भिवानी में कांग्रेस पर बरसे शिक्षा मंत्री:महिपाल ढांडा बोले- देश को दीमक की तरह खत्म किया, पार्टी किसी की बपौती नहीं

भिवानी में कांग्रेस पर बरसे शिक्षा मंत्री:महिपाल ढांडा बोले- देश को दीमक की तरह खत्म किया, पार्टी किसी की बपौती नहीं

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा रविवार को बवानीखेड़ा पहुंचे। इस दौरान वे कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाम की बीमारी ने देश को दीमक की तरह खत्म कर दिया, मार दिया। वहीं बीजेपी ने भारत की राजनीतिक सोच को मजबूत बनाने का काम किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी एक कैडर बेस पार्टी है। एक चुनाव लड़ते हैं, फिर अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाते हैं। बीजेपी चुनाव को चुनाव की तरह लड़ती है, कोई चुनाव हमारे लिए छोटा या बड़ा नहीं है। हर चुनाव महत्वपूर्ण है। इसलिए हर चुनाव में पूरी ताकत व जान लगाकर अपना काम करते हैं। कांग्रेस पर ली चुटकी
उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि वायदे करना, घोषणा पत्र निकालना और बनने के बाद तुरंत उलट जाना, चोरी, करप्शन, गुंडागर्दी करना, एक दूसरे के प्रति भेदभाव करना यह कांग्रेस का नेचर है। जिस पर्पज से ये लोग चुनकर आने चाहिए थे, उस पर्पज को धत्ता बता करके, साइड में मुकदमेबाजी में घुस जाना ये नेचर लेकर इस देश प्रदेश को कांग्रेस नाम की बीमारी ने दीमक लगाकर खत्म कर दिया। इसलिए लोगों ने पीएम मोदी पर विश्वास रखकर उनकी बात का अनुसरण करके कांग्रेस मुक्त किया है। भाजपा में विचार अनुसार किया जाता है काम
उन्होंने कहा कि बवानी खेड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी वह नहीं जो कुछ समय के लिए वोट दे दे और फिर चल दे। बीजेपी कांटा निकालने के लिए नहीं है। बीजेपी में विचार के अनुसार काम किया जाता है। कोई चाह कर भी उलट काम नहीं कर सकता। बड़े से बड़ा धुरंधर भी अपनी सीमा को जानता है। नहीं तो 1 मिनट का समय नहीं लगता पार्टी को उसे नेता को घर बैठने में। वह अपनी सीमा को क्रोश नहीं करता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, चौटाला, हुड्‌डा की तरह राजनीतिक पार्टी नहीं है! पार्टी नहीं तो कुछ नहीं है इसलिए पार्टी का प्राइमरी मेंबर भी सीना ठोक कर बोलता है कि मैं पार्टी का मुखिया हूं। पार्टी को मां का दर्जा देकर आगे बढ़ने का काम करता हूं, इस विचार को लेकर अपनी अंतिम तक लड़ाई लड़ूंगा और लड़ाई भी यह है कि करप्शन मुक्त भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाना है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा रविवार को बवानीखेड़ा पहुंचे। इस दौरान वे कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाम की बीमारी ने देश को दीमक की तरह खत्म कर दिया, मार दिया। वहीं बीजेपी ने भारत की राजनीतिक सोच को मजबूत बनाने का काम किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी एक कैडर बेस पार्टी है। एक चुनाव लड़ते हैं, फिर अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाते हैं। बीजेपी चुनाव को चुनाव की तरह लड़ती है, कोई चुनाव हमारे लिए छोटा या बड़ा नहीं है। हर चुनाव महत्वपूर्ण है। इसलिए हर चुनाव में पूरी ताकत व जान लगाकर अपना काम करते हैं। कांग्रेस पर ली चुटकी
उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि वायदे करना, घोषणा पत्र निकालना और बनने के बाद तुरंत उलट जाना, चोरी, करप्शन, गुंडागर्दी करना, एक दूसरे के प्रति भेदभाव करना यह कांग्रेस का नेचर है। जिस पर्पज से ये लोग चुनकर आने चाहिए थे, उस पर्पज को धत्ता बता करके, साइड में मुकदमेबाजी में घुस जाना ये नेचर लेकर इस देश प्रदेश को कांग्रेस नाम की बीमारी ने दीमक लगाकर खत्म कर दिया। इसलिए लोगों ने पीएम मोदी पर विश्वास रखकर उनकी बात का अनुसरण करके कांग्रेस मुक्त किया है। भाजपा में विचार अनुसार किया जाता है काम
उन्होंने कहा कि बवानी खेड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी वह नहीं जो कुछ समय के लिए वोट दे दे और फिर चल दे। बीजेपी कांटा निकालने के लिए नहीं है। बीजेपी में विचार के अनुसार काम किया जाता है। कोई चाह कर भी उलट काम नहीं कर सकता। बड़े से बड़ा धुरंधर भी अपनी सीमा को जानता है। नहीं तो 1 मिनट का समय नहीं लगता पार्टी को उसे नेता को घर बैठने में। वह अपनी सीमा को क्रोश नहीं करता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, चौटाला, हुड्‌डा की तरह राजनीतिक पार्टी नहीं है! पार्टी नहीं तो कुछ नहीं है इसलिए पार्टी का प्राइमरी मेंबर भी सीना ठोक कर बोलता है कि मैं पार्टी का मुखिया हूं। पार्टी को मां का दर्जा देकर आगे बढ़ने का काम करता हूं, इस विचार को लेकर अपनी अंतिम तक लड़ाई लड़ूंगा और लड़ाई भी यह है कि करप्शन मुक्त भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाना है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर