पंजाब के लुधियाना के जगराओं क्षेत्र के गांव सूजापुर में एक पिता ने मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य किया। आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप का प्रयास किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता ने गंडासा दिखाकर डराया थाना सुधार की एसआई कमलदीप कौर के अनुसार पीड़िता ने बताया कि 26 दिसंबर को उसके पिता चमकौर सिंह ने उसे कमरे में धक्का देकर बेड पर गिराया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। बेटी ने मदद के लिए मां को पुकारा और भागने की कोशिश की। आरोपी पिता ने गंडासा दिखाकर धमकी दी, कि अगर उसने संबंध नहीं बनाए तो उसे जान से मार देगा। केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस कमरे से भागते समय पिता ने उसे थप्पड़ मारे, जिससे उसका चश्मा टूट गया और चेहरे पर चोटें आई। पीड़िता की शिकायत के 17 दिन बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। पंजाब के लुधियाना के जगराओं क्षेत्र के गांव सूजापुर में एक पिता ने मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य किया। आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप का प्रयास किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता ने गंडासा दिखाकर डराया थाना सुधार की एसआई कमलदीप कौर के अनुसार पीड़िता ने बताया कि 26 दिसंबर को उसके पिता चमकौर सिंह ने उसे कमरे में धक्का देकर बेड पर गिराया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। बेटी ने मदद के लिए मां को पुकारा और भागने की कोशिश की। आरोपी पिता ने गंडासा दिखाकर धमकी दी, कि अगर उसने संबंध नहीं बनाए तो उसे जान से मार देगा। केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस कमरे से भागते समय पिता ने उसे थप्पड़ मारे, जिससे उसका चश्मा टूट गया और चेहरे पर चोटें आई। पीड़िता की शिकायत के 17 दिन बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना पिता-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
मानसा के युवक की कनाडा में मौत:2 साल पहले पिता ने जमीन बेचकर भेजा था, परिवार ने शव को पंजाब लाने की मांग की
मानसा के युवक की कनाडा में मौत:2 साल पहले पिता ने जमीन बेचकर भेजा था, परिवार ने शव को पंजाब लाने की मांग की मानसा के गांव जोईया के युवक की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान जसकरण सिंह (22) के रूप में हुई है। मृतक के परिवार ने बेटे के शव को पंजाब लाने के लिए सरकार से अपील की है। साथ ही मामले की जांच करने की भी मांग की। मानसा के गांव जोईया के किसान बलकार सिंह ने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेचकर अपने बेटे जसकरण सिंह (22) को 2 साल पहले पढ़ाई करने के लिए कनाडा भेजा गया था। ताकि उनका बेटा पढ़ाई के साथ-साथ वहां कोई रोजगार भी ढूंढ सके। लेकिन अब परिवार को बेटे के मौत होने की खबर मिली है, जिसके बाद परिवार सदमे में है। बता दें कि परिवार सदस्यों द्वारा पंजाब सरकार से अपील की गई है कि उनके बेटे के शव को पंजाब लाया जाए और मौत के कारण की जांच कराई जाए।
आज मिलेगा लुधियाना को नया सांसद:43 उम्मीदवार मैदान में, वड़िंग, पप्पी और बिट्टू में कड़ा मुकाबला
आज मिलेगा लुधियाना को नया सांसद:43 उम्मीदवार मैदान में, वड़िंग, पप्पी और बिट्टू में कड़ा मुकाबला पंजाब के लुधियाना में आज लोगों को नया सांसद मिल जाएगा। 1 जून को इसके लिए वोटिंग हुई थी। आज नतीजे जारी होंगे। यहां से 43 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 जगहों पर काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। फिलहाल पीएयू के स्ट्रॉन्ग रूम में EVM मशीनें रखवाई गई हैं। थ्री लेयर की सुरक्षा में EVM रखी गई है। सीसीटीवी कैमरों पर अधिकारी लगातार दो दिन से नजरें जमाए हैं। चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के समर्थक भी EVM मशीनों की देख-रेख में लगे हैं। सुबह 8 बैलट पेपर गिने जाएंगे। जिसके बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पप्पी, वड़िंग और बिट्टू में त्रिकोणीय मुकाबला
इस बार लुधियाना की लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी, कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग और भाजपा उम्मीदवार मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू में शहरी इलाकों में टक्कर रही है। ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस और आप में मुकाबला रहा, लेकिन ग्रामीण इलाकों में भाजपा का विरोध होने के बावजूद साइलेंट वोट भी पड़े हैं। लुधियाना लोकसभा सीट का इतिहास
1952 में बनी लुधियाना लोकसभा सीट से अब तक 18 सांसद चुने गए हैं। इनमें से 11 बार मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा जताया। शिरोमणि अकाली दल को छह बार और स्वतंत्र पार्टी को एक बार मौका मिला। कांग्रेस के दविंदर सिंह गरचा 3 बार सांसद बने हैं। कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू, गुरचरण सिंह गालिब एवं बहादुर सिंह 2-2 बार सांसद बने हैं। 2009 में कांग्रेस के मनीष तिवारी भी इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं।
आज बंद रहेगा जालंधर:अमृतसर में बाबा साहिब की प्रतिमा पर हुए हमले से नाराज संगठन, 8 से 5 बजे तक होंगे प्रोटेस्ट
आज बंद रहेगा जालंधर:अमृतसर में बाबा साहिब की प्रतिमा पर हुए हमले से नाराज संगठन, 8 से 5 बजे तक होंगे प्रोटेस्ट पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की थी। साथ ही जालंधर में 25 मार्च को खालिस्तान समर्थकों द्वारा किए गए प्रोटेस्ट को लेकर आज यानी मंगलवार को जालंधर बंद रहेगा। वाल्मीकि और रविदास समुदाय सहित अन्य संगठनों ने बंद की ये कॉल दी है। ये बंद सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा। जिले के तमाम सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। मेडिकल और यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने के जा रहे छात्रों सहित अन्य इमरजेंसी सुविधाएं चालू रहेंगे। सरकारी बसें, सरकारी ऑफिस-सेवा केंद्र चलेंगे। जालंधर के सबसे बड़े प्रदर्शन भगवान वाल्मीकि महाराज चौक (ज्योति चौक), डा. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) और श्री गुरु रविदास चौक में किया जाएगा। साथ ही आज सभी स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान किया है। संदल बोले- प्रशासन से बातचीत की गई, मगर हल नहीं निकला सत गुरु कबीर टाइगर फोर्स के अध्यक्ष अरुण संदल ने कहा- श्री अमृतसर साहिब में जो घटना हुई है, हमारा समाज इसकी निंदा करता है। साथ ही हमें पता चला है कि हमारे रहबर बाबा साहिब अंबेडकर चौक में कुछ शरारती तत्व आए थे। जिन्होंने चौक के अंदर एंटर होने की कोशिश की, मगर पुलिस ने किसी तरह उन्हें रोक लिया था। अध्यक्ष संदल ने कहा कि जो बेअदबी अमृतसर में हुई है, वो यहां जालंधर में भी हो सकती थी। इसके मद्देनजर मंगलवार को बंद की कॉल दी जाती है। पूर्ण तौर पर जालंधर बंद रहेगा। हमने प्रशासन के साथ बातचीत की थी, मगर प्रशासन ने हमें कोई यकीन नहीं दिलवाया गया। जिसके चलते हमें बंद की कॉल देनी पड़ी।