पुलिस ने बदमाश को स्कर्ट पहनाकर घुमाया शहर:सिर भी मुंडवाया; रेवाड़ी में एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती

पुलिस ने बदमाश को स्कर्ट पहनाकर घुमाया शहर:सिर भी मुंडवाया; रेवाड़ी में एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पुलिस ने हथकड़ी लगाकर और स्कर्ट पहनाकर बदमाश रोहित उर्फ कालिया को शहर की सड़कों पर घुमाया। बदमाश ने सज्जन नाम व्यक्ति से दस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके बाद उसके विरूद्ध थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसका जुलूस निकाला। जानकारी अनुसार, रोहित 12 साल बाद जेल से बाहर आया था और उसके बाद से ही वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। गिरफ्तारी के बाद शाम के समय पुरानी तहसील पर बने क्राइम ब्रांच के थाने से पुलिस जवान उसके हाथों में हथकड़ी पहना और लड़की की स्कर्ट पहनाकर पैदल पुरानी अनाज मंडी से होते हुए मुख्य बाजार मोती चौक तक लेकर पहुंचे। जीता गुर्जर गैंग से जुड़ा था बदमाश करीब 900 मीटर तक बदमाश की इस परेड के दौरान शहर के व्यापारी अपनी दुकानों पर बैठे हंसते हुए वीडियो बना रहे थे। वहीं बदमाश लोगों की तरफ देखने के बाद नजरें झुका रहा था और लंगड़ा कर चल रहा था। आरोपी बदमाश जीता गुर्जर गैंग से जुड़ा हुआ था। पहले भी हो चुकी बदमाशों की परेड हरियाणा के रेवाड़ी में बावल पुलिस पहले भी बाजार में बदमाशों की परेड निकाल चुकी है। चोरी के केस में तीन आरोपियों की 1 किलोमीटर तक बाजार में परेड निकाली गई थी। रेवाड़ी पुलिस इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्कर्ट पहनाकर, सिर मुंडवाने के बाद हथकड़ी लगाकर बाजार में परेड निकाली है। जिसके बाद बदमाश की पूरे बाजार में लोग हंसी उड़ाते हुए दिखे। हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पुलिस ने हथकड़ी लगाकर और स्कर्ट पहनाकर बदमाश रोहित उर्फ कालिया को शहर की सड़कों पर घुमाया। बदमाश ने सज्जन नाम व्यक्ति से दस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके बाद उसके विरूद्ध थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसका जुलूस निकाला। जानकारी अनुसार, रोहित 12 साल बाद जेल से बाहर आया था और उसके बाद से ही वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। गिरफ्तारी के बाद शाम के समय पुरानी तहसील पर बने क्राइम ब्रांच के थाने से पुलिस जवान उसके हाथों में हथकड़ी पहना और लड़की की स्कर्ट पहनाकर पैदल पुरानी अनाज मंडी से होते हुए मुख्य बाजार मोती चौक तक लेकर पहुंचे। जीता गुर्जर गैंग से जुड़ा था बदमाश करीब 900 मीटर तक बदमाश की इस परेड के दौरान शहर के व्यापारी अपनी दुकानों पर बैठे हंसते हुए वीडियो बना रहे थे। वहीं बदमाश लोगों की तरफ देखने के बाद नजरें झुका रहा था और लंगड़ा कर चल रहा था। आरोपी बदमाश जीता गुर्जर गैंग से जुड़ा हुआ था। पहले भी हो चुकी बदमाशों की परेड हरियाणा के रेवाड़ी में बावल पुलिस पहले भी बाजार में बदमाशों की परेड निकाल चुकी है। चोरी के केस में तीन आरोपियों की 1 किलोमीटर तक बाजार में परेड निकाली गई थी। रेवाड़ी पुलिस इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए स्कर्ट पहनाकर, सिर मुंडवाने के बाद हथकड़ी लगाकर बाजार में परेड निकाली है। जिसके बाद बदमाश की पूरे बाजार में लोग हंसी उड़ाते हुए दिखे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर