5 मार्च को 100 किसान करेंगे भूख हड़ताल:किसानों ने संघर्ष को तेज करने की बनाई स्ट्रेटजी, इसी महीने पूरे देश में होंगी महापंचायत

5 मार्च को 100 किसान करेंगे भूख हड़ताल:किसानों ने संघर्ष को तेज करने की बनाई स्ट्रेटजी, इसी महीने पूरे देश में होंगी महापंचायत

पंजाब-हरियाणा के शंभू खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन-2.0 को एक साल से अधिक समय हो गया है। केंद्र सरकार से किसानों की 7वें राउंड की मीटिंग 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। उससे पहले किसानों ने आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई है। जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 5 मार्च को 100 दिन पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर खनौरी मोर्चे पर 100 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही देशभर में जिला व तहसील स्तर पर भी भूख हड़ताल होगी। जबकि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर खनौरी और रत्नपुरा किसान मोर्चे पर महिला किसान महापंचायत आयोजित की जाएंगी। वहीं, इसी महीने देशभर में प्रदेश स्तर पर MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर महापंचायत होगी। इसके लिए सारा शेड्यूल तैयार किया जाएगा। डल्लेवाल की सेहत में सुधार, पानी के सहारे पिछले कुछ दिनों से जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन अब उसमें सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर रख रही है। किसानों का कहना है कि डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि वह मोर्चे पर डटे रहेंगे। साथ ही वह किसी तरह का खाना नहीं ले रहे हैं। वह केवल हरियाणा के किसानों द्वारा खेतों से लाए गए जल को पीकर ही जीवन यापन कर रहे हैं। रोजाना किसान पानी लेकर वहां पहुंच रहे हैं। छह राउंड की मीटिंग के बाद भी नहीं हुई एकता भले ही किसान आंदोलन को चलते हुए एक साल से अधिक समय हो गया हो, लेकिन अभी तक पंजाब के सभी किसान एक मंच पर नहीं आ सके हैं। किसानों की एकता को लेकर छह राउंड की मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। 27 फरवरी को चंडीगढ़ में एकता मीटिंग हुई। इसमें करीब छह घंटे तक शंभू और खनौरी मोर्चे के साथ संयुक्त किसान मोर्चे की एकता को लेकर चर्चा चली। यह मीटिंग भी बेनतीजा रही। हालांकि, मीटिंग के बाद दोनों पक्षों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एकता की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन अभी तक अगली एकता मीटिंग की तारीख तय नहीं हुई है। कई कलाकार इस आंदोलन से जुड़े हुए हैं और नियमित रूप से आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, जबकि कुछ कलाकारों ने अभी तक दूरी बनाए रखी है पंजाब-हरियाणा के शंभू खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन-2.0 को एक साल से अधिक समय हो गया है। केंद्र सरकार से किसानों की 7वें राउंड की मीटिंग 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। उससे पहले किसानों ने आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई है। जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 5 मार्च को 100 दिन पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर खनौरी मोर्चे पर 100 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। इसके साथ ही देशभर में जिला व तहसील स्तर पर भी भूख हड़ताल होगी। जबकि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर खनौरी और रत्नपुरा किसान मोर्चे पर महिला किसान महापंचायत आयोजित की जाएंगी। वहीं, इसी महीने देशभर में प्रदेश स्तर पर MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर महापंचायत होगी। इसके लिए सारा शेड्यूल तैयार किया जाएगा। डल्लेवाल की सेहत में सुधार, पानी के सहारे पिछले कुछ दिनों से जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन अब उसमें सुधार हो रहा है। डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर रख रही है। किसानों का कहना है कि डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि वह मोर्चे पर डटे रहेंगे। साथ ही वह किसी तरह का खाना नहीं ले रहे हैं। वह केवल हरियाणा के किसानों द्वारा खेतों से लाए गए जल को पीकर ही जीवन यापन कर रहे हैं। रोजाना किसान पानी लेकर वहां पहुंच रहे हैं। छह राउंड की मीटिंग के बाद भी नहीं हुई एकता भले ही किसान आंदोलन को चलते हुए एक साल से अधिक समय हो गया हो, लेकिन अभी तक पंजाब के सभी किसान एक मंच पर नहीं आ सके हैं। किसानों की एकता को लेकर छह राउंड की मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। 27 फरवरी को चंडीगढ़ में एकता मीटिंग हुई। इसमें करीब छह घंटे तक शंभू और खनौरी मोर्चे के साथ संयुक्त किसान मोर्चे की एकता को लेकर चर्चा चली। यह मीटिंग भी बेनतीजा रही। हालांकि, मीटिंग के बाद दोनों पक्षों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एकता की ओर बढ़ रहे हैं। लेकिन अभी तक अगली एकता मीटिंग की तारीख तय नहीं हुई है। कई कलाकार इस आंदोलन से जुड़े हुए हैं और नियमित रूप से आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, जबकि कुछ कलाकारों ने अभी तक दूरी बनाए रखी है   पंजाब | दैनिक भास्कर