अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा आज निकाली जाएगी। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर आश्रम के प्रांगण में रखा गया है। सुबह राज्यमंत्री सतीश शर्मा और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि दी। सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और अन्य भाजपा नेता, संत समाज के लोग भी पुष्पांजलि करने पहुंचे। 12 बजे के बाद निवास स्थान से अंतिम दर्शन यात्रा निकाली जाएगी। आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर पालकी में राम मंदिर, बिरला धर्मशाला के सामने से हनुमानगढ़ी होते हुए लता मंगेशकर चौक से सरयू घाट तक लाया जाएगा। जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और अयोध्यावासी राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का अंतिम दर्शन करेंगे। पूरी नगरी में शोक की लहर
आचार्य सत्येंद्र दास 1992 से अभी तक राम मंदिर के मुख्य पुजारी थे। जब प्रभु राम टेंट में थे, तब भी आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर के पुजारी थे और आज भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है, तब भी वह पुजारी बने हुए थे। प्रभु राम को आचार्य सत्येंद्र दास बालक की तरह सेवा करते थे। पूरी जिंदगी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रभु राम को समर्पित कर दी थी। यही वजह है कि आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद पूरी अयोध्या में शोक की लहर है। आज दी जाएगी जल समाधि
आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य और राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर अयोध्या लाया गया था। अंतिम दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं, श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आज उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और उसके बाद जल समाधि दी जाएगी। अंतिम यात्रा से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा आज निकाली जाएगी। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर आश्रम के प्रांगण में रखा गया है। सुबह राज्यमंत्री सतीश शर्मा और अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि दी। सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और अन्य भाजपा नेता, संत समाज के लोग भी पुष्पांजलि करने पहुंचे। 12 बजे के बाद निवास स्थान से अंतिम दर्शन यात्रा निकाली जाएगी। आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर पालकी में राम मंदिर, बिरला धर्मशाला के सामने से हनुमानगढ़ी होते हुए लता मंगेशकर चौक से सरयू घाट तक लाया जाएगा। जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और अयोध्यावासी राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का अंतिम दर्शन करेंगे। पूरी नगरी में शोक की लहर
आचार्य सत्येंद्र दास 1992 से अभी तक राम मंदिर के मुख्य पुजारी थे। जब प्रभु राम टेंट में थे, तब भी आचार्य सत्येंद्र दास राम मंदिर के पुजारी थे और आज भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है, तब भी वह पुजारी बने हुए थे। प्रभु राम को आचार्य सत्येंद्र दास बालक की तरह सेवा करते थे। पूरी जिंदगी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रभु राम को समर्पित कर दी थी। यही वजह है कि आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद पूरी अयोध्या में शोक की लहर है। आज दी जाएगी जल समाधि
आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य और राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर अयोध्या लाया गया था। अंतिम दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं, श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आज उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और उसके बाद जल समाधि दी जाएगी। अंतिम यात्रा से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
आचार्य सत्येंद्र दास की अंतिम यात्रा शुरू:राम मंदिर-हनुमानगढ़ी के सामने से होकर गुजरेगी, सरयू में दी जाएगी जल समाधि
