महाकुंभ में सनातनी महाघड़ी, VIDEO:पौराणिक प्रहर-मुहूर्त-घटी बताती है; एक साथ 24 घंटे दिखते हैं

महाकुंभ में सनातनी महाघड़ी, VIDEO:पौराणिक प्रहर-मुहूर्त-घटी बताती है; एक साथ 24 घंटे दिखते हैं

महाकुंभ में सनातनी महाघड़ी की खूब चर्चा है। इसे प्रमुद घटिका घड़ी कहते हैं, जो आधुनिक समय में सनातन की प्रतीक है। प्रमुद घटिका वास्तव में प्राचीनता और आधुनिकता के संगम का उदाहरण है। इसे प्रयागराज के कीडगंज के रहने वाले पवन श्रीवास्तव ने तैयार किया। इसमें पौराणिक समय मापने की इकाइयों प्रहर, मुहूर्त, घटी और आधुनिक समय मापने की इकाइयों घंटा एवं मिनट को एक साथ एक ही घड़ी में दिखाया गया है। यह एक साथ 24 घंटे दिखाती है। पवन श्रीवास्तव ने बताया, वह महाकुंभ में अब तक एक लाख रुपए से अधिक की घड़ियां बेच चुके हैं। लोग अपनों को महाकुंभ के सनातन गिफ्ट देने के लिए इसे खरीद रहे हैं। देखें वीडियो… महाकुंभ में सनातनी महाघड़ी की खूब चर्चा है। इसे प्रमुद घटिका घड़ी कहते हैं, जो आधुनिक समय में सनातन की प्रतीक है। प्रमुद घटिका वास्तव में प्राचीनता और आधुनिकता के संगम का उदाहरण है। इसे प्रयागराज के कीडगंज के रहने वाले पवन श्रीवास्तव ने तैयार किया। इसमें पौराणिक समय मापने की इकाइयों प्रहर, मुहूर्त, घटी और आधुनिक समय मापने की इकाइयों घंटा एवं मिनट को एक साथ एक ही घड़ी में दिखाया गया है। यह एक साथ 24 घंटे दिखाती है। पवन श्रीवास्तव ने बताया, वह महाकुंभ में अब तक एक लाख रुपए से अधिक की घड़ियां बेच चुके हैं। लोग अपनों को महाकुंभ के सनातन गिफ्ट देने के लिए इसे खरीद रहे हैं। देखें वीडियो…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर