<p style=”text-align: justify;”><strong>Guinness World Record For Hairiest Male Face:</strong> किसी इंसान के सिर के अलावा चेहरे पर दाढ़ी के बाल होना नॉर्मल बात है. लेकिन पूरे फेस पर किसी के घने बाल उग जाए तो इंसान थोड़ा अलग दिखता है. मध्य प्रदेश के 18 साल के एक लड़के के चेहरे पर बेहद ही असामान्य रूप से बाल उगे हैं. इस लड़के का नाम ललित पाटीदार है. इसने हाल ही में एक पुरुष के चेहरे पर सबसे अधिक बालों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर 201.72 बाल हैं. लोग अचंभित हैं कि उसके चेहरे पर इतने बाल आखिर कैसे उग गए? दरअसल ललित पाटीदार नाम का युवक हाइपरट्रिकोसिस नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी को ‘वेयरवोल्फ सिंड्रोम’ (Werewolf Syndrome) के रूप में जाना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वेयरवोल्फ सिंड्रोम’ को लेकर डॉक्टर का क्या कहना है?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू के एस्टर व्हाइटफील्ड अस्पताल में त्वचा विज्ञान की सलाहकार डॉ. प्रियंका कुरी ने बताया, ”हाइपरट्रिकोसिस कई कारकों के कारण बालों के विकास में असामान्य वृद्धि को संदर्भित करता है. यह टर्मिनल या वेल्लस बालों को प्रभावित कर सकता है, और यह स्थिति जेनेटिक या जन्मजात प्रकृति की हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसा दिखता है ललित का चेहरा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ललित का बॉडी स्ट्रक्चर ठीक वैसे ही है जैसे एक आम युवक की होता है, लेकिन उनका फेस दूसरे लोगों से बिल्कुल अलग दिखता है, जिसका मुख्य वजह उनके चेहरे पर असामान्य रूप से अधिक बालों का उगना है. ललित के पूरे फेस पर बाल है और ये इतने अधिक घने हैं कि गाल, नाक, माथे और ठुड्डी हर जगह सिर्फ बाल ही बाल नजर आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ललित पाटीदार ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बात करते हुए पाटीदार ने कहा, “ऐसा बहुत कम होता है कि लोग मेरे साथ अच्छा व्यवहार न करें. ज्यादातर लोग मेरे साथ ठीक तरीके से पेश आते हैं. यह व्यक्ति पर निर्भर करता है. स्कूल का पहला दिन इतना अच्छा नहीं था क्योंकि दूसरे बच्चे मुझसे डरते थे, लेकिन जब उन्होंने मुझे जाना, तो उन्हें एहसास हुआ कि मैं उनसे इतना अलग नहीं हूं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनका कहना है कि उन्हें एक सपोर्टिव फैमिली और दोस्तों का साथ मिला है, लेकिन हर कोई दयालु नहीं है. पाटीदार एक YouTube चैनल चलाते हैं, जहां वे अपनी दिनचर्या की दैनिक झलकियां शेयर करते हैं, जिससे दर्शकों को हाइपरट्रिकोसिस होने के बावजूद एक संतुष्ट जीवन जीने की झलक मिलती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”MP News: राहुल गांधी के B टीम वाले बयान दिग्विजय सिंह बोले- ‘जब मैं गुजरात में प्रचार करने गया था, तब…'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-ex-cm-digvijaya-singh-reaction-on-rahul-gandhi-gujarat-congress-b-team-statement-2900276″ target=”_self”>MP News: राहुल गांधी के B टीम वाले बयान दिग्विजय सिंह बोले- ‘जब मैं गुजरात में प्रचार करने गया था, तब…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Guinness World Record For Hairiest Male Face:</strong> किसी इंसान के सिर के अलावा चेहरे पर दाढ़ी के बाल होना नॉर्मल बात है. लेकिन पूरे फेस पर किसी के घने बाल उग जाए तो इंसान थोड़ा अलग दिखता है. मध्य प्रदेश के 18 साल के एक लड़के के चेहरे पर बेहद ही असामान्य रूप से बाल उगे हैं. इस लड़के का नाम ललित पाटीदार है. इसने हाल ही में एक पुरुष के चेहरे पर सबसे अधिक बालों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके चेहरे पर प्रति वर्ग सेंटीमीटर 201.72 बाल हैं. लोग अचंभित हैं कि उसके चेहरे पर इतने बाल आखिर कैसे उग गए? दरअसल ललित पाटीदार नाम का युवक हाइपरट्रिकोसिस नामक एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी को ‘वेयरवोल्फ सिंड्रोम’ (Werewolf Syndrome) के रूप में जाना जाता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’वेयरवोल्फ सिंड्रोम’ को लेकर डॉक्टर का क्या कहना है?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू के एस्टर व्हाइटफील्ड अस्पताल में त्वचा विज्ञान की सलाहकार डॉ. प्रियंका कुरी ने बताया, ”हाइपरट्रिकोसिस कई कारकों के कारण बालों के विकास में असामान्य वृद्धि को संदर्भित करता है. यह टर्मिनल या वेल्लस बालों को प्रभावित कर सकता है, और यह स्थिति जेनेटिक या जन्मजात प्रकृति की हो सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसा दिखता है ललित का चेहरा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ललित का बॉडी स्ट्रक्चर ठीक वैसे ही है जैसे एक आम युवक की होता है, लेकिन उनका फेस दूसरे लोगों से बिल्कुल अलग दिखता है, जिसका मुख्य वजह उनके चेहरे पर असामान्य रूप से अधिक बालों का उगना है. ललित के पूरे फेस पर बाल है और ये इतने अधिक घने हैं कि गाल, नाक, माथे और ठुड्डी हर जगह सिर्फ बाल ही बाल नजर आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ललित पाटीदार ने क्या कहा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बात करते हुए पाटीदार ने कहा, “ऐसा बहुत कम होता है कि लोग मेरे साथ अच्छा व्यवहार न करें. ज्यादातर लोग मेरे साथ ठीक तरीके से पेश आते हैं. यह व्यक्ति पर निर्भर करता है. स्कूल का पहला दिन इतना अच्छा नहीं था क्योंकि दूसरे बच्चे मुझसे डरते थे, लेकिन जब उन्होंने मुझे जाना, तो उन्हें एहसास हुआ कि मैं उनसे इतना अलग नहीं हूं.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनका कहना है कि उन्हें एक सपोर्टिव फैमिली और दोस्तों का साथ मिला है, लेकिन हर कोई दयालु नहीं है. पाटीदार एक YouTube चैनल चलाते हैं, जहां वे अपनी दिनचर्या की दैनिक झलकियां शेयर करते हैं, जिससे दर्शकों को हाइपरट्रिकोसिस होने के बावजूद एक संतुष्ट जीवन जीने की झलक मिलती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”MP News: राहुल गांधी के B टीम वाले बयान दिग्विजय सिंह बोले- ‘जब मैं गुजरात में प्रचार करने गया था, तब…'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-ex-cm-digvijaya-singh-reaction-on-rahul-gandhi-gujarat-congress-b-team-statement-2900276″ target=”_self”>MP News: राहुल गांधी के B टीम वाले बयान दिग्विजय सिंह बोले- ‘जब मैं गुजरात में प्रचार करने गया था, तब…'</a></strong></p> मध्य प्रदेश दिल्ली: DU छात्र को टक्कर मारकर हुए थे फरार, सबूत मिटाने का लगाया जुगाड़, गिरफ्त में चाचा-भतीजा
चेहरे पर सबसे ज्यादा बाल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, MP के 18 साल के युवक के फेस पर कैसे आए इतने हेयर?
