मुरादाबाद में एक सिपाही ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर ली। घटना सोमवार को शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। सुसाइड करने वाला सिपाही शिवम कुमार IG पीएसी के आवास पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच सिपाही शिवम ने अचानक अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। आईजी पीएसी (पश्चिमी जोन) के आवास पर अचानक फायर की आवाज सुनकर बाकी स्टाफ तुरंत हरकत में आया। अधिकारी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो वहां खून से लथपथ संतरी शिवम की लाश पड़ी थी। गोली लगने के बाद तुरंत बाद शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इंसास रायफल की गोली से सिर के चिथड़े उड़े
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना का कहना है कि सिपाही शिवम के सिर में इंसास राइफल की गोली लगी है। जिसकी वजह से उसके सिर के चीथड़े उड़ गए हैं। पुलिस अभी इस बात को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है कि सिपाही शिवम ने खुद को गोली मारी है या फिर अचानक ट्रिगर दब जाने की वजह से कोई हादसा हुआ है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पूरी छानबीन और फोरेंसिक पड़ताल के बाद ही सिपाही की डेडबॉडी को मौके से उठाया जाएगा। जॉली नेचर का था शिवम, 2019 में भर्ती हुई
शुरुआती छानबीन में पता चला है कि सिपाही शिवम मूल रूप से बिजनौर जिले का रहने वाला था। वह 2019 बैच का सिपाही था। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो साथियों ने बताया कि शिवम बेहद जॉली नेचर का था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। वह अक्सर साथियों से हंसी मजाक करता रहता था। शिवम के सुसाइड करने की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है। IPS आशुतोष पर है आईजी पीएसी का चार्ज
मुरादाबाद में पीएसी के पश्चिमी जोन के आईजी का कार्यालय और आवास है। लेकिन यहां काफी समय से किसी अधिकारी की तैनाती नहीं है। ऐसे में पीएसी मुख्यालय पर तैनात आईपीएस आशुतोष कुमार के पास ही आईजी पीएसी पश्चिमी जोन का भी प्रभार है। मुरादाबाद में 24 बटालियन पीएसी के कमांडेंट अमित कुमार यहां पीएसी की बाकी सभी बटालियनों का भी रूटीन का कामकाज देखते हैं। आईजी पीएसी के तैनात नहीं होने की वजह से उनके आवास को गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन रूटीन की तरह यहां रेगुलर एक गार्द और संतरी की ड्यूटी लगती है। खबर अपडेट की जा रही है….. मुरादाबाद में एक सिपाही ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर ली। घटना सोमवार को शाम साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है। सुसाइड करने वाला सिपाही शिवम कुमार IG पीएसी के आवास पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच सिपाही शिवम ने अचानक अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। आईजी पीएसी (पश्चिमी जोन) के आवास पर अचानक फायर की आवाज सुनकर बाकी स्टाफ तुरंत हरकत में आया। अधिकारी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो वहां खून से लथपथ संतरी शिवम की लाश पड़ी थी। गोली लगने के बाद तुरंत बाद शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इंसास रायफल की गोली से सिर के चिथड़े उड़े
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना का कहना है कि सिपाही शिवम के सिर में इंसास राइफल की गोली लगी है। जिसकी वजह से उसके सिर के चीथड़े उड़ गए हैं। पुलिस अभी इस बात को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है कि सिपाही शिवम ने खुद को गोली मारी है या फिर अचानक ट्रिगर दब जाने की वजह से कोई हादसा हुआ है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पूरी छानबीन और फोरेंसिक पड़ताल के बाद ही सिपाही की डेडबॉडी को मौके से उठाया जाएगा। जॉली नेचर का था शिवम, 2019 में भर्ती हुई
शुरुआती छानबीन में पता चला है कि सिपाही शिवम मूल रूप से बिजनौर जिले का रहने वाला था। वह 2019 बैच का सिपाही था। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो साथियों ने बताया कि शिवम बेहद जॉली नेचर का था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। वह अक्सर साथियों से हंसी मजाक करता रहता था। शिवम के सुसाइड करने की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है। IPS आशुतोष पर है आईजी पीएसी का चार्ज
मुरादाबाद में पीएसी के पश्चिमी जोन के आईजी का कार्यालय और आवास है। लेकिन यहां काफी समय से किसी अधिकारी की तैनाती नहीं है। ऐसे में पीएसी मुख्यालय पर तैनात आईपीएस आशुतोष कुमार के पास ही आईजी पीएसी पश्चिमी जोन का भी प्रभार है। मुरादाबाद में 24 बटालियन पीएसी के कमांडेंट अमित कुमार यहां पीएसी की बाकी सभी बटालियनों का भी रूटीन का कामकाज देखते हैं। आईजी पीएसी के तैनात नहीं होने की वजह से उनके आवास को गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन रूटीन की तरह यहां रेगुलर एक गार्द और संतरी की ड्यूटी लगती है। खबर अपडेट की जा रही है….. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
मुरादाबाद में सिपाही ने सुसाइड किया:IG पीएसी के आवास पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था सिपाही शिवम
