रोजा रखवाए, नमाज पढ़ाई…किशोरी का धर्म बदलने की कोशिश:कहा- इससे बरकत आएगी, अमीर हो जाओगे, दो महिलाओं पर मुकदमा

रोजा रखवाए, नमाज पढ़ाई…किशोरी का धर्म बदलने की कोशिश:कहा- इससे बरकत आएगी, अमीर हो जाओगे, दो महिलाओं पर मुकदमा

झांसी में 16 साल की लड़की का धर्मांतरण करने की कोशिश की गई। पड़ोस की 2 मुस्लिम महिलाओं ने उसे रोजा रखवाया और नमाज भी पढ़ाई। कहा-इससे बरकत आएगी और तुम लोग अमीर हो जाओगे। बहकावे में आकर किशोर उनकी हर बात मानने लगी। जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस पर पड़ोसन उनके घर में घुस गई और कमरा अंदर से बंद करके सुसाइड करने की धमकी देने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया है। पिता की तहरीर पर दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भांडेरी गेट बाहर मोहल्ले का है। पड़ोसन के घर जाती थी किशोरी
किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया-उसकी 16 साल की बेटी पड़ोस में शहनाज उर्फ शना और खुशनमा के घर जाती थी। दोनों ने बेटी को बहला-फुसलाकर समझाया कि रोजा रखो। इससे घर में बरकत आएगी और अमीर हो जाओगे। रोजा रखने पर उसकी उचित मदद की जाएगी। महिला की बातों में आकर बेटी ने तीन-चार रोजे रखे और नमाज भी पढ़ी। पिता ने बताया कि इस बात की जानकारी होने पर उसने विरोध किया और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। घर आकर किया हाइवोल्टेज ड्रामा
पिता ने बताया- गुरुवार को वह काम पर गया था। इसी बीच शहनाज उसके घर पहुंच गई और उसके भाई के कमरे की अंदर से कुंडी लगाकर फंदे पर लटकने की धमकी देने लगी। इस पर भाई ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला दी। पुलिस के आने पर शहनाज झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए मौके से भाग गई। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली थाने ले गई। सूचना पर राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना सीओ सिटी और डीआईजी को दी। उन्होंने आरोपी महिलाओं को जेल भेजकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। CO बोले-जांच हो रही
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का मुकदमा कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। ………………. ये खबर भी पढ़िए… मथुरा में 30 फीट ऊंची धधकती होलिका पर दौड़ा पंडा:उफ तक नहीं, शरीर झुलसा तक नहीं; बोला-मुझे बिल्कुल डर नहीं लगा…VIDEO मथुरा में होलिका की धधकती आग। लाठी लेकर चिल्लाते लोग। 30 फीट ऊंची लपटें। तभी सिर पर गमछा और गले में रुद्राक्ष की माला पहने संजू पंडा नाम का शख्स वहां पहुंचता है। संजू की बहन जलती अग्नि के चारों तरफ कलश से अर्घ्य देती है। पढ़िए पूरी खबर झांसी में 16 साल की लड़की का धर्मांतरण करने की कोशिश की गई। पड़ोस की 2 मुस्लिम महिलाओं ने उसे रोजा रखवाया और नमाज भी पढ़ाई। कहा-इससे बरकत आएगी और तुम लोग अमीर हो जाओगे। बहकावे में आकर किशोर उनकी हर बात मानने लगी। जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस पर पड़ोसन उनके घर में घुस गई और कमरा अंदर से बंद करके सुसाइड करने की धमकी देने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया है। पिता की तहरीर पर दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के भांडेरी गेट बाहर मोहल्ले का है। पड़ोसन के घर जाती थी किशोरी
किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया-उसकी 16 साल की बेटी पड़ोस में शहनाज उर्फ शना और खुशनमा के घर जाती थी। दोनों ने बेटी को बहला-फुसलाकर समझाया कि रोजा रखो। इससे घर में बरकत आएगी और अमीर हो जाओगे। रोजा रखने पर उसकी उचित मदद की जाएगी। महिला की बातों में आकर बेटी ने तीन-चार रोजे रखे और नमाज भी पढ़ी। पिता ने बताया कि इस बात की जानकारी होने पर उसने विरोध किया और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। घर आकर किया हाइवोल्टेज ड्रामा
पिता ने बताया- गुरुवार को वह काम पर गया था। इसी बीच शहनाज उसके घर पहुंच गई और उसके भाई के कमरे की अंदर से कुंडी लगाकर फंदे पर लटकने की धमकी देने लगी। इस पर भाई ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला दी। पुलिस के आने पर शहनाज झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए मौके से भाग गई। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली थाने ले गई। सूचना पर राष्ट्रभक्त संगठन के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना सीओ सिटी और डीआईजी को दी। उन्होंने आरोपी महिलाओं को जेल भेजकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। CO बोले-जांच हो रही
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का मुकदमा कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। ………………. ये खबर भी पढ़िए… मथुरा में 30 फीट ऊंची धधकती होलिका पर दौड़ा पंडा:उफ तक नहीं, शरीर झुलसा तक नहीं; बोला-मुझे बिल्कुल डर नहीं लगा…VIDEO मथुरा में होलिका की धधकती आग। लाठी लेकर चिल्लाते लोग। 30 फीट ऊंची लपटें। तभी सिर पर गमछा और गले में रुद्राक्ष की माला पहने संजू पंडा नाम का शख्स वहां पहुंचता है। संजू की बहन जलती अग्नि के चारों तरफ कलश से अर्घ्य देती है। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर