‘बजट नहीं बड़ा ढोल…किसानों की उम्मीद सूख गई’, योगी सरकार पर बरस पड़े अखिलेश यादव

‘बजट नहीं बड़ा ढोल…किसानों की उम्मीद सूख गई’, योगी सरकार पर बरस पड़े अखिलेश यादव

<p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav on UP Budget 2025: </strong>उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश किया. योगी सरकार का यह बजट उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है. वहीं इस बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है. वहीं सपा चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री को हमारे चाचा की बहुत चिंता रहती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार के बजट को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि ये योगी सरकार का नौवां और सेकेंड लास्ट बजट है. इनके बजट का घोषणा पत्र से कोई तालमेल नहीं है और कोई फोकस नहीं है. कोई रोड मैप नहीं है कि प्रदेश को कहां ले जाना है, क्लियरिटी नहीं है कि बेसिक चीजों को कैसे किया जाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;ये बजट नहीं बड़ा ढोल है- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि हर बार बजट आता है और सरकार कहती है कि प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है, ये हर सरकार यूज करती है. ये बजट नहीं बड़ा ढोल है जिसमें आवाज तो बहुत है पर अंदर से खाली है, बजट खोखला है. इस बजट का झोला खाली है, जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है. जनता पूछ रही है कि प्रवचन तो आ गया पर बजट कब आयेगा?</p>
<p><iframe title=”UP Vidhansabha: <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> और मिल्कीपुर को लेकर योगी- शिवपाल हुए आमने-सामने और फिर..” src=”https://www.youtube.com/embed/BkqgmUVLkiQ” width=”656″ height=”369″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसानों की उम्मीद सूख गई है- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की उम्मीद सूख गई है. बजट देखकर बीजेपी के मंत्री और विधायकों के गले सूख गए हैं, उन्हें ही मंहगाई और बेरोजगारी पर जनता का गुस्सा झेलना होगा. उन्होंने कहा कि पहली बार कुम्भ का इतना राजनीतिकरण हुआ है, इनके लिये धर्म मुनाफे के लिये बन गया. ये छुट्टा जानवर तभी जाएंगे जब इनकी सरकार जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उर्दू भारतीय भाषा है- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उर्दू भारतीय भाषा है, यूपी से निकली है यहीं से निकली है मेरठ से निकली है. वहीं अखिलेश ने कहा इस बजट में दलितों पिछड़ों मुस्लिमों के साथ और आधी आबादी के साथ भेद भाव किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-budget-2025-shri-banke-bihari-ji-temple-corridor-rs-150-crore-proposed-for-construction-by-yogi-government-ann-2888592″>श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, करोड़ों रुपये का है प्रस्ताव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Akhilesh Yadav on UP Budget 2025: </strong>उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश किया. योगी सरकार का यह बजट उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है. वहीं इस बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसा है. वहीं सपा चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री को हमारे चाचा की बहुत चिंता रहती है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार के बजट को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि ये योगी सरकार का नौवां और सेकेंड लास्ट बजट है. इनके बजट का घोषणा पत्र से कोई तालमेल नहीं है और कोई फोकस नहीं है. कोई रोड मैप नहीं है कि प्रदेश को कहां ले जाना है, क्लियरिटी नहीं है कि बेसिक चीजों को कैसे किया जाए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>&nbsp;ये बजट नहीं बड़ा ढोल है- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि हर बार बजट आता है और सरकार कहती है कि प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है, ये हर सरकार यूज करती है. ये बजट नहीं बड़ा ढोल है जिसमें आवाज तो बहुत है पर अंदर से खाली है, बजट खोखला है. इस बजट का झोला खाली है, जनता को लग रहा है कि बजट आया ही नहीं है. जनता पूछ रही है कि प्रवचन तो आ गया पर बजट कब आयेगा?</p>
<p><iframe title=”UP Vidhansabha: <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> और मिल्कीपुर को लेकर योगी- शिवपाल हुए आमने-सामने और फिर..” src=”https://www.youtube.com/embed/BkqgmUVLkiQ” width=”656″ height=”369″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसानों की उम्मीद सूख गई है- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की उम्मीद सूख गई है. बजट देखकर बीजेपी के मंत्री और विधायकों के गले सूख गए हैं, उन्हें ही मंहगाई और बेरोजगारी पर जनता का गुस्सा झेलना होगा. उन्होंने कहा कि पहली बार कुम्भ का इतना राजनीतिकरण हुआ है, इनके लिये धर्म मुनाफे के लिये बन गया. ये छुट्टा जानवर तभी जाएंगे जब इनकी सरकार जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उर्दू भारतीय भाषा है- अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उर्दू भारतीय भाषा है, यूपी से निकली है यहीं से निकली है मेरठ से निकली है. वहीं अखिलेश ने कहा इस बजट में दलितों पिछड़ों मुस्लिमों के साथ और आधी आबादी के साथ भेद भाव किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-budget-2025-shri-banke-bihari-ji-temple-corridor-rs-150-crore-proposed-for-construction-by-yogi-government-ann-2888592″>श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, करोड़ों रुपये का है प्रस्ताव</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पंजाब: ‘किसान अनशन पर… दावतों का आनंद ले रहे बादल और जाखड़ जैसे नेता’, भड़के भगवंत मान