आईआईटी बीएचयू के काशी यात्रा की शाम को जाने-माने संगीतकार जुबिन नॉटियाल ने अपनी गायिकी से यादगार बना दिया। 2 घंटे के लाइव कार्यक्रम में उन्होंने कुल 15 गानों पर आईआईटीयंस के साथ-साथ प्रोफेसर्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। एडीवी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी समेत विभिन्न जगहों से आए आईआईटीयंस भी जुबिन के गीतों पर खूब थिरके। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी ने कलाकारों का जोरदार स्वागत किया। जुबिन नॉटियाल अपनी पूरी टीम के साथ जैसे ही मंच पर चढ़े छात्रों ने खड़े होकर स्वागत किया। मैदान में जय श्री राम के नारे भी लगे। 2 घंटे में 15 गानें सुनकर झूमें आईआईटीयंस इसके बाद गाने की शुरूआत हुई। जुबिन ने गजब का है दिन सोचो जरा, ये दीवानापन देखो जरा के साथ ही दिल का दरिया बह ही गया-इश्क इबादत बन ही गया। दिल संभल जा रहा-फिर मोहब्बत करने चला है तू। जैसे एक से बढ़कर गीतों की झड़ी लगा दी। युवाओं ने जुबिन के हर गाने के बाद मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर सम्मान दिया। मंच की लेजर लाइट और साउंड मिक्सिंग मुंबई के किसी म्यूजिकल शो के जैसी दिखी। छात्रों की मांग पर मेरे रश्के कमर-तुने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मजा आ गया। हां सीखा मैने जीना-जीना की प्रस्तुति की। इसके बाद राता कटिया कटिया ,आज तेरे यादे रूक रूक चले सांसें,मैंने जब देखा था उसको,सारा मधुशाला पी आया गया। पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के साथ गाया…मेरे साथ राम आये है जुबिन ने अपने आखिरी गाने को गाने के बाद मंच पर पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह को बुलाया। वहीं मंच के नीचे से युवाओं ने चिल्लाकर मेरे राम आएंगे गाना गाने की फरमाइश की। जुबिन ने छात्रों के फरमाइश को स्वीकार किया और अपने कार्यक्रम में एक गीत और जोड़ते हुए जैसे ही मेरे घर राम आए हैं गया तो भीड़ मानो उत्साहित हो गई। सभी ने अपने फोन की लाइट जलाई और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। अंत में मंच से जुबिन ने कहा यह आपके लिए स्पेशल सरप्राइज था। आईआईटी बीएचयू के काशी यात्रा की शाम को जाने-माने संगीतकार जुबिन नॉटियाल ने अपनी गायिकी से यादगार बना दिया। 2 घंटे के लाइव कार्यक्रम में उन्होंने कुल 15 गानों पर आईआईटीयंस के साथ-साथ प्रोफेसर्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। एडीवी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी समेत विभिन्न जगहों से आए आईआईटीयंस भी जुबिन के गीतों पर खूब थिरके। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सभी ने कलाकारों का जोरदार स्वागत किया। जुबिन नॉटियाल अपनी पूरी टीम के साथ जैसे ही मंच पर चढ़े छात्रों ने खड़े होकर स्वागत किया। मैदान में जय श्री राम के नारे भी लगे। 2 घंटे में 15 गानें सुनकर झूमें आईआईटीयंस इसके बाद गाने की शुरूआत हुई। जुबिन ने गजब का है दिन सोचो जरा, ये दीवानापन देखो जरा के साथ ही दिल का दरिया बह ही गया-इश्क इबादत बन ही गया। दिल संभल जा रहा-फिर मोहब्बत करने चला है तू। जैसे एक से बढ़कर गीतों की झड़ी लगा दी। युवाओं ने जुबिन के हर गाने के बाद मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर सम्मान दिया। मंच की लेजर लाइट और साउंड मिक्सिंग मुंबई के किसी म्यूजिकल शो के जैसी दिखी। छात्रों की मांग पर मेरे रश्के कमर-तुने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मजा आ गया। हां सीखा मैने जीना-जीना की प्रस्तुति की। इसके बाद राता कटिया कटिया ,आज तेरे यादे रूक रूक चले सांसें,मैंने जब देखा था उसको,सारा मधुशाला पी आया गया। पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह के साथ गाया…मेरे साथ राम आये है जुबिन ने अपने आखिरी गाने को गाने के बाद मंच पर पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह को बुलाया। वहीं मंच के नीचे से युवाओं ने चिल्लाकर मेरे राम आएंगे गाना गाने की फरमाइश की। जुबिन ने छात्रों के फरमाइश को स्वीकार किया और अपने कार्यक्रम में एक गीत और जोड़ते हुए जैसे ही मेरे घर राम आए हैं गया तो भीड़ मानो उत्साहित हो गई। सभी ने अपने फोन की लाइट जलाई और जय श्रीराम के जयकारे लगाए। अंत में मंच से जुबिन ने कहा यह आपके लिए स्पेशल सरप्राइज था। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
काशीयात्रा प्रोनाइट में सिंगर जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति:रूहानी आवाज में 15 गानों पर आईआईटीयंस को झूमाया, मेरे घर राम आये है गीत पर लगे जय श्रीराम के नारे
