फाजिल्का के 3 विधायकों के घरों का घेराव कल:किसानों द्वारा दिया जाएगा धरना, बोले- मांग पूरी ना होने तक जारी रहेगा आंदोलन

फाजिल्का के 3 विधायकों के घरों का घेराव कल:किसानों द्वारा दिया जाएगा धरना, बोले- मांग पूरी ना होने तक जारी रहेगा आंदोलन

फाजिल्का के किसानों द्वारा अब फाजिल्का जिले के तीन विधायकों का घर घेरने की चेतावनी दे दी है l कल यानि सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के करीब हजारों किसान फाजिल्का, अबोहर और बल्लूआना के विधायकों के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती l किसान नेता कामरेड सुरिंदर ढांडिया और भाकियू कादियां के जिलाध्यक्ष बूटा सिंह बराड़ ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज उनके द्वारा फाजिल्का के मार्केट कमेटी दफ्तर में करीब आठ जत्थेबंदियों की बैठक की गई है l जिसमें जिले के तीन विधायकों के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर विचार विमर्श किया गया। जिसके लिए किसान नेताओं की ड्यूटी लगाई जा रही है l चंडीगढ़ में प्रदर्शन के लिए किसानों को रोका था उन्होंने बताया कि करीब 700 किसान जलालाबाद के विधायक गोल्डी कंबोज के घर के बाहर और करीब 1500 किसने बल्लूआना और फाजिल्का विधायक के घर के बाद धरना देकर रोष प्रदर्शन करेंगे l उनका आरोप है कि बीते दिन चंडीगढ़ प्रदर्शन के लिए जाने वाले किसानों को रोका गया l कई किसान नेताओं के घर पर पुलिस को भेजकर उन्हें हिरासत में लिया गया और कईयों को नजरबंद किया गया l अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे रोष प्रदर्शन को रोक कर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह किसान हितैषी नहीं नहीं बल्कि कॉर्पोरेट हितैषी सरकार है l उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मीटिंग दौरान अपने वायदों से भाग गई l उसका चैलेंज उन्होंने कबूल किया है l फाजिल्का के किसानों द्वारा अब फाजिल्का जिले के तीन विधायकों का घर घेरने की चेतावनी दे दी है l कल यानि सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के करीब हजारों किसान फाजिल्का, अबोहर और बल्लूआना के विधायकों के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती l किसान नेता कामरेड सुरिंदर ढांडिया और भाकियू कादियां के जिलाध्यक्ष बूटा सिंह बराड़ ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर आज उनके द्वारा फाजिल्का के मार्केट कमेटी दफ्तर में करीब आठ जत्थेबंदियों की बैठक की गई है l जिसमें जिले के तीन विधायकों के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करने पर विचार विमर्श किया गया। जिसके लिए किसान नेताओं की ड्यूटी लगाई जा रही है l चंडीगढ़ में प्रदर्शन के लिए किसानों को रोका था उन्होंने बताया कि करीब 700 किसान जलालाबाद के विधायक गोल्डी कंबोज के घर के बाहर और करीब 1500 किसने बल्लूआना और फाजिल्का विधायक के घर के बाद धरना देकर रोष प्रदर्शन करेंगे l उनका आरोप है कि बीते दिन चंडीगढ़ प्रदर्शन के लिए जाने वाले किसानों को रोका गया l कई किसान नेताओं के घर पर पुलिस को भेजकर उन्हें हिरासत में लिया गया और कईयों को नजरबंद किया गया l अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा किए जा रहे रोष प्रदर्शन को रोक कर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह किसान हितैषी नहीं नहीं बल्कि कॉर्पोरेट हितैषी सरकार है l उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मीटिंग दौरान अपने वायदों से भाग गई l उसका चैलेंज उन्होंने कबूल किया है l   पंजाब | दैनिक भास्कर