भास्कर न्यूज | अमृतसर सिटी पुलिस ने फ्रांस और पाकिस्तान बेस्ड कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए 2 किलो 251 ग्राम हेरोइन, 1.05 लाख की ड्रग मनी, एक कार और एक ग्लॉक पिस्तौल सहित 5 तस्करों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों में 4 जिला गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करनबीर सिंह (21) उर्फ करन निवासी गांव बाऊपुर दरागाला, किरतपाल सिंह (18) निवासी वीला तेजा, सुखदीप सिंह (18) निवासी गांव तेजा खुर्द, पंकज वर्मा (43) निवासी मोहल्ला घुमियारा, फतेहगढ़ चूड़िया, जिला गुरदासपुर और प्यारा सिंह (18) निवासी गांव बलड़वाल अजनाला के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना इस्लामाबाद एसएचओ जसबीर सिंह, एसआई सुशील सिंह ने टीम के साथ इस हेरोइन तस्कर गिरोह को काबू किया है। पुलिस कार्रवाई 4 दिन से चल रही थी। इस्लामाबाद पुलिस ने कबीर पार्क के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को काबू करके हेरोइन, ड्रग मनी, पिस्तौल और कार बरामद की। जांच में पता चला कि फ्रांस में रह रहे सिकंदर सिंह निवासी गुरदासपुर के लिंक पाकिस्तानी तस्करों से हैं और सिकंदर आरोपी करनबीर के साथ पढ़ता था। करनबीर अमरीका भागने की तैयारी में था मगर बीच रास्ते से ही उसे नवंबर 2024 में डिपोर्ट कर दिया गया। जिसके बाद करनबीर ने सिकंदर के साथ मिलकर हेरोइन और असलहा तस्करी शुरू कर दी। यह गिरोह हेरोइन और असलहा के खेपों को बार्डर इलाके से बरामद कर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। जांच में फतेहगढ़ चूड़िया के गांव दरागना के एक खेत में दबाई एक किलो हेरोइन की खेप को भी पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों ने हेरोइन की खेप फतेहगढ़ चूड़ियां के रंगला बार्डर इलाके में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी किरतपाल के खिलाफ थाना घनिए के बांगर में एक असलहा एक्ट तो दूसरे आरोपी पंकज वर्मा जो सुनार है, उसके खिलाफ हरियाणा के पिंजौर थाना में डकैती व असलहा एक्ट के तहत पहले से 3 मामले दर्ज हैं। यह फ्रांस का पहला केस आया है, जहां से तस्करी का कार्टेल चलाया जा रहा था। आगे और भी खुलासे होने की संभावना है। भास्कर न्यूज | अमृतसर सिटी पुलिस ने फ्रांस और पाकिस्तान बेस्ड कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए 2 किलो 251 ग्राम हेरोइन, 1.05 लाख की ड्रग मनी, एक कार और एक ग्लॉक पिस्तौल सहित 5 तस्करों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों में 4 जिला गुरदासपुर के फतेहगढ़ चूड़ियां के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान करनबीर सिंह (21) उर्फ करन निवासी गांव बाऊपुर दरागाला, किरतपाल सिंह (18) निवासी वीला तेजा, सुखदीप सिंह (18) निवासी गांव तेजा खुर्द, पंकज वर्मा (43) निवासी मोहल्ला घुमियारा, फतेहगढ़ चूड़िया, जिला गुरदासपुर और प्यारा सिंह (18) निवासी गांव बलड़वाल अजनाला के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना इस्लामाबाद एसएचओ जसबीर सिंह, एसआई सुशील सिंह ने टीम के साथ इस हेरोइन तस्कर गिरोह को काबू किया है। पुलिस कार्रवाई 4 दिन से चल रही थी। इस्लामाबाद पुलिस ने कबीर पार्क के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को काबू करके हेरोइन, ड्रग मनी, पिस्तौल और कार बरामद की। जांच में पता चला कि फ्रांस में रह रहे सिकंदर सिंह निवासी गुरदासपुर के लिंक पाकिस्तानी तस्करों से हैं और सिकंदर आरोपी करनबीर के साथ पढ़ता था। करनबीर अमरीका भागने की तैयारी में था मगर बीच रास्ते से ही उसे नवंबर 2024 में डिपोर्ट कर दिया गया। जिसके बाद करनबीर ने सिकंदर के साथ मिलकर हेरोइन और असलहा तस्करी शुरू कर दी। यह गिरोह हेरोइन और असलहा के खेपों को बार्डर इलाके से बरामद कर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। जांच में फतेहगढ़ चूड़िया के गांव दरागना के एक खेत में दबाई एक किलो हेरोइन की खेप को भी पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों ने हेरोइन की खेप फतेहगढ़ चूड़ियां के रंगला बार्डर इलाके में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी किरतपाल के खिलाफ थाना घनिए के बांगर में एक असलहा एक्ट तो दूसरे आरोपी पंकज वर्मा जो सुनार है, उसके खिलाफ हरियाणा के पिंजौर थाना में डकैती व असलहा एक्ट के तहत पहले से 3 मामले दर्ज हैं। यह फ्रांस का पहला केस आया है, जहां से तस्करी का कार्टेल चलाया जा रहा था। आगे और भी खुलासे होने की संभावना है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![फ्रांस से चल रहा पहला ड्रग रैकेट ब्रेक: हेरोइन 1.05 लाख ड्रग मनी और पिस्तौल सहित 5 काबू](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/13/app_173935740767ac7cdf87b36_1001857418.jpg)