महोबा: पति-पत्नी के बीच बिस्तर पर आई नागिन और फिर हुआ कुछ ऐसा की चीख पड़ा पूरा परिवार

महोबा: पति-पत्नी के बीच बिस्तर पर आई नागिन और फिर हुआ कुछ ऐसा की चीख पड़ा पूरा परिवार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> महोबा में एक नागिन ने हंसते खेलते परिवार में मातम पसार दिया. बिस्तर पर सो रहे पति-पत्नी के बीच अचानक आई नागिन ने पत्नी को डस कर उसकी जान ले ली. सुबह तड़के जब पति की आंख खुली तो पास में नागिन और पत्नी को तड़पता देख उसके होश उड़ गए. वह समझ नहीं पाया कि आखिरकार नागिन ने उसकी ही पत्नी को क्यों काटा. पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>28 वर्षीय महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है. जबकि उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हैरत में डालने वाला यह मामला सदर तहसील के टीकामऊ गांव का है. जहां रहने वाला प्रमोद अपनी 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन बीती रात उसकी जिंदगी में एक नागिन के दखल से परिवार की खुशियां तहस-नहस हो गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रमोद बताता है कि रात के समय भोजन करने के उपरांत सभी लोग अपने-अपने बिस्तर पर सो रहे थे. वह भी अपनी पत्नी पुष्पा के साथ बिस्तर पर सो रहा था. इसी बीच पता नहीं कब और कैसे एक नागिन उनके बिस्तर में आ गई. पति-पत्नी के दरमियान नागिन रात भर रही और सुबह भोर अचानक पत्नी चीख पड़ी पति की आंख खुली तो पास में ही फन फैलाए नागिन बैठी हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-cm-pushkar-singh-dhami-ban-on-off-season-paddy-cultivation-lifted-ann-2894598″>Uttarakhand News: उत्तराखंड में बेमौसम धान की खेती पर लगा बैन हटाया, सीएम धामी ने किसानों से की ये अपील</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इलाज के बीच हुई मौत</strong><br />नागिन के काटने से बेचैन पत्नी को तड़पता देख पति तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां सुबह 4 से 8 बजे तक इलाज के बाद पुष्पा ने दम तोड़ दिया. चार घंटे तक इलाज के बाद आखिरकार पत्नी की मौत हो गई. पति प्रमोद बताता है कि यह बात उसकी समझ से परे है कि आखिरकार उसके बंद कमरे में नागिन कैसे पहुंची और आखिर क्यों सिर्फ उसकी पत्नी को ही काटा जबकि बिस्तर में वो भी अपनी पत्नी के साथ सो रहा था. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बहरहाल अनसुलझे के सवालों के बीच महिला की मौत से पति और परिवार परेशान है. महिला की मौत से उसके दोनों बच्चों का रो-रो कर पूरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है. मगर महिला की मौत अनसुलझी गुत्थी बन गई है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> महोबा में एक नागिन ने हंसते खेलते परिवार में मातम पसार दिया. बिस्तर पर सो रहे पति-पत्नी के बीच अचानक आई नागिन ने पत्नी को डस कर उसकी जान ले ली. सुबह तड़के जब पति की आंख खुली तो पास में नागिन और पत्नी को तड़पता देख उसके होश उड़ गए. वह समझ नहीं पाया कि आखिरकार नागिन ने उसकी ही पत्नी को क्यों काटा. पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>28 वर्षीय महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है. जबकि उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हैरत में डालने वाला यह मामला सदर तहसील के टीकामऊ गांव का है. जहां रहने वाला प्रमोद अपनी 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा के साथ हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन बीती रात उसकी जिंदगी में एक नागिन के दखल से परिवार की खुशियां तहस-नहस हो गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रमोद बताता है कि रात के समय भोजन करने के उपरांत सभी लोग अपने-अपने बिस्तर पर सो रहे थे. वह भी अपनी पत्नी पुष्पा के साथ बिस्तर पर सो रहा था. इसी बीच पता नहीं कब और कैसे एक नागिन उनके बिस्तर में आ गई. पति-पत्नी के दरमियान नागिन रात भर रही और सुबह भोर अचानक पत्नी चीख पड़ी पति की आंख खुली तो पास में ही फन फैलाए नागिन बैठी हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-cm-pushkar-singh-dhami-ban-on-off-season-paddy-cultivation-lifted-ann-2894598″>Uttarakhand News: उत्तराखंड में बेमौसम धान की खेती पर लगा बैन हटाया, सीएम धामी ने किसानों से की ये अपील</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इलाज के बीच हुई मौत</strong><br />नागिन के काटने से बेचैन पत्नी को तड़पता देख पति तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां सुबह 4 से 8 बजे तक इलाज के बाद पुष्पा ने दम तोड़ दिया. चार घंटे तक इलाज के बाद आखिरकार पत्नी की मौत हो गई. पति प्रमोद बताता है कि यह बात उसकी समझ से परे है कि आखिरकार उसके बंद कमरे में नागिन कैसे पहुंची और आखिर क्यों सिर्फ उसकी पत्नी को ही काटा जबकि बिस्तर में वो भी अपनी पत्नी के साथ सो रहा था. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बहरहाल अनसुलझे के सवालों के बीच महिला की मौत से पति और परिवार परेशान है. महिला की मौत से उसके दोनों बच्चों का रो-रो कर पूरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है. मगर महिला की मौत अनसुलझी गुत्थी बन गई है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘मैं भारत की सांप्रदायिकता और…’, बिलासपुर की मेयर ने ऐसा क्या बोल दिया कि दोबारा लेनी पड़ी शपथ?