Patna Poster War: ‘युवाओं का दौर, बुड्ढे नेता…’, पटना में RJD का पोस्टर वार, CM नीतीश कुमार पर हमला

Patna Poster War: ‘युवाओं का दौर, बुड्ढे नेता…’, पटना में RJD का पोस्टर वार, CM नीतीश कुमार पर हमला

<p style=”text-align: justify;”><strong>RJD Poster In Patna:</strong> बिहार में पोस्टर के जरिए नेताओं पर वार पलटवार आए दिन होता रहता है. एक बार फिर मंगलवार को आरजेडी ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पोस्ट पर लिखा है, “बुड्ढे सीएम नीतीश नहीं चाहिए, युवाओं को दौर है युवा नेता चाहिए”. इन पोस्टर में बूढ़े नेता में नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है, वहीं युवा नेता में तेजस्वी यादव की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवा चौपाल में मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक तरफ बिहार में बजट सत्र चल रहा है, तो दूसरी तरफ आरजेडी ने युवा चौपाल आयोजित किया है. युवा चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला आरजेडी ने किया है. आरजेडी ने पोस्टर लगाया गया है, इस पोस्ट में कहा गया है कि ‘बुड्ढे नेता नहीं चाहिए’. युवाओं का दौर है युवा नेता चाहिए. युवा चौपाल में आज युवाओं के नेतृत्व की बात की गई है और सीधा हमला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर आज पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में युवाओं से संवाद करेंगे. </span></span><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>राजद के जरिए आयोजित युवा चौपाल में सीएम नीतीश ही नहीं पीएम मोदी और गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> पर भी हमला बोला गया है.</span></span>&nbsp;<span class=”jCAhz”><span class=”ryNqvb”>पोस्टर में लिखा है कि देश और राज्य को अब बूढ़े नेताओं की जरूरत नहीं है.</span></span>&nbsp;<span class=”jCAhz”><span class=”ryNqvb”>यह युवाओं का जमाना है. </span></span><span class=”jCAhz”><span class=”ryNqvb”>युवा नेताओं की जरूरत है.</span></span><span class=”jCAhz”><span class=”ryNqvb”> आरजेडी कार्यकर्ताओं का इशारा तेजस्वी यादव की ओर है.</span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>बिहार के कई जिलों से युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचे</span></span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी की आगामी रणनीति, चुनावी तैयारियों और युवा नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की जाएगी.</span></span> आरजेडी <span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>इस चौपाल के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने और उनके विचार जानने की कोशिश करेगी.</span></span>&nbsp;<span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>तेजस्वी यादव इस मंच से युवाओं को सक्रिय राजनीति में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे.</span></span><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”> बिहार के विभिन्न जिलों से युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं.</span></span>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-university-explosion-in-darbhanga-house-before-pusu-election-also-attacks-on-vehicle-of-hod-ann-2897616″>PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD के गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>RJD Poster In Patna:</strong> बिहार में पोस्टर के जरिए नेताओं पर वार पलटवार आए दिन होता रहता है. एक बार फिर मंगलवार को आरजेडी ने पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पोस्ट पर लिखा है, “बुड्ढे सीएम नीतीश नहीं चाहिए, युवाओं को दौर है युवा नेता चाहिए”. इन पोस्टर में बूढ़े नेता में नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है, वहीं युवा नेता में तेजस्वी यादव की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवा चौपाल में मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एक तरफ बिहार में बजट सत्र चल रहा है, तो दूसरी तरफ आरजेडी ने युवा चौपाल आयोजित किया है. युवा चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला आरजेडी ने किया है. आरजेडी ने पोस्टर लगाया गया है, इस पोस्ट में कहा गया है कि ‘बुड्ढे नेता नहीं चाहिए’. युवाओं का दौर है युवा नेता चाहिए. युवा चौपाल में आज युवाओं के नेतृत्व की बात की गई है और सीधा हमला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि के तौर पर आज पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में युवाओं से संवाद करेंगे. </span></span><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>राजद के जरिए आयोजित युवा चौपाल में सीएम नीतीश ही नहीं पीएम मोदी और गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> पर भी हमला बोला गया है.</span></span>&nbsp;<span class=”jCAhz”><span class=”ryNqvb”>पोस्टर में लिखा है कि देश और राज्य को अब बूढ़े नेताओं की जरूरत नहीं है.</span></span>&nbsp;<span class=”jCAhz”><span class=”ryNqvb”>यह युवाओं का जमाना है. </span></span><span class=”jCAhz”><span class=”ryNqvb”>युवा नेताओं की जरूरत है.</span></span><span class=”jCAhz”><span class=”ryNqvb”> आरजेडी कार्यकर्ताओं का इशारा तेजस्वी यादव की ओर है.</span></span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>बिहार के कई जिलों से युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचे</span></span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी की आगामी रणनीति, चुनावी तैयारियों और युवा नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की जाएगी.</span></span> आरजेडी <span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>इस चौपाल के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने और उनके विचार जानने की कोशिश करेगी.</span></span>&nbsp;<span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”>तेजस्वी यादव इस मंच से युवाओं को सक्रिय राजनीति में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे.</span></span><span class=”jCAhz ChMk0b”><span class=”ryNqvb”> बिहार के विभिन्न जिलों से युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं.</span></span>&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/patna-university-explosion-in-darbhanga-house-before-pusu-election-also-attacks-on-vehicle-of-hod-ann-2897616″>PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD के गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस</a></strong></p>  बिहार Jammu Kashmir: NC विधायक अली मोहम्मद सागर का BJP पर बड़ा हमला, पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की