LU स्टूडेंट्स का WIPRO में प्लेसमेंट:UG के 23 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला, 3 लाख का पैकेज मिलेगा

LU स्टूडेंट्स का WIPRO में प्लेसमेंट:UG के 23 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला, 3 लाख का पैकेज मिलेगा

लखनऊ विश्वविद्यालय के 23 स्टूडेंट्स का WIPRO में सेलेक्शन हुआ हैं। 3 राउंड स्क्रीनिंग के बाद इन स्टूडेंट्स को फाइनल ऑफर लेटर जारी किया गया। सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को 3.08 लाख का पैकेज ऑफर किया गया हैं। अब तक 31 को मिली जॉब प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.हिमांशु पांडेय ने बताया कि WIPRO कंपनी की दूसरी राउंड में कुल 23 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ हैं। इनमें बीबीए के 11, बीकॉम के 8 और बीकॉम ऑनर्स के 4 स्टूडेंट्स हैं। इस सत्र में अब तक कुल 31 स्टूडेंट्स का WIPRO में सेलेक्शन हुआ हैं। इनको मिला प्लेसमेंट अब्दुल्लाह, मेहविश हुसैन, पलक मसीवाल, अर्चिता तिवारी, वैष्णवी वर्मा, अनन्या सिंह, साहिल हुड्डा, सिमरन खन्ना, अनुप्रिया, गौरव वर्मा, दिव्यांशी शर्मा, अंश शर्मा, क्षितिज अवस्थी, यतेन्द्र सिंह, प्रखर राय, सार्थक मौर्य, अंबिका शर्मा, अश्वनी सिंह, प्रथम तलरेजा, निखिल सिंह, इशिता सक्सेना और साक्षी शर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय के 23 स्टूडेंट्स का WIPRO में सेलेक्शन हुआ हैं। 3 राउंड स्क्रीनिंग के बाद इन स्टूडेंट्स को फाइनल ऑफर लेटर जारी किया गया। सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को 3.08 लाख का पैकेज ऑफर किया गया हैं। अब तक 31 को मिली जॉब प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ.हिमांशु पांडेय ने बताया कि WIPRO कंपनी की दूसरी राउंड में कुल 23 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ हैं। इनमें बीबीए के 11, बीकॉम के 8 और बीकॉम ऑनर्स के 4 स्टूडेंट्स हैं। इस सत्र में अब तक कुल 31 स्टूडेंट्स का WIPRO में सेलेक्शन हुआ हैं। इनको मिला प्लेसमेंट अब्दुल्लाह, मेहविश हुसैन, पलक मसीवाल, अर्चिता तिवारी, वैष्णवी वर्मा, अनन्या सिंह, साहिल हुड्डा, सिमरन खन्ना, अनुप्रिया, गौरव वर्मा, दिव्यांशी शर्मा, अंश शर्मा, क्षितिज अवस्थी, यतेन्द्र सिंह, प्रखर राय, सार्थक मौर्य, अंबिका शर्मा, अश्वनी सिंह, प्रथम तलरेजा, निखिल सिंह, इशिता सक्सेना और साक्षी शर्मा   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर