जम्मू संभाग के पहले पुलिस स्टेशन में CCTNS लैब का निरीक्षण, कठुआ SSP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जम्मू संभाग के पहले पुलिस स्टेशन में CCTNS लैब का निरीक्षण, कठुआ SSP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> जम्मू कश्मीर के कठुआ में एसएसपी शोभित सक्सेना ने सोमवार (3 मार्च) को पुलिस स्टेशन लखनपुर में सीसीटीएनएस लैब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) और डेटा फीडिंग प्रक्रिया का जायजा लिया. लखनपुर पुलिस स्टेशन जम्मू और पंजाब के बॉर्डर पर है, जो जम्मू संभाग का पहला पुलिस स्टेशन है. यही से जम्मू संभाग की सीमाएं शुरू होती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी कठुआ ने सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को सीसीटीएनएस (सीएएस) में रियल टाइम में डेटा फीड करने का निर्देश दिया, ताकि अपराध और मामलों की समय पर और सटीक ट्रैकिंग सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा एसएसपी कठुआ ने जांच अधिकारियों (आईओ) और मुंशियों को केवल सीसीटीएनएस ऑपरेटरों पर निर्भर रहने के बजाय खुद वास्तविक समय में डेटा दर्ज करने के निर्देश दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिजिटल पुलिसिंग ही आगे का रास्ता है- SSP<br /></strong>उन्होंने कहा कि डिजिटल पुलिसिंग ही आगे का रास्ता है, जो कानून प्रवर्तन को आधुनिक बनाने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इसके अलावा, एसएसपी कठुआ ने आईओ और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें सीसीटीएनएस, ई-सबूत और ई-समन और आईसीजेएस के साथ-साथ आईटीएसएसओ (सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा समर्थन संगठन), एनडीएसओ (राष्ट्रीय डेटा साझाकरण और संचालन) के व्यापक उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>SSP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश</strong><br />उन्होंने सभी अधिकारियों को सटीकता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से सीसीटीएनएस में केस विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया. जम्मू में पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, यह समीक्षा कुशल पुलिसिंग और डेटा प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है. इस मौके पर एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चारक, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश संब्याल और इंस्पेक्टर त्रिभवन खानुरिया एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर भी मौजूद थे.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”गुलमर्ग में इस दिन से शुरू होगा 5वां ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’, देशभर के 900 एथलीट लेंगे हिस्सा” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/jammu-and-kashmir-jammu-kashmir-5th-khelo-india-winter-games-will-start-from-9-march-in-gulmarg-900-athletes-will-participate-ann-2896689″ target=”_blank” rel=”noopener”>गुलमर्ग में इस दिन से शुरू होगा 5वां ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’, देशभर के 900 एथलीट लेंगे हिस्सा</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/AuAJP8g1asQ?si=IPMgJIhc94UuUoSS” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu Kashmir News:</strong> जम्मू कश्मीर के कठुआ में एसएसपी शोभित सक्सेना ने सोमवार (3 मार्च) को पुलिस स्टेशन लखनपुर में सीसीटीएनएस लैब का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) और डेटा फीडिंग प्रक्रिया का जायजा लिया. लखनपुर पुलिस स्टेशन जम्मू और पंजाब के बॉर्डर पर है, जो जम्मू संभाग का पहला पुलिस स्टेशन है. यही से जम्मू संभाग की सीमाएं शुरू होती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस निरीक्षण के दौरान एसएसपी कठुआ ने सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को सीसीटीएनएस (सीएएस) में रियल टाइम में डेटा फीड करने का निर्देश दिया, ताकि अपराध और मामलों की समय पर और सटीक ट्रैकिंग सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा एसएसपी कठुआ ने जांच अधिकारियों (आईओ) और मुंशियों को केवल सीसीटीएनएस ऑपरेटरों पर निर्भर रहने के बजाय खुद वास्तविक समय में डेटा दर्ज करने के निर्देश दिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डिजिटल पुलिसिंग ही आगे का रास्ता है- SSP<br /></strong>उन्होंने कहा कि डिजिटल पुलिसिंग ही आगे का रास्ता है, जो कानून प्रवर्तन को आधुनिक बनाने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इसके अलावा, एसएसपी कठुआ ने आईओ और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और उन्हें सीसीटीएनएस, ई-सबूत और ई-समन और आईसीजेएस के साथ-साथ आईटीएसएसओ (सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा समर्थन संगठन), एनडीएसओ (राष्ट्रीय डेटा साझाकरण और संचालन) के व्यापक उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>SSP ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश</strong><br />उन्होंने सभी अधिकारियों को सटीकता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से सीसीटीएनएस में केस विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया. जम्मू में पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, यह समीक्षा कुशल पुलिसिंग और डेटा प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालती है. इस मौके पर एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चारक, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश संब्याल और इंस्पेक्टर त्रिभवन खानुरिया एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर भी मौजूद थे.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail ” style=”text-align: justify;”>
<p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title=”गुलमर्ग में इस दिन से शुरू होगा 5वां ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’, देशभर के 900 एथलीट लेंगे हिस्सा” href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/jammu-and-kashmir-jammu-kashmir-5th-khelo-india-winter-games-will-start-from-9-march-in-gulmarg-900-athletes-will-participate-ann-2896689″ target=”_blank” rel=”noopener”>गुलमर्ग में इस दिन से शुरू होगा 5वां ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’, देशभर के 900 एथलीट लेंगे हिस्सा</a></strong></p>
<p><strong><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/AuAJP8g1asQ?si=IPMgJIhc94UuUoSS” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></strong></p>
</div>  जम्मू और कश्मीर उत्तराखंड के स्कूलों और मदरसों के सिलेबस में बड़ा बदलाव, अब इतिहास में पढ़ाया जाएगा ये भी विषय