<p><strong>Maharashtra News:</strong> महायुति सरकार के चुनावी वादे के तहत लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) की राशि 2,100 रुपये करने के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछे. इस पर मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि ये वादा पूरा होगा, लेकिन समय सीमा तय नहीं है, क्योंकि घोषणा पत्र को अमल में लाने की अवधि पांच सालों तक होती है.</p>
<p>मंत्री तटकरे ने यह भी खारिज कर दिया कि इस योजना के पात्र लाभार्थियों को अयोग्य घोषित करने के लिए नए मापदंड तैयार किए जा रहे हैं. वर्तमान में इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि CM देवेंद्र फडणवीस ने कभी नहीं कहा कि चुनावी वादे के तहत 2,100 रुपये देने की घोषणा इस साल के बजट (10 मार्च को पेश किया जाएगा) या मौजूदा बजट सत्र (26 मार्च तक चलने वाला) में की जाएगी.</p>
<p><strong>लाडकी बहिन अब सौतेली बहिन बन गई क्या- कांग्रेस</strong><br />कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस योजना के लाभार्थियों को अयोग्य करार देकर उन्हें धोखा दे रही है. उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले सरकार को ये ‘लाडकी बहिन’ दिख रही थीं, अब वे सौतेली बहिन बन गई हैं क्या?” उन्होंने सरकार से तुरंत 2,100 रुपये देने की तारीख घोषित करने की मांग की है.</p>
<p>वहीं NCP (SP) के नेता शशिकांत शिंदे ने कहा कि यदि योजना के तहत गलत लाभार्थियों को पैसा वितरित किया गया, तो यह सरकार द्वारा अपने ही कोष पर डकैती करने जैसा होगा.</p>
<p><strong>अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देंगे दो किस्तें- तटकरे</strong><br />अदिति तटकरे ने बताया कि इस योजना के तहत फरवरी और मार्च की किस्तें 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Woman Day) के अवसर पर लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाएंगी. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि अगस्त में 1.59 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला था, जो सितंबर में 2.20 करोड़, अक्टूबर में 2.33 करोड़ और दिसंबर में 2.45 करोड़ तक बढ़ गया. 8 मार्च को 2.52 करोड़ महिलाओं को DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से पैसा भेजा जाएगा.</p>
<p><strong>कौन सी महिलाएं नहीं होंगी योग्य?</strong><br />मंत्री ने यह भी कहा कि योजना के नियमों के अनुसार, 21 से 65 साल की महिलाएं इसके लिए पात्र हैं. 65 साल की आयु पार करते ही वे इस योजना से बाहर हो जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन पत्र में एक आत्म-घोषणा (Self-Declaration) खंड है, जिसमें लाभार्थी को यह पुष्टि करनी होती है कि वह किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही है. यह नियम योजना की शुरुआत से ही लागू था.</p>
<p>मंत्री ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें डर है कि महायुति द्वारा शुरू की गई यह योजना उन्हें चुनाव में नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए उन्होंने सत्ता में आने पर 3,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष ने वित्तीय विवेक की बात उठाकर खुद को ही कटघरे में खड़ा कर लिया है.</p>
<p>लाडकी बहिन योजना को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक जारी है. सरकार जहां इसे पूरा करने की बात कर रही है, वहीं विपक्ष इसे तत्काल लागू करने की मांग पर अड़ा हुआ है. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/zznJjrVysl0?si=sUc6WtTP1xAT-jvo” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें – <a title=”‘छत्रपति संभाजी महाराज के साथ…’, फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cm-devendra-fadnavis-watching-film-chhaava-and-said-historians-did-not-treat-chhatrapati-sambhaji-maharaj-well-2897983″ target=”_self”>’छत्रपति संभाजी महाराज के साथ…’, फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस</a></strong></p> <p><strong>Maharashtra News:</strong> महायुति सरकार के चुनावी वादे के तहत लाडकी बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) की राशि 2,100 रुपये करने के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछे. इस पर मंत्री अदिति तटकरे ने कहा कि ये वादा पूरा होगा, लेकिन समय सीमा तय नहीं है, क्योंकि घोषणा पत्र को अमल में लाने की अवधि पांच सालों तक होती है.</p>
<p>मंत्री तटकरे ने यह भी खारिज कर दिया कि इस योजना के पात्र लाभार्थियों को अयोग्य घोषित करने के लिए नए मापदंड तैयार किए जा रहे हैं. वर्तमान में इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि CM देवेंद्र फडणवीस ने कभी नहीं कहा कि चुनावी वादे के तहत 2,100 रुपये देने की घोषणा इस साल के बजट (10 मार्च को पेश किया जाएगा) या मौजूदा बजट सत्र (26 मार्च तक चलने वाला) में की जाएगी.</p>
<p><strong>लाडकी बहिन अब सौतेली बहिन बन गई क्या- कांग्रेस</strong><br />कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस योजना के लाभार्थियों को अयोग्य करार देकर उन्हें धोखा दे रही है. उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले सरकार को ये ‘लाडकी बहिन’ दिख रही थीं, अब वे सौतेली बहिन बन गई हैं क्या?” उन्होंने सरकार से तुरंत 2,100 रुपये देने की तारीख घोषित करने की मांग की है.</p>
<p>वहीं NCP (SP) के नेता शशिकांत शिंदे ने कहा कि यदि योजना के तहत गलत लाभार्थियों को पैसा वितरित किया गया, तो यह सरकार द्वारा अपने ही कोष पर डकैती करने जैसा होगा.</p>
<p><strong>अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देंगे दो किस्तें- तटकरे</strong><br />अदिति तटकरे ने बताया कि इस योजना के तहत फरवरी और मार्च की किस्तें 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Woman Day) के अवसर पर लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी जाएंगी. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि अगस्त में 1.59 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला था, जो सितंबर में 2.20 करोड़, अक्टूबर में 2.33 करोड़ और दिसंबर में 2.45 करोड़ तक बढ़ गया. 8 मार्च को 2.52 करोड़ महिलाओं को DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से पैसा भेजा जाएगा.</p>
<p><strong>कौन सी महिलाएं नहीं होंगी योग्य?</strong><br />मंत्री ने यह भी कहा कि योजना के नियमों के अनुसार, 21 से 65 साल की महिलाएं इसके लिए पात्र हैं. 65 साल की आयु पार करते ही वे इस योजना से बाहर हो जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन पत्र में एक आत्म-घोषणा (Self-Declaration) खंड है, जिसमें लाभार्थी को यह पुष्टि करनी होती है कि वह किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही है. यह नियम योजना की शुरुआत से ही लागू था.</p>
<p>मंत्री ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें डर है कि महायुति द्वारा शुरू की गई यह योजना उन्हें चुनाव में नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए उन्होंने सत्ता में आने पर 3,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष ने वित्तीय विवेक की बात उठाकर खुद को ही कटघरे में खड़ा कर लिया है.</p>
<p>लाडकी बहिन योजना को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोकझोंक जारी है. सरकार जहां इसे पूरा करने की बात कर रही है, वहीं विपक्ष इसे तत्काल लागू करने की मांग पर अड़ा हुआ है. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/zznJjrVysl0?si=sUc6WtTP1xAT-jvo” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें – <a title=”‘छत्रपति संभाजी महाराज के साथ…’, फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-cm-devendra-fadnavis-watching-film-chhaava-and-said-historians-did-not-treat-chhatrapati-sambhaji-maharaj-well-2897983″ target=”_self”>’छत्रपति संभाजी महाराज के साथ…’, फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस</a></strong></p> महाराष्ट्र Rajasthan Honey Trap: मोनिका और आकांक्षा से बचकर! व्यापारियों को बनाया शिकार, गिरोह का भंडाफोड़ होने पर फरार
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2,100 रुपये? लाडकी बहिन योजना पर मंत्री का बड़ा बयान
