सुनीता दुग्गल बोलीं- हमारी छोटी सरकार तो बनवा दो:15 साल से भाजपा MLA नहीं बनाया, MP चुनाव भी हारे; चेयरमैन तो जिता दो

सुनीता दुग्गल बोलीं- हमारी छोटी सरकार तो बनवा दो:15 साल से भाजपा MLA नहीं बनाया, MP चुनाव भी हारे; चेयरमैन तो जिता दो

सिरसा में निकाय चुनाव के प्रचार के बीच भाजपा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन तो भाजपा का जिता दो। मुझे बड़ा अफसोस है कि आपने 2009 के बाद से हमारा विधायक नहीं बनाया, लेकिन इस बार छोटी सरकार तो बना दो। हमारा योगदान भी होना चाहिए। दुग्गल ने ये बात शुक्रवार को सिरसा में भाजपा के नगर परिषद चेयरमैन उम्मीदवार के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कही। भाजपा ने यहां से शांति स्वरूप वाल्मीकि को चेयरमैन का उम्मीदवार बनाया है। उनके खिलाफ 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। सिरसा विधानसभा सीट से 1996 के बाद कभी बीजेपी का विधायक नहीं बना है। 2024 में हुए विधानसभा चुनावों में भी यहां से कांग्रेस का विधायक बना है। इससे पहले सांसद का चुनाव भी हार गए। ऐसे में नगर परिषद में चेयरमैन बनाने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। इसी को लेकर सुनीत दुग्गल यहां पहुंची थीं। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल की कहीं 3 अहम बातें… 1. हमारा भी योगदान होना चाहिए
पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। सिरसा विकास तो करवा रहा है, क्योंकि हमारी पार्टी की नीतियां ही ऐसी हैं कि बिना भेदभाव के विकास करते हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल व मौजूदा सीएम नायब सैनी बिना भेदभाव के काम करते हैं, मगर, इसमें हमारा भी योगदान होना चाहिए। 2. कम से कम हमारा चेयरमैन तो बना दो
दुग्गल ने कहा कि बड़ा अफसोस है कि साल 2014, 2019 व 2024 में एक भी विधायक सिरसा जिले से भाजपा का नहीं बनाया। मौका पड़ा है, कम से कम हमारा चेयरमैन तो बना दो। छोटी सरकार तो बना दो। अपने इलाके का विकास चाहते हो तो ऊपर से लेकर नीचे तक सारी जनता जब मोदी-मोदी कर रही है, तो हम क्यों पीछे रहें। 3. मेरे जैसा विकास कोई और नहीं करवा पाएगा
उन्होंने कहा कि मुझे आप लाेगाें ने साल 2019 में सिरसा से सांसद बनाया तो मैंने शिद्दत से काम किया। पहले और अब के रेलवे स्टेशन में दिन-रात का अंतर महसूस करोगे। तेज गति से केंद्र की योजनाओं से यहां विकास करवाया। वैसा आज तक किसी सांसद ने नहीं करवाया और आगे भी मुझे उम्मीद नहीं है कि कोई ऐसा काम करवा पाएगा। कार्यक्रम में गोपाल कांडा भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा भी मौजूद रहे। गोपाल कांडा साल 2019 में सिरसा से हलोपा के विधायक बने थे। बाद में उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन दिया था। साल 2024 में सिरसा विधानसभा सीट से गोपाल कांडा को ही भाजपा ने समर्थन दिया था। मगर कांडा हार गए थे। वीआरएस लेकर राजनीति में आई थीं सुनीता दुग्गल…
सुनीता दुग्गल इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर (वीआरएस लेकर) साल 2014 में राजनीति में आई थीं। उन्हें भाजपा की टिकट पर साल 2014 में फतेहाबाद जिले की रतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया गया। मगर, वह इनेलो प्रत्याशी से मात्र 453 वोटों से हार गई थीं। इसके बाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें सिरसा से टिकट दी गई। 3 लाख से अधिक वोटों से जीतकर सुनीता दुग्गल सांसद बनीं। साल 2024 में उन्हें फिर से रतिया से विधानसभा चुनाव लड़वाया गया, लेकिन वह 21,442 वोटों से चुनाव हार गईं। ——————— ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा BJP की पूर्व सांसद को नोटिस जारी, किडनैपिंग केस के बाद कांग्रेस समर्थित चेयरमैन पहुंचे हाईकोर्ट हरियाणा के सिरसा से BJP की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने ये नोटिस फतेहाबाद की रतिया पंचायत समिति के कांग्रेस समर्थित चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता पर दर्ज अपहरण केस में जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें… सिरसा में निकाय चुनाव के प्रचार के बीच भाजपा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव में चेयरमैन तो भाजपा का जिता दो। मुझे बड़ा अफसोस है कि आपने 2009 के बाद से हमारा विधायक नहीं बनाया, लेकिन इस बार छोटी सरकार तो बना दो। हमारा योगदान भी होना चाहिए। दुग्गल ने ये बात शुक्रवार को सिरसा में भाजपा के नगर परिषद चेयरमैन उम्मीदवार के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कही। भाजपा ने यहां से शांति स्वरूप वाल्मीकि को चेयरमैन का उम्मीदवार बनाया है। उनके खिलाफ 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। सिरसा विधानसभा सीट से 1996 के बाद कभी बीजेपी का विधायक नहीं बना है। 2024 में हुए विधानसभा चुनावों में भी यहां से कांग्रेस का विधायक बना है। इससे पहले सांसद का चुनाव भी हार गए। ऐसे में नगर परिषद में चेयरमैन बनाने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। इसी को लेकर सुनीत दुग्गल यहां पहुंची थीं। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल की कहीं 3 अहम बातें… 1. हमारा भी योगदान होना चाहिए
पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। सिरसा विकास तो करवा रहा है, क्योंकि हमारी पार्टी की नीतियां ही ऐसी हैं कि बिना भेदभाव के विकास करते हैं। पूर्व सीएम मनोहर लाल व मौजूदा सीएम नायब सैनी बिना भेदभाव के काम करते हैं, मगर, इसमें हमारा भी योगदान होना चाहिए। 2. कम से कम हमारा चेयरमैन तो बना दो
दुग्गल ने कहा कि बड़ा अफसोस है कि साल 2014, 2019 व 2024 में एक भी विधायक सिरसा जिले से भाजपा का नहीं बनाया। मौका पड़ा है, कम से कम हमारा चेयरमैन तो बना दो। छोटी सरकार तो बना दो। अपने इलाके का विकास चाहते हो तो ऊपर से लेकर नीचे तक सारी जनता जब मोदी-मोदी कर रही है, तो हम क्यों पीछे रहें। 3. मेरे जैसा विकास कोई और नहीं करवा पाएगा
उन्होंने कहा कि मुझे आप लाेगाें ने साल 2019 में सिरसा से सांसद बनाया तो मैंने शिद्दत से काम किया। पहले और अब के रेलवे स्टेशन में दिन-रात का अंतर महसूस करोगे। तेज गति से केंद्र की योजनाओं से यहां विकास करवाया। वैसा आज तक किसी सांसद ने नहीं करवाया और आगे भी मुझे उम्मीद नहीं है कि कोई ऐसा काम करवा पाएगा। कार्यक्रम में गोपाल कांडा भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा भी मौजूद रहे। गोपाल कांडा साल 2019 में सिरसा से हलोपा के विधायक बने थे। बाद में उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन दिया था। साल 2024 में सिरसा विधानसभा सीट से गोपाल कांडा को ही भाजपा ने समर्थन दिया था। मगर कांडा हार गए थे। वीआरएस लेकर राजनीति में आई थीं सुनीता दुग्गल…
सुनीता दुग्गल इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी छोड़कर (वीआरएस लेकर) साल 2014 में राजनीति में आई थीं। उन्हें भाजपा की टिकट पर साल 2014 में फतेहाबाद जिले की रतिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया गया। मगर, वह इनेलो प्रत्याशी से मात्र 453 वोटों से हार गई थीं। इसके बाद साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें सिरसा से टिकट दी गई। 3 लाख से अधिक वोटों से जीतकर सुनीता दुग्गल सांसद बनीं। साल 2024 में उन्हें फिर से रतिया से विधानसभा चुनाव लड़वाया गया, लेकिन वह 21,442 वोटों से चुनाव हार गईं। ——————— ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा BJP की पूर्व सांसद को नोटिस जारी, किडनैपिंग केस के बाद कांग्रेस समर्थित चेयरमैन पहुंचे हाईकोर्ट हरियाणा के सिरसा से BJP की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने ये नोटिस फतेहाबाद की रतिया पंचायत समिति के कांग्रेस समर्थित चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता पर दर्ज अपहरण केस में जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर