लुधियाना में नगर निगम के कमिश्नर आदित्य द्वारा ग्रीन बेल्टों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहबाजारी विभाग को सख्त आदेश दिए गए हैं। निगम के चारों जोन के इंस्पेक्टरों द्वारा संयुक्त रूप से आज जनकपुरी मेन मार्केट में अतिक्रमण हटाया गया। निगम की कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़ निगम की कार्रवाई होती देख अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा दो वार्ड़ों के पार्षदों को मौके पर बुला लिया गया। भाजपा के पार्षद गौरवजीत गोरा और आम आदमी पार्टी के पार्षद निक्कू भारती मौके पर पहुंचे। दोनों पार्षदों द्वारा तहबाजारी इंस्पेक्टरों से बातचीत करके फिलहाल कार्रवाई को रुकवा दिया, लेकिन फिर भी तहबाजारी की टीम ने कुछ रेहड़ियों को उठा लिया गया। निगम की इस कार्रवाई में कहीं न कहीं तहबाजारी के इंस्पेक्टरों पर राजनीतिक दबाव दिखा। विधायक से बात कर जगह निर्धारित कराई जाएगी : निक्कू निक्कू भारती ने कहा कि सब्जी बेचने वाले या रेहड़ी फड़ी लगाने वाले करीब पिछले 30 वर्ष से बाजार में रेहड़ी फड़ी लगा रहे है। हलका विधायक और सरकार से बातचीत करके उनके लिए कोई जगह निर्धारित कर दी जाएगी, जहां वह अपना कारोबार कर सके। यदि उन्हें जगह नहीं मिलती तो वह अपने पेट पालने के लिए ग्रीन बेल्ट पर भी रेहड़ी लगाएंगे। निक्कू ने कहा कि जो लोग रेहड़ियां लगा रहे है वह कोई नशा नहीं बेच रहे, वह सिर्फ सब्जी या अन्य जरूरत का सामान बेच रहे हैं। भाजपा पार्षद गौरवजीत गोरा बोले… भाजपा पार्षद गौरवजीत गोरा ने कहा कि जनकपुरी में अतिक्रमण की समस्या का हल जरूर निकाला जाएगा। लेकिन किसी का रोजगार समाप्त करके हल निकालना सही नहीं है। विधायक अशोक पराशर पप्पी व अन्य मार्केट के लोगों के साथ बैठ कर रेहड़ी फड़ी वालों के लिए कोई जगह ढूंढी जाएगी। CM पोर्टल पर पहुंच रही शिकायतें, कार्रवाई रहेगी जारी- इंस्पेक्टर सुनील उधर, दूसरी तरफ तहबाजारी इंस्पेक्टर सुनील ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पोर्टल पर ग्रीन बेल्ट पर कब्जों की शिकायतें लगातार जा रही है। इस कारण सीनियर अधिकारियों के आदेश है कि ग्रीन बेल्ट इलाकों के कब्जा मुक्त करवाया जाए। आने वाले समय में लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होगी। निगम के सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में आज का पूरा मामला लाया जाएगा। लुधियाना में नगर निगम के कमिश्नर आदित्य द्वारा ग्रीन बेल्टों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहबाजारी विभाग को सख्त आदेश दिए गए हैं। निगम के चारों जोन के इंस्पेक्टरों द्वारा संयुक्त रूप से आज जनकपुरी मेन मार्केट में अतिक्रमण हटाया गया। निगम की कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़ निगम की कार्रवाई होती देख अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा दो वार्ड़ों के पार्षदों को मौके पर बुला लिया गया। भाजपा के पार्षद गौरवजीत गोरा और आम आदमी पार्टी के पार्षद निक्कू भारती मौके पर पहुंचे। दोनों पार्षदों द्वारा तहबाजारी इंस्पेक्टरों से बातचीत करके फिलहाल कार्रवाई को रुकवा दिया, लेकिन फिर भी तहबाजारी की टीम ने कुछ रेहड़ियों को उठा लिया गया। निगम की इस कार्रवाई में कहीं न कहीं तहबाजारी के इंस्पेक्टरों पर राजनीतिक दबाव दिखा। विधायक से बात कर जगह निर्धारित कराई जाएगी : निक्कू निक्कू भारती ने कहा कि सब्जी बेचने वाले या रेहड़ी फड़ी लगाने वाले करीब पिछले 30 वर्ष से बाजार में रेहड़ी फड़ी लगा रहे है। हलका विधायक और सरकार से बातचीत करके उनके लिए कोई जगह निर्धारित कर दी जाएगी, जहां वह अपना कारोबार कर सके। यदि उन्हें जगह नहीं मिलती तो वह अपने पेट पालने के लिए ग्रीन बेल्ट पर भी रेहड़ी लगाएंगे। निक्कू ने कहा कि जो लोग रेहड़ियां लगा रहे है वह कोई नशा नहीं बेच रहे, वह सिर्फ सब्जी या अन्य जरूरत का सामान बेच रहे हैं। भाजपा पार्षद गौरवजीत गोरा बोले… भाजपा पार्षद गौरवजीत गोरा ने कहा कि जनकपुरी में अतिक्रमण की समस्या का हल जरूर निकाला जाएगा। लेकिन किसी का रोजगार समाप्त करके हल निकालना सही नहीं है। विधायक अशोक पराशर पप्पी व अन्य मार्केट के लोगों के साथ बैठ कर रेहड़ी फड़ी वालों के लिए कोई जगह ढूंढी जाएगी। CM पोर्टल पर पहुंच रही शिकायतें, कार्रवाई रहेगी जारी- इंस्पेक्टर सुनील उधर, दूसरी तरफ तहबाजारी इंस्पेक्टर सुनील ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पोर्टल पर ग्रीन बेल्ट पर कब्जों की शिकायतें लगातार जा रही है। इस कारण सीनियर अधिकारियों के आदेश है कि ग्रीन बेल्ट इलाकों के कब्जा मुक्त करवाया जाए। आने वाले समय में लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होगी। निगम के सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में आज का पूरा मामला लाया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
