<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vegetable Price Hike:</strong> महाशिरात्री के बाद अब रमजान के पाक महीने में राजधानी दिल्ली के बाजारों में फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रमजान के दौरान इफ्तार और सहरी में जरूरी खाद्य सामग्री अब महंगी हो गई है, जिससे आम लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. सेब, केले, अंगूर, तरबूज, मौसमी, चीकू, खरबूज, चुकु और खजूर जैसी चीजें अब लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, जिससे लोग खासे परेशान हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हर साल <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> पर्व के बाद आए रमजान के दौरान फलों और सब्जियों की मांग बढ़ती है, लेकिन इस बार महंगाई ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. राजधानी के प्रमुख बाजारों में फलों और सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे रोजेदारों की परेशानी बढ़ गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली की बड़ी मंडियों में कीमतें बेकाबू</strong><br />दिल्ली के करोलबाग, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, मोती नगर, तिलक नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, शादीपुर, उत्तम नगर और उपनगरी द्वारका जैसी जगहों पर फलों के दाम तेजी से बढ़े हैं. सेब 200 रुपये प्रति किलो से ज्यादा कीमत पर, केले 80 से 100 रुपये प्रति दर्जन, अमरूद 150 रुपये प्रति किलो और अंगूर 120 से 160 रुपये प्रति किलो की ऊंची दर से बिक रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रोजाना खरीदारी करने वाले ग्राहकों के साथ रोजा रखने के लिए जरूरी सामान खरीदना अब भारी पड़ रहा है. अब रोजा रखने वालों के साथ अन्य रोजाना खरीदारी करने वाले बढ़ी कीमतों के कारण मजबूरी में फलों की कम मात्रा में ख़रीदारीब कर रहे हैं, तो कुछ सस्ते विकल्पों की तलाश में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनता पर महंगाई की दोहरी मार</strong><br />दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि पहले जो फल किलो में खरीदे जाते थे, अब वही आधे किलो या 250 ग्राम में खरीदने पड़ रहे हैं. रघुवीर नगर निवासी अभिषेक कपूर और आज़ाद कपूर ने कहा, रमजान के दौरान जरूरी फल समेत डॉयफ्रूट लेना भी मुश्किल हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले जितने पैसों में ठीक ठाक फलों की खरीदारी होती थी, अब उतने में आधे फल भी नहीं मिल रहे हैं. वहीं रही-सही कसर सब्जियों की बढ़ी कीमत ने पूरी कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तम नगर में फल-सब्जी बेचने वाले विजय ने बताया, “थोक में ही सब्जियों की कीमतें बहुत ज्यादा हैं. वे महंगे दामों में सब्जियां खरीदकर बेचने के लिए ला रहे हैं, लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे. वहीं, फातिमा, जो बाजार में रोजा के लिए खरीदारी करने आई थीं, ने कहा, रमजान में इफ्तार के लिए फल बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन इस बार महंगाई के कारण पहले जितनी खरीदारी कर पाना मुश्किल हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंडी में आवक घटी, कीमतों में उछाल</strong><br />जैसे जैसे राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ेगी आजादपुर, केशोपुर, नजफगढ़ और गाजीपुर मंडी में फलों और सब्जियों की आवक में कमी आने लगती है, जिससे दाम तेजी से बढ़ने लगते हैं. आजादपुर मंडी के एक थोक विक्रेता ने बताया कि हाल ही में आपूर्ति में भारी गिरावट आई है. रमजान के दौरान फलों की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इस बार सप्लाई सामान्य नहीं है, जिससे कीमतें आसमान छू रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बात करें फलों और सब्जियों के पहले और अब के कीमतों की तो उनकी कीमतों में काफी उछाल देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फलों की कीमत</strong><br />जहां बीते महीने तक सेब 120 से 150 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था वह आज 200 रुपये प्रतिकिलो की दर से लोगों को खरीदना पड़ रहा है. ऐसे ही अनार 120 से 230, अमरूद 80 से 120, तरबूज 30 से 60, पपीता 40 से 70 और अंगूर 80-100 रुपये प्रतिकिलो से 120-160 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सब्ज़ियों की वर्तमान कीमत</strong><br />फूल गोभी जो बीते महीने तक 10-20 रुपये प्रतिकिलो तक बिका करती थी आज 30-40 रुपये प्रतिकिलो के दर से बिक रही है. वहीं, शिमला मिर्च 30 से 40 की जगह 50-60, भिंडी 40-50 से 80-100, करेला 30-40 से 60-70 और प्याज 30 रुपये किलो से महंगी हो कर 40-60 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदने को लोग मजबूर हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-illegal-liquor-served-in-dhaba-delhi-police-raid-and-arrested-owner-ann-2898990″>Delhi: ढाबे में परोसी जा रही थी अवैध शराब, छापा मारकर पुलिस ने किया मालिक को गिरफ्तार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Vegetable Price Hike:</strong> महाशिरात्री के बाद अब रमजान के पाक महीने में राजधानी दिल्ली के बाजारों में फल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रमजान के दौरान इफ्तार और सहरी में जरूरी खाद्य सामग्री अब महंगी हो गई है, जिससे आम लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. सेब, केले, अंगूर, तरबूज, मौसमी, चीकू, खरबूज, चुकु और खजूर जैसी चीजें अब लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, जिससे लोग खासे परेशान हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हर साल <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> पर्व के बाद आए रमजान के दौरान फलों और सब्जियों की मांग बढ़ती है, लेकिन इस बार महंगाई ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. राजधानी के प्रमुख बाजारों में फलों और सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे रोजेदारों की परेशानी बढ़ गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली की बड़ी मंडियों में कीमतें बेकाबू</strong><br />दिल्ली के करोलबाग, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, मोती नगर, तिलक नगर, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, शादीपुर, उत्तम नगर और उपनगरी द्वारका जैसी जगहों पर फलों के दाम तेजी से बढ़े हैं. सेब 200 रुपये प्रति किलो से ज्यादा कीमत पर, केले 80 से 100 रुपये प्रति दर्जन, अमरूद 150 रुपये प्रति किलो और अंगूर 120 से 160 रुपये प्रति किलो की ऊंची दर से बिक रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>रोजाना खरीदारी करने वाले ग्राहकों के साथ रोजा रखने के लिए जरूरी सामान खरीदना अब भारी पड़ रहा है. अब रोजा रखने वालों के साथ अन्य रोजाना खरीदारी करने वाले बढ़ी कीमतों के कारण मजबूरी में फलों की कम मात्रा में ख़रीदारीब कर रहे हैं, तो कुछ सस्ते विकल्पों की तलाश में हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जनता पर महंगाई की दोहरी मार</strong><br />दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों का कहना है कि पहले जो फल किलो में खरीदे जाते थे, अब वही आधे किलो या 250 ग्राम में खरीदने पड़ रहे हैं. रघुवीर नगर निवासी अभिषेक कपूर और आज़ाद कपूर ने कहा, रमजान के दौरान जरूरी फल समेत डॉयफ्रूट लेना भी मुश्किल हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पहले जितने पैसों में ठीक ठाक फलों की खरीदारी होती थी, अब उतने में आधे फल भी नहीं मिल रहे हैं. वहीं रही-सही कसर सब्जियों की बढ़ी कीमत ने पूरी कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तम नगर में फल-सब्जी बेचने वाले विजय ने बताया, “थोक में ही सब्जियों की कीमतें बहुत ज्यादा हैं. वे महंगे दामों में सब्जियां खरीदकर बेचने के लिए ला रहे हैं, लेकिन ग्राहक नहीं आ रहे. वहीं, फातिमा, जो बाजार में रोजा के लिए खरीदारी करने आई थीं, ने कहा, रमजान में इफ्तार के लिए फल बहुत जरूरी होते हैं, लेकिन इस बार महंगाई के कारण पहले जितनी खरीदारी कर पाना मुश्किल हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंडी में आवक घटी, कीमतों में उछाल</strong><br />जैसे जैसे राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ेगी आजादपुर, केशोपुर, नजफगढ़ और गाजीपुर मंडी में फलों और सब्जियों की आवक में कमी आने लगती है, जिससे दाम तेजी से बढ़ने लगते हैं. आजादपुर मंडी के एक थोक विक्रेता ने बताया कि हाल ही में आपूर्ति में भारी गिरावट आई है. रमजान के दौरान फलों की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इस बार सप्लाई सामान्य नहीं है, जिससे कीमतें आसमान छू रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बात करें फलों और सब्जियों के पहले और अब के कीमतों की तो उनकी कीमतों में काफी उछाल देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>फलों की कीमत</strong><br />जहां बीते महीने तक सेब 120 से 150 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था वह आज 200 रुपये प्रतिकिलो की दर से लोगों को खरीदना पड़ रहा है. ऐसे ही अनार 120 से 230, अमरूद 80 से 120, तरबूज 30 से 60, पपीता 40 से 70 और अंगूर 80-100 रुपये प्रतिकिलो से 120-160 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सब्ज़ियों की वर्तमान कीमत</strong><br />फूल गोभी जो बीते महीने तक 10-20 रुपये प्रतिकिलो तक बिका करती थी आज 30-40 रुपये प्रतिकिलो के दर से बिक रही है. वहीं, शिमला मिर्च 30 से 40 की जगह 50-60, भिंडी 40-50 से 80-100, करेला 30-40 से 60-70 और प्याज 30 रुपये किलो से महंगी हो कर 40-60 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदने को लोग मजबूर हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/delhi-ncr-illegal-liquor-served-in-dhaba-delhi-police-raid-and-arrested-owner-ann-2898990″>Delhi: ढाबे में परोसी जा रही थी अवैध शराब, छापा मारकर पुलिस ने किया मालिक को गिरफ्तार</a></strong></p> दिल्ली NCR Jammu-Kashmir Weather: बर्फ की कैद में कुपवाड़ा! चार दिन से कटा इलाका, जानें- मौसम विभाग की नई चेतावनी
दिल्ली में होली और रमजान के बीच फल-सब्जियों की कीमतों में उछाल, रोजेदार के साथ आम लोग भी परेशान
