हापुड़ में पुलिस ने पकड़े 11 चोर, ट्रक में लादकर दूसरे राज्य में ले जाते थे चोरी का सामान

हापुड़ में पुलिस ने पकड़े 11 चोर, ट्रक में लादकर दूसरे राज्य में ले जाते थे चोरी का सामान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Hapur News:</strong> यूपी के जनपद हापुड़ की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. यहां पुलिस ने 1-2 नहीं, बल्कि 11 चोरों को एक साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चोर फार्म हाउसों को निशाना बनाया करते थे और वहां से चोरी का सामान ट्रकों में लादकर ले जाया करते थे. पुलिस ने इन चोरों के पास से एक कार, एक ट्रक, तमंचे-कारतूस के अलावा चोरी का सामान आदि भी बरामद किया है. पकड़े गये चोर अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एएसपी हापुड़ विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस रात्रि में गांव वैठ में नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक मिनी ट्रक और कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब ट्रक और कार को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार चालकों ने गाड़ी को तेज भगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों वाहनों की घेराबंदी कर ली और दोनों वाहनों को पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://youtu.be/5FGmML03FcQ?si=-ODfDXjQ2bjLie3E[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-maha-kumbh-boatman-pintu-mahara-family-makes-rs-30-cr-check-crime-story-this-navik-2898604″>जानें 30 करोड़ी नाविक पिंटू महरा की ‘क्राइम स्टोरी’, पिता और भाई की भी है क्रिमिनल हिस्ट्री</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन्हें किया गिरफ्तार</strong><br />उन्होंने बताया कि पकड़े वाहनों में से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए, जबकि पुलिस को ट्रक में से पुराना एसी, इनवर्टर और बैटरी आदि बरामद हुए. एएसपी ने बताया कि बरामद हुआ माल बीते दिनों हापुड़ के गांव बक्सर में स्थित एक फार्म हाउस से चोरी किया गया था. इसके अलावा चोरों के पास से पुलिस ने 20 सिलाई मशीन, दो इंटरलॉक मशीन, रोलर व अन्य सामान बरामद हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हापुड़ एएसपी ने बताया कि साथ ही 12 हजार रूपये की नकदी भी मिली है. पकड़े गये चोरों में तालिब निवासी गांव हर्रा, थाना सरूरपुर मेरठ, वर्तमान निवासी गांव पाली सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद, धर्मेन्द्र निवासी गांव औरंगाबाद बुलंदशहर, अनीस निवासी भूड बराल मेरठ, फकरूद्दीन निवासी गांव टोडी नंगला, बुलंदशहर, शोएब, अब्दुल खालिद, शादाब निवासीगण गुलावठी, राशिद निवासी कलछीना गाजियाबाद, नोमान निवासी लोनी और रोशन निवासी मधुबनी बिहार हैं. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये चोर दूर-दराज के क्षेत्रों में घूम कर पहले रैकी करते थे और उसके बाद फैक्ट्री, फार्म हाउस और मकानों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.<br /><strong>(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)</strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hapur News:</strong> यूपी के जनपद हापुड़ की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. यहां पुलिस ने 1-2 नहीं, बल्कि 11 चोरों को एक साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये चोर फार्म हाउसों को निशाना बनाया करते थे और वहां से चोरी का सामान ट्रकों में लादकर ले जाया करते थे. पुलिस ने इन चोरों के पास से एक कार, एक ट्रक, तमंचे-कारतूस के अलावा चोरी का सामान आदि भी बरामद किया है. पकड़े गये चोर अंतर्राज्जीय गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एएसपी हापुड़ विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस रात्रि में गांव वैठ में नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक मिनी ट्रक और कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब ट्रक और कार को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार चालकों ने गाड़ी को तेज भगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों वाहनों की घेराबंदी कर ली और दोनों वाहनों को पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://youtu.be/5FGmML03FcQ?si=-ODfDXjQ2bjLie3E[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/prayagraj-maha-kumbh-boatman-pintu-mahara-family-makes-rs-30-cr-check-crime-story-this-navik-2898604″>जानें 30 करोड़ी नाविक पिंटू महरा की ‘क्राइम स्टोरी’, पिता और भाई की भी है क्रिमिनल हिस्ट्री</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन्हें किया गिरफ्तार</strong><br />उन्होंने बताया कि पकड़े वाहनों में से पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया. उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए, जबकि पुलिस को ट्रक में से पुराना एसी, इनवर्टर और बैटरी आदि बरामद हुए. एएसपी ने बताया कि बरामद हुआ माल बीते दिनों हापुड़ के गांव बक्सर में स्थित एक फार्म हाउस से चोरी किया गया था. इसके अलावा चोरों के पास से पुलिस ने 20 सिलाई मशीन, दो इंटरलॉक मशीन, रोलर व अन्य सामान बरामद हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हापुड़ एएसपी ने बताया कि साथ ही 12 हजार रूपये की नकदी भी मिली है. पकड़े गये चोरों में तालिब निवासी गांव हर्रा, थाना सरूरपुर मेरठ, वर्तमान निवासी गांव पाली सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद, धर्मेन्द्र निवासी गांव औरंगाबाद बुलंदशहर, अनीस निवासी भूड बराल मेरठ, फकरूद्दीन निवासी गांव टोडी नंगला, बुलंदशहर, शोएब, अब्दुल खालिद, शादाब निवासीगण गुलावठी, राशिद निवासी कलछीना गाजियाबाद, नोमान निवासी लोनी और रोशन निवासी मधुबनी बिहार हैं. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये चोर दूर-दराज के क्षेत्रों में घूम कर पहले रैकी करते थे और उसके बाद फैक्ट्री, फार्म हाउस और मकानों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.<br /><strong>(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)</strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘कांग्रेस ने यूपी से बुलवाए गुंडे’, छत्तीसगढ़ की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति से मारपीट, धक्का-मुक्की में फटा कुर्ता