गोरखपुर से दिल्ली जा रही कौशांबी डिपो की रोडवेज बस अचानक लखनऊ में खराब हो गई। इसके बाद बस के यात्रियों ने धक्का मार कर उसे अमौसी रोडवेज वर्कशॉप पहुंचाया। जहां उसकी मरम्मत का काम जारी है। बदायूं जिले का रोडवेज बस चालक मुकलेश बुधवार शाम कौशांबी डिपो की रोडवेज बस (यूपी 78 एफएन 5431) लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रहा था। बस में 30 यात्री सवार थे। तभी शाम करीब 7 बजे सरोजनी नगर में एयरपोर्ट कमर्शियल तिराहे के पास बस का इंजन अचानक बंद हो गया और बस खड़ी हो गई। इस दौरान चालक ने बस स्टार्ट करने की काफी कोशिश की, लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई। बस को लेट लतीफ होते देख उस पर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने यात्रियों से धक्का मरवा कर उसे करीब 500 मीटर दूर अमौसी रोडवेज वर्कशॉप पहुंचाया। दिल्ली से पकड़नी थी फ्लाइट
बस में सवार यात्री संतोष ने बताया कि वह गोरखपुर से दिल्ली जा रहा है। उसे गुरुवार सुबह दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर विदेश जाना है, लेकिन बस के खराब हो जाने से उसकी फ्लाइट छूट सकती है। इधर, वर्कशॉप में मैकेनिकों की टीम बस की खराबी दूर करने में जुटी है। गोरखपुर से दिल्ली जा रही कौशांबी डिपो की रोडवेज बस अचानक लखनऊ में खराब हो गई। इसके बाद बस के यात्रियों ने धक्का मार कर उसे अमौसी रोडवेज वर्कशॉप पहुंचाया। जहां उसकी मरम्मत का काम जारी है। बदायूं जिले का रोडवेज बस चालक मुकलेश बुधवार शाम कौशांबी डिपो की रोडवेज बस (यूपी 78 एफएन 5431) लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रहा था। बस में 30 यात्री सवार थे। तभी शाम करीब 7 बजे सरोजनी नगर में एयरपोर्ट कमर्शियल तिराहे के पास बस का इंजन अचानक बंद हो गया और बस खड़ी हो गई। इस दौरान चालक ने बस स्टार्ट करने की काफी कोशिश की, लेकिन बस स्टार्ट नहीं हुई। बस को लेट लतीफ होते देख उस पर सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चालक ने यात्रियों से धक्का मरवा कर उसे करीब 500 मीटर दूर अमौसी रोडवेज वर्कशॉप पहुंचाया। दिल्ली से पकड़नी थी फ्लाइट
बस में सवार यात्री संतोष ने बताया कि वह गोरखपुर से दिल्ली जा रहा है। उसे गुरुवार सुबह दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर विदेश जाना है, लेकिन बस के खराब हो जाने से उसकी फ्लाइट छूट सकती है। इधर, वर्कशॉप में मैकेनिकों की टीम बस की खराबी दूर करने में जुटी है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
लखनऊ में दिल्ली जा रही रोडवेज बस का इंजन फेल:30 यात्रियों ने 500 मीटर धक्का लगाया, वर्कशॉप पहुंचाया
![लखनऊ में दिल्ली जा रही रोडवेज बस का इंजन फेल:30 यात्रियों ने 500 मीटर धक्का लगाया, वर्कशॉप पहुंचाया](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/13/ezgif-62832f682cc569_1739426463.gif)