नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: बिहार के 9 लोगों की मौत, समस्तीपुर-नवादा समेत इन जिलों के रहने वाले थे यात्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: बिहार के 9 लोगों की मौत, समस्तीपुर-नवादा समेत इन जिलों के रहने वाले थे यात्री

<p style=”text-align: justify;”><strong>New Delhi Railway Station Stampede:</strong> नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई. जिसमें बिहार के नौ लोग भी शामिल है. सभी श्रद्धालु प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक भगदड़ मच गई जिसमें 18 जिदंगिया खत्म हो गई और कई लोग घायल हो गए. मरने वालों में बिहार के बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नवादा, वैशाली, सारण और परना के लोग शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार के इन लोगों की हुई मौत &nbsp;&nbsp;</strong><br />&bull; आहा देवी पत्नी रविन्दी नाथ, निवासी बक्सर बिहार, उम्र 79 वर्ष<br />&bull; पूनम देवी पत्नी मेघनाथ, निवासी सारण बिहार, उम्र 40 वर्ष<br />&bull; ललिता देवी पत्नी संतोष, निवासी परना बिहार, उम्र 35 वर्ष<br />&bull; सुरुचि पुत्री मनोज शाह, निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 11 वर्ष<br />&bull; कृष्णा देवी पत्नी विजय शाह, निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 40 वर्ष<br />&bull; विजय साह पुत्र राम सरूप साह, निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 15 वर्ष<br />&bull; नीरज पुत्र इंद्रजीत पासवान, निवासी वैशाली बिहार, उम्र 12 वर्ष<br />&bull; शांति देवी पत्नी राज कुमार मांझी, निवासी नवादा बिहार, उम्र 40 वर्ष<br />&bull; पूजा कुमारी पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी नवादा बिहार, उम्र 8 वर्ष</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगदड़ की घटना के पीड़ितों के लिए की मुआवजे की घोषणा</strong><br />रेलवे की तरफ से भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रेलवे की अनुसार पूरी घटना रात 9.30 बजे के करीब की बताई जा रही है. प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 भीड़ बहुत ज्यादा होने से लोग बेहोश होने लगे. जिसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. कई लोगों की हालत खराब होने के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद 4 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर रेलवे स्टेशन से भीड़ का दवाब कम किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”NDLS Stampede: लालू यादव ने एनडीएलएस हादसे पर जताया दुख, कहा- ‘रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी'” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/lalu-yadav-demands-resignation-railway-minister-ashwini-vaishnav-take-responsibility-ndls-stampede-2885367″ target=”_blank” rel=”noopener”>NDLS Stampede: लालू यादव ने एनडीएलएस हादसे पर जताया दुख, कहा- ‘रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>New Delhi Railway Station Stampede:</strong> नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई. जिसमें बिहार के नौ लोग भी शामिल है. सभी श्रद्धालु प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी अचानक भगदड़ मच गई जिसमें 18 जिदंगिया खत्म हो गई और कई लोग घायल हो गए. मरने वालों में बिहार के बक्सर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नवादा, वैशाली, सारण और परना के लोग शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार के इन लोगों की हुई मौत &nbsp;&nbsp;</strong><br />&bull; आहा देवी पत्नी रविन्दी नाथ, निवासी बक्सर बिहार, उम्र 79 वर्ष<br />&bull; पूनम देवी पत्नी मेघनाथ, निवासी सारण बिहार, उम्र 40 वर्ष<br />&bull; ललिता देवी पत्नी संतोष, निवासी परना बिहार, उम्र 35 वर्ष<br />&bull; सुरुचि पुत्री मनोज शाह, निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 11 वर्ष<br />&bull; कृष्णा देवी पत्नी विजय शाह, निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 40 वर्ष<br />&bull; विजय साह पुत्र राम सरूप साह, निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 15 वर्ष<br />&bull; नीरज पुत्र इंद्रजीत पासवान, निवासी वैशाली बिहार, उम्र 12 वर्ष<br />&bull; शांति देवी पत्नी राज कुमार मांझी, निवासी नवादा बिहार, उम्र 40 वर्ष<br />&bull; पूजा कुमारी पुत्री राज कुमार मांझी, निवासी नवादा बिहार, उम्र 8 वर्ष</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगदड़ की घटना के पीड़ितों के लिए की मुआवजे की घोषणा</strong><br />रेलवे की तरफ से भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की घोषणा की है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रेलवे की अनुसार पूरी घटना रात 9.30 बजे के करीब की बताई जा रही है. प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 भीड़ बहुत ज्यादा होने से लोग बेहोश होने लगे. जिसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. कई लोगों की हालत खराब होने के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद 4 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर रेलवे स्टेशन से भीड़ का दवाब कम किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”NDLS Stampede: लालू यादव ने एनडीएलएस हादसे पर जताया दुख, कहा- ‘रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी'” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/lalu-yadav-demands-resignation-railway-minister-ashwini-vaishnav-take-responsibility-ndls-stampede-2885367″ target=”_blank” rel=”noopener”>NDLS Stampede: लालू यादव ने एनडीएलएस हादसे पर जताया दुख, कहा- ‘रेल मंत्री लें हादसे की जिम्मेदारी'</a></strong></p>  बिहार Firozabad Suicide: फिरोजाबाद में ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट