आरा में ट्रक से हुई कार की टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की मौत, सभी लौट रहे थे पटना

आरा में ट्रक से हुई कार की टक्कर, महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की मौत, सभी लौट रहे थे पटना

<p style=”text-align: justify;”><strong>Arrah Accident: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार के आरा में <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> से लौट रहे छह लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार (21 फरवरी) की अल सुबह आरा-मोहनिया एनएच पर दुल्हीनगंज बाजार के पास कार चालक ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई.&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>घटना के बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. मृतकों में पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार (60-62 साल), लाल बाबू सिंह (25 साल के आसपास), करुणा देवी (55-58 साल) और प्रियम कुमारी (20 साल के आसपास) शामिल हैं. वहीं कुम्हरार की आशा किरण और जूही रानी की भी मौत हुई है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बताया जाता है कि युवक लाल बाबू सिंह गाड़ी चला रहा था. वो संजय कुमार का बेटा था. करुणा देवी संजय कुमार की पत्नी थी. प्रियम संजय कुमार की भतीजी थी. आशा किरण और जूही रानी ये दोनों दूर के रिश्ते की हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/irctc-bharat-gaurav-train-will-start-on-27-march-from-bettiah-bihar-5-jyotirlingas-darshan-fare-cost-ann-2888975″>बेतिया से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, कर सकेंगे इन ज्योतिर्लिंग का दर्शन, कितना होगा खर्च? जानें डिटेल्स</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Arrah Accident: </strong><span style=”font-weight: 400;”>बिहार के आरा में <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> से लौट रहे छह लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार (21 फरवरी) की अल सुबह आरा-मोहनिया एनएच पर दुल्हीनगंज बाजार के पास कार चालक ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई.&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>घटना के बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. मृतकों में पटना के जक्कनपुर स्थित सुदामा कॉलोनी निवासी संजय कुमार (60-62 साल), लाल बाबू सिंह (25 साल के आसपास), करुणा देवी (55-58 साल) और प्रियम कुमारी (20 साल के आसपास) शामिल हैं. वहीं कुम्हरार की आशा किरण और जूही रानी की भी मौत हुई है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बताया जाता है कि युवक लाल बाबू सिंह गाड़ी चला रहा था. वो संजय कुमार का बेटा था. करुणा देवी संजय कुमार की पत्नी थी. प्रियम संजय कुमार की भतीजी थी. आशा किरण और जूही रानी ये दोनों दूर के रिश्ते की हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/irctc-bharat-gaurav-train-will-start-on-27-march-from-bettiah-bihar-5-jyotirlingas-darshan-fare-cost-ann-2888975″>बेतिया से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, कर सकेंगे इन ज्योतिर्लिंग का दर्शन, कितना होगा खर्च? जानें डिटेल्स</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  बिहार यति नरसिंहानंद गिरी ने सीएम योगी को खून से लिखा पत्र, हिन्दुओं को शस्त्र लाइसेंस की मांग की