काशी में विदेशी भक्तों ने गाया शिव तांडव:स्पेन की इराना बोलीं- नागा साधुओं की पेशवाई अमेजिंग, पहली बार ऐसा देखा

काशी में विदेशी भक्तों ने गाया शिव तांडव:स्पेन की इराना बोलीं- नागा साधुओं की पेशवाई अमेजिंग, पहली बार ऐसा देखा

काशी में महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में विदेशी भक्त पहुंचे हैं। सुबह सबसे पहले जूना अखाड़े की पेशवाई निकली। इसमें विदेशी भक्त भी शामिल हुए। उन्होंने कहा- अब हमारी यात्रा पूर्ण लग रही है। हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इटली से पहुंचे एक ग्रुप ने शिव तांडव स्तोत्र गाकर सुनाया। स्पेन की इराना ने कहा- नागा साधुओं की पेशवाई अमेजिंग है। पहली बार ऐसा देखा है। सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए… शिव तांडव स्तोत्र गाकर सुनाया
महाशिवरात्रि पर काशी पहुंचे इटली के ग्रुप ने शिव तांडव स्तोत्र गाकर सुनाया। उन्होंने बम-बम बोल…हर-हर महादेव के नारे लगाए। कहा- महाकुंभ में हम लोग आए थे। बीच में इटली वापस चले गए थे। फिर महाशिवरात्रि पर काशी आए हैं। इस ग्रुप ने महाकुंभ के समय 25 जनवरी को CM योगी आदित्यनाथ के सामने शिव तांडव और राम सियाराम गाकर सुनाया था। सुनने के बाद योगी ने कहा- बहुत बढ़िया..जय श्रीराम। मैने आज तक नहीं देखी ऐसी आस्था और भक्ति
स्पेन से पहुंचीं इराना ने कहा- नागा साधुओं को देखना बहुत अमेजिंग है। मैं इसे देखकर इमोशनल भी हो गई। मैंने आज तक कभी ऐसी आस्था और भक्ति नहीं देखी थी। इजराइल के मिखाइल ने कहा- यह बहुत ही बेहतरीन है। काशी में आकर ऐसा लगा मानो स्वर्ग में आ गए। नागा साधुओं को देखना सबसे रोमांचकारी था। नागा साधुओं को देखना बेहतरीन इटली के विदेशी पर्यटक ने कहा- मैं पहली बार काशी आया हूं। नागा साधुओं को देखना काफी बेहतरीन रहा। मैं यहां के गलियों में घूम रहा हूं। काफी अच्छा लग रहा है। गंगा घाट पर भी बैठना काफी अच्छा लगा। महाकुंभ पर महाशिवरात्रि का संयोग 6 साल बाद
महाकुंभ पर महाशिवरात्रि का यह संयोग 6 साल बाद बना है। इससे पहले, 2019 के कुंभ में ऐसा संयोग बना था, तब 15 लाख श्रद्धालु काशी पहुंचे थे। कुंभ के बाद महाशिवरात्रि की खास बात यह रहती है कि शैव अखाड़े के नागा साधु भी बाबा का दर्शन करने आते हैं। 8 मार्च 2024, यानी पिछले साल शिवरात्रि पर 11 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। आज 25 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। ……………………. ये खबर भी पढ़ें… महाशिवरात्रि पर काशी कैसे आएं-कहां ठहरें?:25 लाख श्रद्धालु आएंगे, 4 KM चलना पड़ेगा; हर सवाल का जवाब पढ़िए शिव की काशी में महाशिवरात्रि मनाने के लिए आज 25 लाख भक्त पहुंचेंगे। शहर के अंदर काशी विश्वनाथ मंदिर से 3 किलोमीटर पहले कार-बाइक रोकी जा रही हैं। मंदिर का रूट नो व्हीकल जोन है। दर्शन के लिए हर श्रद्धालु को कम से 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। पढ़िए पूरी खबर काशी में महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में विदेशी भक्त पहुंचे हैं। सुबह सबसे पहले जूना अखाड़े की पेशवाई निकली। इसमें विदेशी भक्त भी शामिल हुए। उन्होंने कहा- अब हमारी यात्रा पूर्ण लग रही है। हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इटली से पहुंचे एक ग्रुप ने शिव तांडव स्तोत्र गाकर सुनाया। स्पेन की इराना ने कहा- नागा साधुओं की पेशवाई अमेजिंग है। पहली बार ऐसा देखा है। सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए… शिव तांडव स्तोत्र गाकर सुनाया
महाशिवरात्रि पर काशी पहुंचे इटली के ग्रुप ने शिव तांडव स्तोत्र गाकर सुनाया। उन्होंने बम-बम बोल…हर-हर महादेव के नारे लगाए। कहा- महाकुंभ में हम लोग आए थे। बीच में इटली वापस चले गए थे। फिर महाशिवरात्रि पर काशी आए हैं। इस ग्रुप ने महाकुंभ के समय 25 जनवरी को CM योगी आदित्यनाथ के सामने शिव तांडव और राम सियाराम गाकर सुनाया था। सुनने के बाद योगी ने कहा- बहुत बढ़िया..जय श्रीराम। मैने आज तक नहीं देखी ऐसी आस्था और भक्ति
स्पेन से पहुंचीं इराना ने कहा- नागा साधुओं को देखना बहुत अमेजिंग है। मैं इसे देखकर इमोशनल भी हो गई। मैंने आज तक कभी ऐसी आस्था और भक्ति नहीं देखी थी। इजराइल के मिखाइल ने कहा- यह बहुत ही बेहतरीन है। काशी में आकर ऐसा लगा मानो स्वर्ग में आ गए। नागा साधुओं को देखना सबसे रोमांचकारी था। नागा साधुओं को देखना बेहतरीन इटली के विदेशी पर्यटक ने कहा- मैं पहली बार काशी आया हूं। नागा साधुओं को देखना काफी बेहतरीन रहा। मैं यहां के गलियों में घूम रहा हूं। काफी अच्छा लग रहा है। गंगा घाट पर भी बैठना काफी अच्छा लगा। महाकुंभ पर महाशिवरात्रि का संयोग 6 साल बाद
महाकुंभ पर महाशिवरात्रि का यह संयोग 6 साल बाद बना है। इससे पहले, 2019 के कुंभ में ऐसा संयोग बना था, तब 15 लाख श्रद्धालु काशी पहुंचे थे। कुंभ के बाद महाशिवरात्रि की खास बात यह रहती है कि शैव अखाड़े के नागा साधु भी बाबा का दर्शन करने आते हैं। 8 मार्च 2024, यानी पिछले साल शिवरात्रि पर 11 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। आज 25 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। ……………………. ये खबर भी पढ़ें… महाशिवरात्रि पर काशी कैसे आएं-कहां ठहरें?:25 लाख श्रद्धालु आएंगे, 4 KM चलना पड़ेगा; हर सवाल का जवाब पढ़िए शिव की काशी में महाशिवरात्रि मनाने के लिए आज 25 लाख भक्त पहुंचेंगे। शहर के अंदर काशी विश्वनाथ मंदिर से 3 किलोमीटर पहले कार-बाइक रोकी जा रही हैं। मंदिर का रूट नो व्हीकल जोन है। दर्शन के लिए हर श्रद्धालु को कम से 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर