दलाई लामा की लंबी आयु के लिए विशेष पूजा:धर्मशाला में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद, धर्मगुरु स्वयं रहे मौजूद

दलाई लामा की लंबी आयु के लिए विशेष पूजा:धर्मशाला में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद, धर्मगुरु स्वयं रहे मौजूद

धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया। यह पूजा उनके मैक्लोडगंज स्थित आधिकारिक निवास पर संपन्न हुई। नामग्याल बौद्ध मठ के भिक्षुओं ने मठाधीश थमथोग रिनपोछे की अगुआई में पूजा-अर्चना की। इस विशेष अवसर पर दलाई लामा स्वयं भी उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन गाडेन फोंड्रंग, नामग्याल मठ और नामजुक द्वारा किया गया। पूजा में दलाई लामा की 10 हजार कल्प आयु की कामना की गई। दलाई लामा का आशीर्वाद लिया विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों तिब्बती श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में दलाई लामा का आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह के बाद दलाई लामा ने विशेष पूजा से अर्जित पुण्य सभी श्रद्धालुओं में वितरण किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलाई लामा के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करना था। भविष्य में होने वाली घटनाओं का परामर्श दिया इसी दौरान तिब्बत के स्टेट ओरेकल कुतेन ला ने ट्रांस के माध्यम से दलाई लामा को भविष्य में होने वाली घटनाओं का परामर्श दिया। तिब्बती परंपरा के अनुसार, राजकीय ओरेकल सदियों से दलाई लामा और तिब्बत सरकार के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते आए हैं। कुतेन ला को तिब्बती निर्वासित सरकार में विशेष शासकीय दर्जा प्राप्त है। धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया। यह पूजा उनके मैक्लोडगंज स्थित आधिकारिक निवास पर संपन्न हुई। नामग्याल बौद्ध मठ के भिक्षुओं ने मठाधीश थमथोग रिनपोछे की अगुआई में पूजा-अर्चना की। इस विशेष अवसर पर दलाई लामा स्वयं भी उपस्थित रहे। समारोह का आयोजन गाडेन फोंड्रंग, नामग्याल मठ और नामजुक द्वारा किया गया। पूजा में दलाई लामा की 10 हजार कल्प आयु की कामना की गई। दलाई लामा का आशीर्वाद लिया विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों तिब्बती श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में दलाई लामा का आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह के बाद दलाई लामा ने विशेष पूजा से अर्जित पुण्य सभी श्रद्धालुओं में वितरण किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दलाई लामा के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करना था। भविष्य में होने वाली घटनाओं का परामर्श दिया इसी दौरान तिब्बत के स्टेट ओरेकल कुतेन ला ने ट्रांस के माध्यम से दलाई लामा को भविष्य में होने वाली घटनाओं का परामर्श दिया। तिब्बती परंपरा के अनुसार, राजकीय ओरेकल सदियों से दलाई लामा और तिब्बत सरकार के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाते आए हैं। कुतेन ला को तिब्बती निर्वासित सरकार में विशेष शासकीय दर्जा प्राप्त है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर