क्या DU में पढ़ाए जाएंगे मनुस्मृति और बाबरनामा? कुलपति ने साफ किया रुख, abp न्यूज़ की खबर पर मुहर

क्या DU में पढ़ाए जाएंगे मनुस्मृति और बाबरनामा? कुलपति ने साफ किया रुख, abp न्यूज़ की खबर पर मुहर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi University News:</strong> दिल्ली यूनिवर्सिटी में मनुस्मृति और बाबरनामा पढ़ाने को लेकर चर्चा के बीच डीयू प्रशासन ने इस पर अपना रूख साफ कर दिया है. एबीपी न्यूज ने सुबह बताया था कि DU में मनुस्मृति और बाबरनामा के पढ़ाए जाने को लेकर चल रही चर्चा पूरी तरह से गलत है. इसके बाद अब एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर भी लग गई है. डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने इन किताबों के पढ़ाने जाने को लेकर ऐसी किसी योजना से इनकार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कई मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया था कि DU में मनुस्मृति और बाबरनामा पढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया है और विचार भी किया जा रहा है. हालांकि अब इन तमाम खबरों पर पूर्णविराम लगाते हुए DU ऑफिस की तरफ से कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा, “डीयू में मनुस्मृति और बाबरनामा जैसे किसी भी अध्ययन की कोई योजना नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मनुस्मृति, बाबरनामा जैसा कोर्स प्रस्तुत करने की कोई मंशा नहीं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”मनुस्मृति या बाबरनामा जैसा कोई भी कोर्स या अध्ययन सामग्री प्रस्तुत करने की हमारी कोई मंशा नहीं है. डीयू प्रशासन के सामने न तो ऐसा कोई विषय विचारणीय है और भविष्य में भी हम ऐसे विषयों को अस्वीकार करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज के समय में बाबरनामा की कोई प्रासंगिकता नहीं- कुलपति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलपति ने यह भी कहा, “बाबरनामा तो वैसे भी एक आताताई की आत्मकथा है. उसके पढ़ाने की न तो कोई जरूरत है और आज के समय में न ही उसकी कोई प्रासंगिकता है. नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत हम भारतीय परम्पराओं के अनुरूप नए-नए कोर्स लाना चाहते हैं और ला भी रहे हैं, जिनसे देश और समाज का भला हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलपति ने ये भी कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी अध्ययन सामाग्री इस बात को फोकस रखके डिजाइन कर रहा है कि 2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प में डीयू का क्या योगदान हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”चांदनी चौक और बल्लीमारान में गंदगी-टूटी सड़कों पर हंगामा, बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-bjp-praveen-shankar-kapoor-wrote-letter-to-pwd-and-minister-pravesh-verma-poor-sanitation-ann-2897107″ target=”_self”>चांदनी चौक और बल्लीमारान में गंदगी-टूटी सड़कों पर हंगामा, बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/D3P6ndqkFb0?si=vlbWoiG2ZD7t-6cW” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi University News:</strong> दिल्ली यूनिवर्सिटी में मनुस्मृति और बाबरनामा पढ़ाने को लेकर चर्चा के बीच डीयू प्रशासन ने इस पर अपना रूख साफ कर दिया है. एबीपी न्यूज ने सुबह बताया था कि DU में मनुस्मृति और बाबरनामा के पढ़ाए जाने को लेकर चल रही चर्चा पूरी तरह से गलत है. इसके बाद अब एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर भी लग गई है. डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने इन किताबों के पढ़ाने जाने को लेकर ऐसी किसी योजना से इनकार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कई मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया था कि DU में मनुस्मृति और बाबरनामा पढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव दिया गया है और विचार भी किया जा रहा है. हालांकि अब इन तमाम खबरों पर पूर्णविराम लगाते हुए DU ऑफिस की तरफ से कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा, “डीयू में मनुस्मृति और बाबरनामा जैसे किसी भी अध्ययन की कोई योजना नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मनुस्मृति, बाबरनामा जैसा कोर्स प्रस्तुत करने की कोई मंशा नहीं'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, ”मनुस्मृति या बाबरनामा जैसा कोई भी कोर्स या अध्ययन सामग्री प्रस्तुत करने की हमारी कोई मंशा नहीं है. डीयू प्रशासन के सामने न तो ऐसा कोई विषय विचारणीय है और भविष्य में भी हम ऐसे विषयों को अस्वीकार करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आज के समय में बाबरनामा की कोई प्रासंगिकता नहीं- कुलपति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलपति ने यह भी कहा, “बाबरनामा तो वैसे भी एक आताताई की आत्मकथा है. उसके पढ़ाने की न तो कोई जरूरत है और आज के समय में न ही उसकी कोई प्रासंगिकता है. नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत हम भारतीय परम्पराओं के अनुरूप नए-नए कोर्स लाना चाहते हैं और ला भी रहे हैं, जिनसे देश और समाज का भला हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कुलपति ने ये भी कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी अध्ययन सामाग्री इस बात को फोकस रखके डिजाइन कर रहा है कि 2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प में डीयू का क्या योगदान हो सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”चांदनी चौक और बल्लीमारान में गंदगी-टूटी सड़कों पर हंगामा, बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-bjp-praveen-shankar-kapoor-wrote-letter-to-pwd-and-minister-pravesh-verma-poor-sanitation-ann-2897107″ target=”_self”>चांदनी चौक और बल्लीमारान में गंदगी-टूटी सड़कों पर हंगामा, बीजेपी प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र</a></strong></p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/D3P6ndqkFb0?si=vlbWoiG2ZD7t-6cW” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>  दिल्ली NCR Aurangabad News: जुए में हार गया बड़ी रकम तो बनाई दमदार प्लानिंग, बेटे ने परिवार में मचा दिया हड़कम