहर आए और आरोपियों से उन्हें बचाया गया। अगर पुलिस कर्मचारी नहीं आते तो आरोपी उन्हें जान से मार देते। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में जाकर अपना उपचार कराया। पुलिस जांच में जुटी जांच अधिकारी यूसुफ ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर 5 नामजद और 10–15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर में ससुराल वालों ने दहेज नहीं लाने पर दंपती पर तलाक देने का दबाव बनाया। उन्होंने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। जब दंपती शिकायत लेकर पुलिस थाना पहुंचे, तो आरोपियों ने वहां पर भी उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने 20 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी 2 साल पहले फिरोजपुर झिरका के वार्ड 5 में रहने वाले नासिर हुसैन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही ससुर, जेठ व ससुराल के अन्य लोग उन्हें अधिक दहेज के लिए तंग करते थे। शादी में अधिक दहेज नहीं मिलने से ससुर सहजु ने पिता से मिलने पर भी पाबंदी लगाई हुई है। बीते 3 फरवरी को आरोपियों ने मुझे पति पर तीन तलाक देने का दबाव बनाया,लेकिन पति तलाक नहीं देना चाहता। जब पति नासिर हुसैन ने उनका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि जब आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। ससुराल पक्ष के लोगों के डर की वजह से पीड़िता अपने पति को लेकर भी मायके चली गई। समझाने पहुंचे महिला के पिता को पीटा महिला ने शिकायत के बताया कि बीते 4 फरवरी को उनके पिता व चाचा ससुराल पक्ष के लोगों को समझने के लिए आए थे। जब वह घर पहुंचे तो ससुर सहजु तैस में आ गया और अपने अन्य साथियों को बुलाकर उनके पिता और चाचा के साथ मारपीट की, जिसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें आरोपियों से बचाकर थाने ले गई। जिसके बाद आरोपी थाने में आ गए और थाने से बाहर भी उनके साथ जमकर मारपीट की गई। जब थाने के बाहर आरोपी उनके साथ मारपीट कर रहे थे, तभी शोर शराबा सुनकर पुलिस कर्मचारी बाहर आए और आरोपियों से उन्हें बचाया गया। अगर पुलिस कर्मचारी नहीं आते तो आरोपी उन्हें जान से मार देते। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में जाकर अपना उपचार कराया। पुलिस जांच में जुटी जांच अधिकारी यूसुफ ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर 5 नामजद और 10–15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर